नई दिल्ली:
9.30 प्रीता और सृष्टी समझदारी से करण और ऋषभ को एक बार तो नील के चंगुल से निकालने में कामयाब हो जाती है लेकिन अगले ही पल नील के गुंड़े फिर से उन लोगो को कैद में कर लेते हैं. नील कहता है कि वो अब सब को जान से मार देगा.
9.35 नील उन लोगो के सामने एक खेल खेलता है वो बंदूक में सिर्फ दो गोली रखता है और एक एक कर चारों पर चलाने की कोशीश करता है. नील सृष्टी पर गोली तानता है लेकिन प्रीता चिल्लाने लगती है जिसके बाद गोली सृष्टी को भी नही लगती है. वो उन लोगो के साथ खेल खेल ही रहा होता है कि अंदर पृथ्वी सरला को लेकर अंदर आ जाता है.
9.40 वो लोग डंडा लेकर अंदर जाते हैं कि शेरू पृथ्वी को पहचान जाता है. और उससे पूछता है कि पैसे लेकर आया है कि नही लेकिन अचानक समीर उसके सर पर लाठी मार कर उसे बेहोश कर देता है. सरला नील को डांटती हैं जिसके बाद नील उसपर बंदूक तान लेता है.तभी राखीजी के पति नील पर हमला कर देते हैं.
9.45 एक एक कर सारे घरवाले एक्शन में आ जाते हैं और सभी मिलकर गुंड़े की धुनाई करने लगते हैं. सब गुंड़ो को मार रहे होते हैं लेकिन सरला देख लेती है कि पृथ्वी छुप रहा है वो ना तो किसी को मार रहा है और ना ही सामने आ रहा है जिसके बाद उन्हे पृथ्वी पर शक होता है.
9.50 करण नील को मारता है वो बार बार कहता है कि उसने प्रीता को हाथ लगाया है इसलिये वो उसे जान से मार देगा. प्रीता करण की बात सुन लेती है. लेकिन जैसे ही करण नील को मारने जाता है प्रज्ञा उसे रोक लेती है.
9.55 लड़ते लड़ते अचानक राखीजी को एक बंदूक मिलती है और वो उसे नील की कनपट्टी पर रख देती है. जिसके बाद सारे गुंड़े एक जगह आ जाते हैं सरला लंबा चौड़ा डॉयलाग मारती है और पृथ्वी को बुलाती है. लेकिन वो सामने नही आता है. पृथ्वी का नाम सुनकर नील हंसने लगता है.
10. नील बताने ही वाला होता है कि सृष्टी को मारने की सुपारी पृथ्वी ने ही दी है लेकिन तभी पुलिस वाले वहां आ जाते हैं लेकिन नील चकमा देकर वहां से निकल जाता है.
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…