Kundali Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन पृथ्वी से लड़ाई करती है लेकिन जब वो घर में देखती है कि किसी ने ताला तोड़ने की कोशीश की है वो घबरा जाती है. वहीं करण प्रीता को कहता है कि वो शर्लिन की स्लैम बुक से पता लगा लेगा की उन दोनो के बीच कुछ है.
नई दिल्ली :Kundali Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Update, 9.30 करण प्रीता को छोड़ने उसके घर जाता है जहां प्रीता करण से कहती है कि पृथ्वी बेकसूर निकला ना तो शर्लिन के पेट में पृथ्वी का बच्चा है और ना ही उन दोनो के बीच कुछ चल रहा है. जिसके बाद करण प्रीता से गुस्सा हो जाता है.
9.35 प्रीता करण को कहती है कि अगर शर्लिन के स्लैम बुक से कुछ निकल जाए तो ही वो मानेगी. पृथ्वी शर्लिन को कहता है कि उसके कारण वो परेशानी में पड़ सकता था, शर्लिन उसे कहती है कि एक तो वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है वहीं वो उसपर गुस्सा कर रहा है.
9.40 सृष्टी जानकी के कमरे में जाकर उसे पृथ्वी और शर्लिन के संबधों के बारे में बताती है जानकी सोचती है कि सृष्टी को कैसे पता लेकिन बेचारी कुछ बोल नही पाती है, सृष्टी बताती है कि प्रीता ये मानने के लिये तैयार ही नही हो रही है कि पृथ्वी बुरा है.जानकी प्रीता को सबकुछ बताना चाहती है लेकिन
9.45 पृथ्वी और शर्लिन में लड़ाई होती है शर्लिन पृथ्वी को उसके जिंदगी से जाने के लिये कहती है शर्लिन घर आती है जहां उसे एहसास हो जाता है कि उसके घर में किसी ने घूसने की कोशीश की थी. डर के मारी शर्लिन पृथ्वी को फोन करती है.
9.50 पृथ्वी वापस आता है तो वो भी समझ नही पाता है कि आखिर घर में किसने घूसने की कोशीश की होगी. वहीं पृथ्वी शर्लिन से कहता है कि वो पुलिस को कॉल करेगा जिससे पता चल जाएगा की घर में कौन घूसने की कोशीश कर रहा होगा. लेकिन शर्लिन उसे समझाती है कि पहले घर में देख लेने दे कि चोरी हुई है भी की नही.
9.55 ऋषभ को अपनी अलमारी से प्रीता की फोटो मिलती है जिसे वो चुरा कर रखता है. प्रीता की फोटो देखकर ऋषभ प्रीता की फोटो से बात करता है जिसे वहां से गुजर रहा करण देख लेता है. करण हैरान हो जाता है कि ऋषभ किसकी फोटो से बात कर रहा है.
10. करण ऋषभ से जिद करता है कि उसे वो फोटो देखाए. लेकिन ऋषभ सकपका जाता है. ऋषभ करण को झूठ बोलता है कि वो शर्लिन की फोटो है और शर्लिन ने अच्छे कपड़े नही पहने है इसलिये वो फोटो उसे नही दिखा सकता. करण ऋषभ को सलाह देता है कि रिश्ता तोड़ दे लेकिन ऋषभ उसे कहता है कि ये इतवा असान नही है.
Kumkum Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने बचाई प्रज्ञा की जान2018/