Kundali Bhagya 24 April 2018 Full Episode Written Updates: प्रीता की शादी में दादी जानकी को लेकर आती है दादी पृथ्वी को घूरती है लेकिन घरवालों को समझ नही पाते हैं कि आखिर वे पृथ्वी को क्यों देख रही है. पृथ्वी पार्टी में तापसी को देखकर परेशान हो जाता वो उसे अकेले में मिलने के लिये बुलाता है. प्रीता करण का इंतजार करती है.
नई दिल्ली : Kundali Bhagya 24 April 2018 Full Episode Written Updates, 9.30: 24 अप्रैल के कुंडली भाग्य में आप देखेंगे कि पृथ्वी को सरला जानकी से मिलवाती है लेकिन पृथ्वी को डर है कि कहीं वो पिछली बार की तरह उसे फिर से लात ना मार दे सरला उसे जानकी के पैर छूकर आशिर्वाद लेने के लिये कहती है. जिससे पृथ्वी डर जाता है पृथ्वी किसी तरह उन लोगो से जान बचाकर वहां से भागता है लेकिन अचानक उसके सामने तापसी आ जाती है और एक बार फिर पृथ्वी की हवाइयां उड़ जाती है. पृथ्वी तापसी को इशारों से उपर के कमरे में अकेले में आने के लिये कहता है जिसे करण देख लेता है.
9:33 तापसी और पृथ्वी के बीच कुछ है ऐसा सृष्टी को भी लगता है वो पृथ्वी से पूछती है कि उसका तापसी के साथ क्या चल रहा है लेकिन पृथ्वी उसे बहाना बनाकर बातों में उलझा कर निकल जाता है. पृथ्वी तापसी से मिलने कमरे में जाता है कि अचानक उसे वहां प्रीता दिख जाती है प्रीता को देखकर पृथ्वी फिर घबरा जाता है.
9:35 करण पृथ्वी को देखकर समझ जाता है कि तापसी को लाकर उसने जो प्लान रचाया वो कामयाब हो रहा है. करण ऋषभ को भी पृथ्वी की सारी सच्चाई बता देता है जिससे वो करण को भरोसा दिलाता है कि वो भी उसके इस प्लान में उसका पूरा साथ देगा.
9:50 पृथ्वी की मां को शर्लिन बिलकुल पंसद नही है लेकिन जब वो उसे पार्टी में देखती है तो पृथ्वी को सावदान करती है कि वो शर्लिन जैसी चलाक लड़की से दूर रहे वो उससे कहती है कि प्रीता जैसी सुंदर और सुशील लड़की उसे नही मिल सकती है लेकिन पृथ्वी अपनी मां को चुप करा देता है.
9.55 करण ने धोखे से ही सही वो पृथ्वी और तापसी का वीडियो बना लेता है जिसमें वो दोनो बात कर रहे हैं कि तापसी शादी के बाद भी पृथ्वी के साथ रहना चाहती है. वो वीडियो करण ऋषभ को भी दिखा देता है. पृथ्वी रूम में तापसी से मिलने जाता है वहीं शर्लिन को पता होता है कि तापसी को पार्टी में बुला पृथ्वी को फंसाना करण की चाल है वो ये बात बताने के लिये पृथ्वी को फोन करती है लेकिन वो उसका फोन रीसिव नही करता है.
9.58 करीना बुआ शर्लिन को पास बुलाती है लेकिन शर्लिन किसी भी तरह पृथ्वी तक करण की सच्चाई पहुंचाना चाहती है वो करीना बुआ को इग्नोर कर वहां से चली जाती है बुआ उसके पीछे जाती है और उससे पूछती है कि आखिर उसे क्या हुआ है जिसपर शर्लिन करीना बुआ पर झल्ला जाती है और कहती है कि वो पृथ्वी से मिलने जा रही है.