पृथ्वी जो की प्रीता का होनेवाला पति है जानबुझ कर प्रीता पर गलत आरोप लगाता है वो कहता है कि उसका करण के साथ कोई अफेयर है वो घरवालों के सामने शर्लिन के साथ मिलकर ऐसे ऐसे आरोप लगाता है जिसे सुन प्रीता टूट जाती है, प्रीता के आंसू सरला देख लेती है और वो फैसला करती है कि वो प्रीता की शादी पृथ्वी से तोड़ देगी.
नई दिल्ली : अब प्रीता और करण एक रात मजबूरी में बाहर क्या रूके पृथ्वी ने तो घर में बघेड़ा ही खड़ा कर दिया लेकिन करण ने अपनी समझदारी से घरवालों को ये मनाने में राजी कर लेता है, वो झूठ बोलता है कि रात भर वो लोग एक मंदिर में रूके थे और रात भर प्रीता पृथ्वी के मंगल की कामना कर रही थी. जब प्रीता बंगले में भूत बनी हुई थी तब उसने करण को डराने के लिये उसने अपने गर्दन में रंग लगा लिया था करण वही रंग घरवालों को दिखाता है और कहता है कि मंदिर की घंटी बजा बजा कर प्रीता के गले में चोट आ गई है. वो मनगड़ंत ना जाने क्या क्या बोलता जा रहा था और घरवाले उसपर यकीन कर लेते हैं.
करण अपनी मां को कहता है कि प्रीता उनके कहने पर ही पृथ्वी को ढ़ूढ़ने गई थी. करण की मां कहती है कि प्रीता जैसी लड़की दिया लेकर भी निकले तो नही मिलेगी. करण प्रीता की तारिफ करता है बहाने से ही सही लेकिन करण अपने दिल में प्रीता के लिये जो प्यार है वो सबके सामने इजहार करता है. करण घरवालों को कहता है कि अकेली लड़की रात में कहीं चली जाए तो हर लड़के का फर्ज है कि वो उसकी मदद करे.
घरवाले कहते हैं कि पृथ्वी ने जो भी बकवास की है उसपर किसी को विश्वास नही है घरवाले कहते हैं कि पृथ्वी जो भी कह रहा है वो गलत है . सरला जो अब तक पृथ्वी पर विश्वास करती है वो भी उसे डांट कर चुप करा देती है. सरला को अपनी बेटी पर लगे आरोपो से इतना सदमा पहुंचता है कि वो फैसला कर लेती है कि वो प्रीता की शादी तोड़ देगी.
सरला अपने इस फैसले को करण की फैमली के साथ शेयर भी करती है जिसके बाद करीना बुआ सरला से कहती है कि अगर वो ये रिश्ता तोड़ देगी तो समाज में प्रीता का गलत चेहरा लोगो के सामने आएगा. वो कहती है कि लोग यही समझेगें की पृथ्वी ने खउद ही प्रीता से अपनी शादी तोड़ दी है कारण प्रीता रात भर करण के साथ बाहर थी. जिसके बाद सरला अपने फैसले को दोबारा सोचने में मजबूर हो जाती है.