Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Update: ऋतविक की जान का दुश्मन बना पृथ्वी

Kundali Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Update: ऋतविक की जान का दुश्मन बना पृथ्वी

Kundali Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Update: ऋतविक के गले में चाकू रखकर जानकी के सामने पृथ्वी अपने सारे काले चिट्ठे खोलता है. लेकिन वक्त पर मोनिशा आकर ऋतविक को वहां से ले जाती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Update: prithvi started hating prithvi
  • November 23, 2018 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Update:

9.30 कल आपने देखा की पृथ्वी किसी तरह ऋतविक को अगवा कर एक कमरे में ले जाता है वो उसे कहता है कि वो भिखारी की तरह लूथरा के टूकड़ो पर पड़ा है वो उसे कहता है कि वो धोखेबाज है और उसने उसे धोखा दिया है लेकिन ऋतविक उसकी बात से ना तो डरता है और ना ही उसे भाव देता है वो उसे कहता है कि वो वहां से जा रहा है क्योंकि उसे देर हो रही है और उसे कांट्रेक्ट साइन करने जाना है वो जैसे ही कमरे से बाहर निकलता है पृथ्वी उसे कहता है कि लूथरा उसे धोखा दे रहें हैं लेकिन ऋतविक उसपर हंसता है और उसे कहता है कि वो खुद धोखेबाज है इसलिये सभी को अपने जैसा समझता है. 

9.35 सरला जानकी को लेकर वहीं से निकल रही होती है जहां ऋतविक और पृथ्वी होते हैं. अचानक उसकी आंख में कुछ चला जाता है जिसके बाद वो पानी लेने चली जाती है और जानकी को वहीं छोड़ देती है. दूसरी तरफ ऋतविक पृथ्वी को भला बुरा बोल कर वहां से निकल रहा ही होता है कि पृथ्वी उसे पकड़ लेता है और उसके गले में चाकू रख देता है. वो उसे जान से मारने की धमकी देता है जिससे ऋतविक डर जाता है डर के मारे में सामने खड़ी जानकी से मदद मांगता है लेकिन जानकी को देखकर पृथ्वी की हंसी छूट जाती है वो ऋतविक को कहता है कि वो अब उसे उसका भविष्य दिखाएगा. 

 Kundali Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Update: ऋतविक की जान का दुश्मन बना पृथ्वी

9.40 पृथ्वी जानकी को लेकर ऋतविक के साथ कमरे में बंद हो जाता है वो ऋतविक के गले में चाकू रखकर उसे कहता है कि जानकी का ये हाल उसी ने किया है वो कहता है कि जानकी ने उसका सच देख लिया था उसका भांड़ा फोड़ना चाहती थी तभी उसने जानकी का ये हाल कर दिया वो ऋतविक को डराता है कि वो भी उसका वही हाल कर देगा. अगर वो 5 मीनिट के अंदर ये नही बताएगा की वो कांन्ट्रेक्ट साइन करेगा या नही. 

9.45 सरला पानी लेकर जाने लगती है कि उसे ऋषभ दिखाई देता है वो उससे परेशान होने का कारण पूछती है वो कहती है क्या बात है वो कहता है कि उसे वो उस आदमी तक नही पहुंच पा रहा है जो इन सारे खेल का मास्टरमाइंड है सरला उसे कहती है कि जितना वो उसपर विश्वास करता है उतना ही भगवान पर विश्वास करे सब जल्द ही ठीक हो जाएगा. दोनो गले लग जाते हैं. लेकिन प्रीता वहां आ जाती है. सरला उसे कहती है कि वो जाकर जानकी को ले आए. 

9.55 प्रीता जानकी को ढ़ूढ़ने जाती है लेकिन उसे वो नही दिखाई देती है वहीं प्रीता शर्लिन के कहीं जाते देखती है और वो उसके पीछे लग जाती है. पृथ्वी ऋतविक को डरा रहा होता है कि अचानक मोनिशा वहां पहुंच जाती है वो पृथ्वी से ना सिर्फ ऋतविक को बचा लेती है बल्कि उसे कहती है कि वो उसका साथ भी देगी और करण से अपने सारे झूठे आरोप भी वापस ले लेगी दोनो उसे डरा कर वहां से निकल जाते हैं जानकी सब कुछ सुन रही होती है.  

10 ऋषभ खुल कर प्रीता के सामने ये बोल देता है कि उसे उससे प्यार है और उसकी नजर प्रीता से नही हटती है लेकिन प्रीता उसे मजाक में ले लेती है. ऋषभ समझ नही पाता है कि वो प्रीता के सामने कैसे ये बताए की वो उससे शादी करना चाहता है. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=Fs-3D2S4fV8

 

Tags

Advertisement