Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता बनी करण की दुल्हन

Kundali Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता बनी करण की दुल्हन

Kundali Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Updates मोनिशा को सृष्टी सच बोलने का इंजेक्शन लगा देती है जिसके बाद वो लोग उससे सच जानने की कोशीश करते हैं लेकिन मोनिशा के माता पिता उन लोगो को दरवाजा खोलने के लिये कहते हैं मजबूरी में प्रीता को करण की दुल्हन बनना पड़ता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Updates : monisha trap on luthra's plans
  • February 25, 2019 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Updates : कुंडली भाग्य में सृष्टी को मोनिशा पर इतना गुस्सा आ जाता है कि वो उसे किसी इंजेक्शन से बेहोश कर देती है. करण मोनिशा से शादी करने से इंकार कर देता है जिसके बाद वो करण को ब्लैक्मेल करती है कि अगर वो उससे शादी नही करेगा तो वो उसके इज्जत की धज्जियां उड़ा देगी. सृष्टी मोनिशा को सच बोलने वाला इंजेक्शन लगा देती है. मोनिशा को होश आने लगता है तो पूरा लूथरा परिवार उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है वो उससे सवाल करते हैं और उसकी बातों को रिकोर्ड करते हैं. प्रीता मोनिशा से पूछती है कि क्या वो करण से प्यार करती है जिसके जवाब में वो ना कर देती है. वो लोग उससे पूछती है कि वो क्या करण ने उसे मोलेस्ट किया है इससे पहले की मोनिशा कुछ बताती उसके मां बाप वहां आ जाते हैं और दरवाजा खोलने के लिये कहते हैं जिससे घऱवाले डर जाते हैं. समीर मोनिशा की अवाज में थोड़ी देर के लिये रोक लेता है लेकिन वो लोग नही मानते हैं और दरवाजा खोलने के लिये कहती है.

9.35 सृष्टी को आईडिया आता है कि वो लोग प्रीता को करण की दुल्हन बनकर मंडप पर बैठ जाए जिससे उन लोगो को थोड़ा समय मिल जाएगा और तब तक वो लोग मोनिशा से सच उगलवा लेगें. लेकिन प्रीता नही मानती है सृष्टी उसे विश्वास दिलाती है कि वो शादी नही होने देगी उससे पहले ही मोनिशा से सारा सच निकलवा लेंगे. प्रीता के लिये सृष्टी कृतिका को मोनिशा जैसा लहंगा लाने के लिये कहती है लेकिन कृतिका देखती है कि उसके पास वैसा लंहगा नही है जिसके बाद वो लोग मोनिशा को ले जाते हैं और उसका लंहगा निकाल कर प्रीता को दे देते हैं.

9.40 प्रीता के साथ शादी करने को लेकर करण काफी खुश होता है लेकिन ऋषभ का हाल बेहाल हो जाता है वो करण को बार बार कहता है कि अगर वो दस मीनिट में सच पता नही कर पाया तो उसकी शादी हो जाएगी जिसके बाद करण कहता है कि मोनिशा से तो प्रीता अच्छी ही है. लेकिन ऋषब नही मानता है वो कहता है कि उसने कसम खाई है कि वो करण की शादी नही होने देगा. करण उसकी हरकत पर हैरान रह जाता है उसे समझ नही आता है कि आखिर ऋषभ ऐसा क्यों कर रहा है.

9.45 सृष्टी मोनिशा के कपड़े बदल कर उसे वापस वहीं लेटा देती है दूसरी तरफ कमरे के बाहर खड़े मोनिशा के मां पापा उसका इंतजार करते हैं. प्रेशर में प्रीता को सृष्टी लोगो की बात माननी पड़ती है वो शादी के जोड़े में बाहर आ जाती है जिसके बाद करण उसे दुल्हन बनी देख कर देखता रह जाता है वो उसे कहता है कि वो बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

9.50 प्रीता सृष्टी को कहती है कि अगर थोड़े समय में वो नीचे नही आई तो वो मंडप पर खड़ी हो जाएगी. प्रीता सृष्टी को कहती है कि वो ये सब बस करण को बचाने के लिये कर रही है लेकिन वो शादी की गंभीरता को भी जानती है और किसी भी हालत में वो कुछ गलत नही होने देगी. ऋषभ करण को कहता है कि मंडप पर जा रहा है लेकिन करण कहता है कि प्रीता तो मंडप में घूंघट से अपना चेहरा छुपा लेगी लेकिन वो कैसे छुपाएगा क्योंकि नीचे तो उसकी शादी का इंतजार हो रहा है.

9.55 मंडप में करण और प्रीता बैठ जाते हैं और एक एक सारी रस्में होनी शुरू हो जाती है. पंडित एक एक रस्में बताते हैं प्रीता की घूंघट के अंदर हालत खराब हो जाती है वो करण को कहती है कि वो कुछ करे लेकिन करण मुस्कुराने लगता है. करण को खुश देख घर वाले सोचते है कि अचानक करण मोनिशा से शादी कर इतना खुश क्यों है वो लोग नही जानते हैं कि घूंघट में प्रीता है ना कि मोनिशा. पृथ्वी भी भगवान से प्रार्थना करता है कि उन दोनो की शादी हो जाए.

10 पंडित उन लोगो को फेरों के लिये खड़ा होने के लिये कहता है जिसके बाद प्रीता के होश ही खो जाते हैं वो करण को कहती है कि वो खड़ी नही होगी लेकिन करण कहता है कि लोगो को शक हो जाएगा प्रीता खडी हो जाती है और करण को वरमाला पहना देती है करण भी प्रीता को माला ुहना देता है. दोनो के मन में कोई ख्याल नही आता है कि वो लोग क्या करे क्या होगा आगे.

https://www.youtube.com/watch?v=vusr1YRxuZw

Tags

Advertisement