Kundali Bhagya 23 May 2018 Full Episode Written Update: नील के सामने करण सौदा रखता है कि अगर वो उसे ये बता दे कि किसने सृष्टी को मारने के लिये उसे पैसे दिये हैं. पृथ्वी को प्रीता फोन करके मदद मांगती है लेकिन पृथ्वी प्रीता का फोन ब्लाक लिस्ट में जाल देता है.
नई दिल्ली: 9.30 करण नील से पूछता है कि आखिर उन लोगो ने सृष्टी को क्यों उठाया. वो कहता है कि सृष्टी की बहन ने उसे डांटा बस इसलिये उसने सृष्टी को उठा लिया. लेकिन नील उसे कहता है कि सृष्टी ने कुछ ऐसा देख लिया है जो उसे नही देखना चाहिये था. नील कहता है कि सृष्टी को मारने के लिये उसे ढ़ेर सारे पैसे मिलने वाले हैं.
9.35 नील करण को कहता है कि थोड़ी देर में ही एक आदमी आने वाला है जो सृष्टी को मारने के लिये पैसे दिये हैं. करण उससे उसका नाम पूछता है लेकिन नील उसका नाम नही बताता है. करण चाल चलता है और वो नील को कहता है कि अगर वो उस आदमी को उसका नाम बताएगा तो वो उसे और भी ज्यादा पैसा देगा.
9.40 प्रीता पृथ्वी को फोन करती है. वो उससे मदद की मांग करती है लेकिन पृथ्वी बाहर खड़ा ये सोचता है कि वो आखिर करे तो करे क्या क्योंकि वो अंदर जाता है तो नील सबके सामने उसका राज खोल देगा. बाहर रहता है तो नील पैसा ना मिलने के कारण कहीं लोगो को उसका नाम ना बता दे.
9.45 नील समझ जाता है करण उसे बेवकूफ बना रहा है वो मना कर देता है कि उसे उनके पैसे नही चाहिये.वही प्रीता समझदारी से सृष्टी और समीर को अजाद करवाने में कामयाब हो जाती है. लेकिन वहीं अचनक सामने से गुंडे आ जाते हैं.
9.50 गुंड़ो पर समीर वार कर देता है तीनो मिलकर गुंड़ो को मारते हैं और उ्न लोगो को बांधकर वहां से निकलने की कोशीश करते हैं वहीं प्रीता को सृष्टी सारी बात बताती है कि कैसे उसने नील को किसी लड़की का मर्डर करते देखा था. और किसी ने उसे मारने की सुपारी नील को दी है.
9.55 पृथ्वी वहां से भागने की कोशीश करता है लेकिन उसके गाड़ी की चाभी खो जाती है. वो गाड़ी के पास खड़ा ही होता है कि अचानक वहां सरला राखीजी के साथ पहुंच जाती है और पृथ्वी को वहां खड़े देख लेती है. पृथ्वी भी उन लोगो को देख लेता है और परेशान हो जाता है कि वो आखिर क्या करे. पृथ्वी उन लोगो को कहता है कि वो यहां प्रीता के कहने पर ही आया है. वो कहता है कि वो सबको बचा लेगा. वो लोग अंदर जाने के पहले प्लान बना लेते है.