नई दिल्ली: Kundali Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Updates :
9.30 जानकी और बीजी को सरला डांटती हो वो कहती है कि वो लोग ये क्यों नही समझ पा रहे हैं कि पृथ्वी की शादी प्रीता से और ऋषभ की शादी शर्लिन से हो रही है वो लोग ये सब बात बोलकर उसके लिये परेशानी ना खड़ी करे. वो कहती है कि पहले भी करीना उसपर इल्जाम लगा रही है कि वो अपनी लड़कियों को वहां उनके घर के लड़को को फंसाने के लिये भेज रही है. बीजी सरला को कहती है कि जानकी को क्यों बार बार सपने में पृथ्वी गलत करते दिखाई देता है लेकिन सरला उसे कहती है कि ऐसा इसलिये होता है क्योंकि सृष्टी उसे पसंद नही करती है वो बार बार जानकी को पृथ्वी के खिलाफ भरती है इसलिये जानकी ऐसा सपना देख रही है.
9.35 प्रीता और करण बिल्ला का फोन देखकर खुश हो जाते हैं. वही उन दोनो के हाथ में बिल्ला का फोन देखकर परेशान हो जाते हैं. घर में पृथ्वी शर्लिन के सामने परेशान सा घूमता है. शर्लिन उसे कहती है कि वो जाकर मोनिशा को मनाने की कोशीश करेगी की वो ऋषभ के खिलाफ केस ना लड़े जिससे प्रीता और करण का फोकस उन लोगो से हट जाएगा. वहीं पृथ्वी को वो कहती है कि वो बिल्ला से बात करे और उसे कहे की वो जिस ऋषभ की बात कर रहा था वो ये ऋषभ नही है और पागल होने का नाटक करने लगे.
Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता को मिला बिल्ला का खोया फोन
9.45 पृथ्वी समझ नही पाता है कि शर्लिन क्या कह रही है लेकिन शर्लिन उसे समझाती है कि जब ऋषभ बाहर आ जाएगा और लूथरा के घर में कोई टेंशन नही होगी तो सब ठीक हो जाएगा. लोगो का ध्यान उन लोगो से हट जाएगा. पृथ्वी कहता है कि मोनिषा नही मानेगी लेकिन वो कहती है कि वो उसके पास जाकर एक बार बात जरूर करेगी हो सकता है कि मोनिशा शर्लिन की बात मान ले.
9.50 बिल्ला का फोन लेकर करण और प्रीता घर आते हैं लेकिन प्रीता की तरफ से दरवाजा बंद होने के कारण वो गाड़ी से नही उतर पाती है. करण उसका दरवाजा खोलता है जहां एर बार फिर से प्रीता का दुपट्टा कारर के दरवाजे में फंस जाता है प्रीता को डर लगता है कि हमेशा की तरह करण एक बार फिर से उसका दुपट्टा फाड़ देगा. वो उसे कहती है कि वो खुद दुपट्टा निकाल लेगी लेकिन करण नही मानता है और हमेशा की तरह की प्रीता का दुपट्टा फाड़ देता है जिसके बाद उन दोनो की जोरदार लड़ाई होती है.
9.55 शर्लिन मोनिशा के घर जाती है वो उसे कहती है कि वो ऋतविक को भूलकर करण से शादी कर ले जिसे सुनते ही मोनिशा उसे जान से मारने के लिये समान उठाती है. लेकिन शर्लिन उसे ऋतविक की कसम देती है वो कहती है कि वो हमेशा उसके बारे में ही सोचती है. वो कहती है कि ऋतविक तो मर गया लेकिन उसे तो अपनी जिंदगी चलानी ही है. शर्लिन उसे ये भी समझाने की कोशीश करती है कि वो किसी भी तरह लूथरा के खिलाफ केस छोड़ दे.
10 शर्लिन मोनिशा को कहती है कि ऋषभ एक अच्छा इंसान है और ऋतविक भी उन लोगो पर विश्वास करता था ऐसे में वो लोग कभी ऋतविक को नही मारेगा. शर्लिन कहती है कि अचानक उसे ऋषभ इतना अच्छा कैसे लगने लगा. दूसरी तरफ वो कहती है कि हो सकता है कि ऋथविक को पृथ्वी ने मारा होगा जिसे सुन शर्लिन को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि वो उसके दोस्त हैं और वो लोग उसके साथ कभी बुरा नही कर सकते हैं. वही शर्लिन को मोनिशा अपने घर से धक्के मारकर भगा देती है.
दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल (13 रन), विराट कोहली (6…
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छह जनवरी से चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस ट्रेडमार्क गारंटी की…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और…
वीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के…
पनीर का सेवन करने से पेट जल्दी भर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन…
इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला…