Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 24 July 2018 Full Episode Written Update: प्रीता को है पृथ्वी पर विश्वास लेकिन कब तक ?

Kundali Bhagya 24 July 2018 Full Episode Written Update: प्रीता को है पृथ्वी पर विश्वास लेकिन कब तक ?

Kundali Bhagya 24 July 2018 Full Episode Written Update, कुंडली भाग्य 24 जुलाई 2018: पृथ्वी अपनी चलाकी से संजू को लेकर घर से फरार हो जाता है लेकिन प्रीता को लगता है कि संजू ने उसके पृथ्वी को किडनैप कर लिया है. वो परेशान हो जाती है लेकिन क्या संजू से पृथ्वी की मिलीभगत प्रीता समझ पाएगी.

Advertisement
Kundali Bhagya 24 July 2018 Full Episode Written Update: Preta has faith in prithvi but for how long
  • July 24, 2018 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 24 July 2018 Full Episode Written Update, कुंडली भाग्य 24 जुलाई 2018 कल आपने देखा की करण के घर में पृथ्वी संजू को भगाने जाता है, लेकिन वो फंस जाता है. आज करण और ऋषभ संजू से ये जानने की कोशीश करते हैं कि वो कौन लोग हैं जो उसे डॉक्टर को मारने की सुपारी दे रहे हैं. लेकिन वो गुंडा अपनी जबान नही खोलता है.

9.35 पृथ्वी समझ नही पाता है कि आखिर वो कैसे संजू को वहां से भगाए क्योंकि तभी संजू अपनी जबान नही खोल पाएगा. पृथ्वी चाल चलता है और संजू के साथ सबके सामने वहां से भागने में कामयाब हो जाता है.

9.40 प्रीता को लगता है कि संजू पृथ्वी को लेकर वहां से भागा है वो सोचती है कि कहीं गुंडा पृथ्वी को मार ना डाले. वो नही जानती है कि पृथ्वी ही संजू के साथ मिला हुआ है. वो करण और ऋषभ के साथ पृथ्वी और संजू का पीछा करती है.

9.45 शर्लिन पृथ्वी को फोन करती है वो संजू को काफी भला बुरा कहती है. प्रीता को पृथ्वी की गाड़ी दिख जाती है. वो लोग पृथ्वी और संजू का पीछा करते हैं करण और ऋषभ प्रीता को समझाते हैं कि पृथ्वी को देखकर ऐसा लग ही नही रहा है कि वो किडनैप है.

9.50 करीना घर वालों को ये समझाने की कोशीश करती है कि प्रीता की नजर ऋषभ पर है. वो कहती है कि प्रीता की नजर उनके घर की चमक दमक में हैं.करीना कहती है कि जो डॉक्टर ये कह रही है कि शर्लिन मां बनने वाली है वो भी प्रीता से मिली हुई है.

9.55 कुंडली भाग्य 24 जुलाई 2018, प्रीता भी इस बात को नोटिस करती है कि कार में कोई हलचल नही हो रही है जिससे ये समझ में आए की पृथ्वी का किडनैप हुआ है वो कहती है कि आखिर पृथ्वी कोई हलचल क्यों नही कर रहा है.

10 कुंडली भाग्य 24 जुलाई 2018, घरवाले करीना को कहते हैं कि वो प्रीता से बहुत प्यार करते हैं वो सोच भी नही सकते हैं कि प्रीता कभी गलत भी हो सकती है.

Kumkum Bhagya 24 July 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने प्रज्ञा को पहनाया मंगलसूत्र

Tags

Advertisement