मनोरंजन

Kundali Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: पृथ्वी ने ली ऋतविक की जान

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates:

9.30 लूथरा के घर से जाने के बाद शर्लिन परेशान होता है वो सोचती है कि वो क्या करे. कैसे वो पता करे की ऋतविक ने लूथरा को पृथ्वी का सच बताया है कि नही. वो सोचती है कि वो क्या करे लेकिन वहां करीना आ जाती है. वो शर्लिन को काफी भला बुरा सुनाती है वोकहती है कि वो लूथरा हाउस में जब भी आती है बिमार होकर ही आती है वो कहती है कि वो जब भी वहां आती है बोझ बन जाती है वो कहती है कि वो चाहती है कि शर्लिन ऋषभ को संभाल ले लेकिन उल्टा उसे ही सबको संभालना होता है. वो उसे भला बुरा कह रही होती है कि अचानक वहां से शर्लिन चली जाती है. शर्लिन का ये रवैया देखकर करीना को काफी बुरा लगता है. वहीं शर्लिन फाइनली सोचती है कि वो मोनिशा को फोन करके ऋथविक के बारे में जानने की कोशीश करेगी अगर मोनिशा उसे सच बता देगी तो वो उसे ज्यादा पैसे देकर रोक लेगी. 

9.35 मोनिशा शर्लिन का फोन उठा कर कहती है कि वो उससे बात नही करना चाहती है लेकिन शर्लिन उससे बात घूमा कर ऋतविक के बारे में पूछती है वो कहती है कि उसे ऋतविक की चिंता हो रही है और उसका फोन नही लग रहा है वो कहती है कि वो जानना चाहती है कि ऋतविक कहां हैं. लेकिन मोनिशा सोचती है कि जब तक ऋतविक लूथरा को सचनही बता देता है तब तक वो किसी से उसके बारे में कुछ नही बताएगी वो शर्लिन को कहती है कि ऋतविक काम कर रहा है और बिलकुल ठीक है वो कहती है कि उसे उसकी परवाह करने की जरूरत नही है. 

9.40 प्रीता करण को फोन करती है और कहती है कि उसका ऑटो लेट चल रहा है वो उससे जानने की कोशीश करती है कि वो कहां है करण उसे बताता है कि वो उसके पीछे ही है. वहीं जिस गुंडे को पृथ्वी ने ऋतविक को मारने के लिये काम दिया था वो उसे कॉल करता है वो कहता है कि वो ऋतविक को जान से ना मारे वो कहता है कि उसे ऋतविक को सिर्फ घायल करना है. तभी वहां से ऋतविक आता है गुंडा फोन रख देता है. और ऋतविक का पीछा करता है. गुंडा ऋतविक को मारने में कामयाब हो जाता है.

9.45 गुंडा जब ऋतविक का पीछा कर रहा होता है तभी वो समझ जाता है कि कोई उसे जानकर मारने की कोशीश कर रहा है. गुंडां ऋतविक को इशारे से कहता है कि वो उसे जान से मार देगा. और होता भी वहीं है वो ऋथविक का भंयकर एक्सिडेंट कर देता है. वो कहता है कि उसे फर्क नही पड़ेगा अगर ऋतविक मर भी जाए तो. प्रीता का ऑटो वहीं से जा रहा होता है वो करण से फोन पर बात भी कर रही होती है वो कहती है कि शायद कोई एक्सिडेंट हुआ है. वो देखती है कि जिसका एक्सिडेंट हुआ है वो कोई और नही बल्कि ऋतविक ही है. 

9.50 एक्सिडेंट कर गुंडा वहां से भागने की कोशीश करता है कि अचानक उसके पास पृथ्वी का फोन आ जाता है. वो उससे बात करने लगता है कि वहां करण भी आ जाता है. वो ऋतविक को कार से निकाल कर अस्पताल ले जाने की कोशीश करता है लेकिन वो देखता है कि ऋतविक की सांस रूक चुकी है. तभी सृष्टी की नजर उस ट्रक वाले पर पड़ जाती है वो उसे रोकने की कोशीश करता है कि अचानक वो वहां से निकल जाता है. 

9.55 प्रीता करण को बुलाती है लेकिन तभी सृष्टी वहां से जा रहे एक बाइक वाले को रोकती है और उसे कहती है कि वो उस गुंडे का पीछा करने में उसकी मदद कर बाइक में बैठकर सृष्टी गुंडे का पीछा करती है करण उसे रोकने की कोशीश करता है लेकिन सृष्टी उसकी बात नही सुनती है. 

10 सृष्टी गुंडे का पीछा करती है. वहीं वो गुंडा पृथ्वी को फोन पर सारी बात बताता है. सृष्टी से भागते हुए गुंडे का भी पेड़ से टकरा कर एक्सिडेंट हो जाता है और वो घायल हो जाता है. करण ऋषभ को फोन कर बताता है कि ऋतविक की मौत हो गई है. 

 

 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

मुसलमानों का नववर्ष: जश्न या शोक?

इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…

11 seconds ago

नीतीश कुमार क्या फिर मारेंगे पलटी, RJD ने दिया ऑफर, मांझी ने राजद के प्लॉन को किया डिकोड

बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…

7 minutes ago

Sam Konstas का ऐसा शॉट जिसे बुमराह देख चौंक गए, ये कैसे हुआ, देखें वीडियो

India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…

14 minutes ago

निकिता का पति अतुल सुभाष के महिलाओं से संबंधों पर सनसनीखेज खुलासा, मुझसे मन नहीं भरा तो 3 लड़कियों को…

जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…

14 minutes ago

NDA में बड़ी फूट! इस पार्टी ने किया ऐसा ऐलान, बीजेपी के छूटे पसीने

बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…

60 minutes ago

Sam Konstas से भिड़ने पर विराट कोहली पर क्यों नहीं लगा एक मैच का प्रतिबंध, जानें कब लगता है बैन

Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…

1 hour ago