मनोरंजन

Kundali Bhagya 24 September 2018 Full Episode Written Update: क्या करण जगा पाएगा प्रीता के मन में अपने लिये प्यार

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 24 September 2018 Full Episode Written Update:

9.30 राखी करण के कमरे में उसकी चोट में दवाई लगाती है. राखी को डर लगता है वो प्रीता को कहती है कि वो करण को मलहम नही लगा पाएगी क्योंकि उसे करण का दर्द नही देखा जाता. वो प्रीता को कहती है कि वो उसे दवाई लगा कर नीचे रोके की रस्म में आ जाए. राखी उन दोनो को ये भी कहती है कि उसने मोनिशा को काफी डराया है. हो सकता है वो शादी करने से ही मना कर दे. 

9.35 राखी वहां से चली जाती है. करण को दवाई लगा कर प्रीता जैसे ही वहां से जाने लगती है करण उसे रोकता है और कहता है कि वो एक बात पूछना चाहता है वो उससे कहता है कि नीचे जब रोके की रस्म शुरू हो रही थी तो वो परेशान क्यों हो गई थी. लेकिन प्रीता उसे बताती है कि उसके कहने पर ये सारा ड्रामा हो रहा है ऐसे में अगर सच में मोनिशा से उसकी शादी हो गई तो वो अपने को कभी माफ नही कर पाएगी. 

9.40 करण इस बात से परेशान होकर प्रीता को अपने काफी करीब खिंच लेता है वो उसे कहता है कि जब भी वो उसके करीब आता है उसके दिल की धड़कन बढ़ जाती है. वो प्रीता से कहता है कि वो उसे जो भी कह रहा है वो सच है वो सच में उसके लिये फिंलिंग रखता है. वो कहता है कि अब वो प्रीता के बिना नही रह सकता है लेकिन प्रीता उसकी बात को समझ नही पाती है और कहती है कि वो उससे फ्लर्ट करने की कोशीश ना करे. 

9.45 मोनिशा काफी परेशान होती है वो सोचती है कि वो क्या करे क्योंकि एक तरफ करण ने उससे कहा है कि उसकी होने वाली बीवी को घर के सारे काम करने होंगे और बड़ो का पैर दबाना होगा. तो वही राखी ने मोनिशा से करण की कुंडली में दोष वाली बात कही थी जिसके बाद मोनिशा काफी परेशान हो जाती है वो पृथ्वी को कमरे में बुलाती है और उसे कहती है कि वो अब ये रोका नही करेगी. वो रोने लगती है लेकिन पृथ्वी उसे गले लगा कर समझाने की कोशीश करता है. 

9.50 कमरे के बाहर से शर्लिन गुजरती है जो उन दोनो को इस हालत में देखकर गुस्सा हो जाती है वो उससे कहती है कि पृथ्वी सिर्फ उसका है जो सुन कर मोनिशा हंसने लगती है वो शर्लिन को कहती है कि पृथ्वी उसके क्लास का नही है ना तो वो दिखने में अच्छा और ना ही वो फेमस है. वो कहती है कि वो उसकी तरह पागल नही है जो पृथ्वी जैसे लड़के से कभी प्यार कर ही नही सकती है ये सुन कर शर्लिन भी पृथ्वी पर भड़क जाती है वो कहती है कि उससे अच्छा तो ऋषभ है जो उसपर आंख बंद कर विश्वास करता है. वो पृथ्वी से रिश्ता तोड़ कर वहां से चली जाती है. 

9.55 पृथ्वी उसे मनाता हुआ शर्लिन के पीछे जाता है वो उसे गले लगा लेता है और उसे वादा करता है कि वो कोई गलत काम किसी के साथ नही करेगा. क्योंकि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है. दोनो आपस में गले लगे होते हैं कि वहां अचानक से ऋषभ आ जाता है. लेकिन इससे पहले की वो उन दोनो को देखता वे दोनो एक बोर्ड के पीछे छुप जाते हैं लेकिन जैसे ही ऋषभ मुड़ता है वो पृथ्वी को देख लेता है. वो पृथ्वी से पूछता है कि वो वहां कैसे खड़ा है इतने में शर्लिन बोर्ड के दूसरे साइड से निकल कर ऋषभ के पीछे आकर खड़ी हो जाती है और कहती है कि उसे सब नीचे ढ़ूंढ़ रहे हैं वो ऋषभ को लेकर नीचे चली जाती है. 

10 पृथ्वी मोनिशा को फंसाने की चाल सोचता है जिससे वो रोके के लिये हां बोल दे. वो मोनिशा के कमरे में जाता है और उसे कहता है कि अगर वो रोके के लिये मना नही करेगी तो वो उसके बॉयफ्रैंड को जान से मार देगा. मोनिशा ये सुनकर डर जाती है.इतने में मोनिशा के कमरे में करण आ जाता है. वो मोनिशा को एक बार फिर समझाने की कोशीश करता है कि जानता है कि वो किसी और से प्यार करती है और ये सब वो किसी के कहने पर कर रही है. लेकिन मोनिशा डर के मारे करण से कहती है कि वो करण से प्यार करने लगी है. 

 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

किस उम्र के बाद होती हैं जेरियाट्रिक बीमारियां, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी थे इसी बीमारी से ग्रसित

उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…

25 minutes ago

भाई मनमोहन को आखिरी बार नहीं देख पाएंगी बहन गोविंद कौर, कोलकाता में फूट-फूटकर रो रहीं, देखें वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…

29 minutes ago

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर हुई ED की रेड, जानें कैसे फंसे ?

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…

54 minutes ago

पाकिस्तान के खिलाफ मोदी से ज्यादा सख्त थे मनमोहन सिंह, PM रहते कभी नहीं किया ये काम

डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…

1 hour ago

भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, पाकिस्तानी जहाज से 250 किलो RDX और सैकड़ों AK-47 पहुंची बांग्लादेश

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…

1 hour ago

मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी का रहस्य बेहद रोचक, जानकार होगी हैरानी

पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…

2 hours ago