नई दिल्ली: Kundali Bhagya 23 July 2018 Full Episode Written Update
9.30 कल के एपिसोड में आपने देखा था कि किसी तरह पृथ्वी लूथरा हाउस में पहुंचकर समीर को बेहोश कर देता है वो संजू गुंड़े को घर से बाहर निकालने के लिये घर में घूसा है. वो जानता है कि अगर संजू को होश आ गया तो वो सारे घरवालों के सामने ये बोल देगा की उसे डॉक्टर को मारने की सूपारी पृथ्वी ने ही दी थी.
9.35 पृथ्वी और संजू के बीच में काफी बहस होती है लेकिन जैसे ही पृथ्वी उस गुंडे की रस्सी खोलता वहां राखी आ जाती है वो पृथ्वी से पूछती है कि वो क्यों संजू को खोल कर भगाना चाहता है. पृथ्वी कुछ समझ नही पाता है कि वो क्या बोले वो कहता है कि वो घर में प्रीता को लेने आया है.
9.40 राखी उसे कहती है कि वो उपर जाकर करण और प्रीता को बुला लाए वो कहती है कि वो संजू को देखती है वो सबको बता दे की गुंडे को होश आ गया है. पृथ्वी को समझ नही आता है कि वो क्या करे. जिससे घबरा कर वो शर्लिन को फोन करता है.
9.45 शर्लिन पृथ्वी से कहती है कि वो सोचती है कि वो क्या कर सकती है. पृथ्वी के सामने अचानक आ जाती है प्रीता समझ नही पाती है कि पृथ्वी वहां कैसे आ गया. पृथ्वी प्रीता को कहता है कि वो उसे वहां से मंदिर ले जाने के लिये आया है.
9.50 पूरे घर को जब ये पता चलता है कि गुंडे संजू को होश आ गया वो उसके पास जाते हैं. वहां संजू कहता है कि वो प्रीता को लेने नही आया था जिसके बाद सारे घरवाले करण पर जुबानी वार कर देते हैं वो कहते हैं कि करण ने झूठ क्यों बोला की वो प्रीता को लेने आया था.
9.55 अचानक करण पर घरवालों का वार होता देख प्रीता घरवालों को सारी बात बताती है वो कहती है कि एक ऐसा राज है जो घरवालों को जानना जरूरी है वो कहती है कि वो राज डॉक्टर जानती है लेकिन कोई है जिसने डॉक्टर पर ना सिर्फ हमला किया बल्कि इस गुंडे को सुपारी भी दी है कि वो डॉक्टर को घर से उठा ले.
10 घरवाले गुंडे को पकड़ कर मारते हैं लेकिन वो कहता है कि वो उस आदमी का नाम नही बताएगा जिसने उसे सुपारी दी है. वो कहता है कि भले ही वे लोग उसे पुलिस को दे दे वो नाम नही बताएगा.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…