Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates: सृष्टी की तारीफ और करीना की बेइज्जती

Kundali Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates: सृष्टी की तारीफ और करीना की बेइज्जती

Kundali Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates: करीना बुआ समीर और सृष्टी को छत पर साथ देख लेती है वो दोनो को अलग अलग कर डांटती है. लेकिन करण घर आकर बताता है कि उन लोगो को बिल्ला का फोन मिला है वो सिर्फ सृष्टी के कारण और वो ही ऋषभ को जेल से बाहर निकलने का कारण होगी जिससे करीना को उसकी बेज्जती महसूस होती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates:  sristy become hero and kareena feel shame  
  • January 25, 2019 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates :

 

9.30 शो की शुरूआत होती है सृष्टी और समीर के प्यार से दोनो एक दूसरे के ख्यालों में होते हैं अपने अपने कमरे में दोनो एक दूसरे के बारे में सोचते हैं और ख्यालों में खो जाते हैं. वही प्रीता से करण कहता है कि वो अंदर जा रहा है लेकिन प्रीता का दुपट्टा फाड़ने के कारण प्रीता उससे गुस्सा हो जाती है वो उसे कहती है कि घर के अंदर पहले वो जाएगी लेकिन करण भागने की कोशीश करता है जिससे वो उसका फटा दुपट्टा पकड़ कर प्रीता को पहले अंदर जाने से रोकता है लेकिन पूरा का पूरा दुपट्टा उसके हाथ में आ जाता है. प्रीता शर्मा जाती है लेकिन करण उसे प्यार से दुपट्टा पहना देता है. 

9.35 सृष्टी को नींद नही आती है वो बॉलकनी में जाती है जहां पीछे से समीर भी आ जाता है. समीर उसे देखकर खुश हो जाता है वो कहता है कि सृष्टी  को क्या नींद नही आ रही है जो वो वहां आ गई. सृष्टी कहती है कि वो हवा खाने आई है. दोनो एक शॉल ओढ़ कर बैठ जाते हैं  और एक दूसरे में खो जाते हैं लेकिन तभी वहां करीना आ जाती है और समीर को डांट कर वहां से कमरे में भेज देती है. 

9.40 करीना सृष्टी को रोकती है और कहती है कि  वो यहां जो करने आई है वो करे. वो कहती है कि वो उसे देख रही है कि उसका फोकस कहीं और है लेकिन सृष्टी उसे कहती है कि वो जैसा सोच रही है वैसा कुछ नही लेकिन करीना उसकी बात ही मानती है वो नीचे आती है और समीर को भी डांटती है वो उसे कहती है कि इस घर में सिर्फ उसी की वजह से हैं वो उसे वापस उसके घर भेज देगी. तभी डोर बेल बजती है. बहुत देर तक कोई दरवाजा नही खोलता है क्योंकि करीना समीर को डांट रही होती है कि तभी सृष्टी भी वहां आ जाती है. 

Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता को मिला बिल्ला का खोया फोन

9.45 सारे घरवाले भी घंटी की अवाज सुनकर वहां इकट्ठा हो जाते हैं. दूसरी तरफ करीना सृष्टी को कहती है कि वो दरवाजा खोले. वो समीर को कहती है कि वो नौकरों से नौकरों वाला काम करवाती है. जिसके बाद समीर को गुस्सा आ जाता है. लेकिन जैसे ही दरवाजा खुलता है करण खुशी से घर के अंदर आता है वो सबको गले लगा लेता है कोई समझ नही पाता है कि आखिर क्या बात है. पृथ्वी प्लान बनाता है कि वो किसी भी तरह वो फोन चुरा लेगा जिसके बाद वो फोन खुलने ले पहले ही फोन चुरा लेगा. 

9.50 प्रीता घरवालों को बताती है कि कैसे उस फोन से वो लोग ऋषभ को जेल से बाहर निकाल लेगें. वो कहती है कि बिल्ला के फोन से ये पता चल जाएगा कि बिल्ला किसके संपर्क में था क्योंकि उसने ऋतविक के एक्सिडेंट के वक्त तक किससे बात कर रहा था. दूसरी तरफ पृथ्वी शर्लिन को फोन कर पूछना चाहता है कि मोनिशा नही मानी ना शर्लिन उससे कहती है कि उसे कैसे पता चला की मोनिशा नही मानी तो पृथ्वी कहता है कि वो जानता है कि मोनिशा किस तरह की लड़की है. पृथ्वी उसे कहता है कि वो फोन चुराने के लिये लूथरा हाउस जा रहा है. 

Kundali Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Updates : पृथ्वी और शर्लिन बदलेंगे प्लान ऋषभ को लाएंगे जेल से बाहर 

9.55 करण घरवालों को बताता है कि फोन का रहस्य और जो कुछ भी आद उन्हे खुशी मिली है वो सिर्फ सृष्टी के कारण है क्योंकि वो ही बिल्ला के पास गई थी और बिल्ला ने उसे परेशान करने के लिये ये कह दिया था और सृष्टी ने उसकी बात पकड़ ली थी. राखी सृष्टी की तारिफ करती है जिसे सुनकर करीना को गुस्सा आ जाता है लेकिन वो कुछ नही बोल पाती है. 

10 प्रीता को अचानक रोने लगती है लेकिन सब उसे समझाते हैं कि अब सब ठीक हो जाएगा. पृथ्वी को डर भी लगता है कि कहीं प्रीता को उसके बारे में कुछ गलत ना पता चले. वो सोचता है कि लूथरा सो चुके होगें. और वो लोग उसे पकड़ नही पाएंगे. प्रीता कहती है कि वो खुशी के आंसू है. जिसे सुन कर करण उसका हाथ करीना के सामने थाम लेता है. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=qGYbHgKRQDI

Tags

Advertisement