9.30: 23 अप्रैल 2018 के कुंडली भाग्य में आप देखेंगे कि करण का पूरा परिवार प्रीता की सगाई की तैयारी में सरला जी की मदद करने में लग जाता है. रास्ते से राखी जी अपनी होने वाली शर्लिन बहु को सरला के घर पहुंचने के लिये फोन करती है लेकिन शर्लिन का फोन धोखे से पृथ्वी उठा लेता है जिससे पहले तो राखी को शक होता है लेकिन पृथ्वी उन्हे कहता है कि हो सकता है क्रास कनेक्शन लग गया होगा. राखी करीना को कहती है की वो शर्लिन को फोन करे. शर्लिन पृथ्वी के घर उसे सगाई के लिये तैयार करने जाती है जहां वो दोनो खुश होते है कि उन लोगो का प्लान बिलकुल ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा है.
9:33 करण ऋषभ से कहता है कि वो आज किसी भी हालत में प्रीता की सगाई पृथ्वी से नही होने देगा, वो उससे उसकी मदद करने के लिये कहता है जिस पर ऋषभ उसे कहता है कि उसने हर पल उसकी मदद की है ऐसे में वो आज भी करण की मदद करेगा बदमाश पृथ्वी से भोली भाली प्रीता की सगाई रोकने के लिये.
9:35 सरला जी के सामने प्रीता तैयार होकर जाती है जिसे देख सरला इमोशनल हो जाती है वो प्रीता के तारिफ करके कहती है कि उसे प्रीता पर नाज है वो चाहती है कि भगवान हर जन्म में उसे प्रीता जैसी बेटी ही दे.वहीं सृष्टी को छेड़ते हुए सरला कहती है कि वो उसकी बिदाई में बिलकुल भी नही रोएगी. प्रीता आज बहुत ही सुंदर लग रही है और ऋषभ और करण भी प्रीता को देखते ही रह जाते हैं.
9:50 सगाई में अचानक एंट्री हो जाती है तापसी की,जी हां वही तापसी जो पृथ्वी को किसी वक्त बहुत चाहती है. तापसी करण से कहती है कि पृथ्वी सिर्फ उसका है और वो किसी भी हालत में उसकी सगाई किसी और से नही होने देगी जिसे सुन करण की तो मानो लौटरी ही लग जाती है. पृथ्वी के आने पर सृष्टी उसे छेड़ती है लेकिन पृथ्वी उसे कुछ नही कहता जो देख सरला पृथ्वी से काफी इंप्रैस भी हो जाती है.
ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित संजय उपाध्याय ने भारत के नेताओं के लिए उनके नए साल की…
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 500 रुपए के स्टार चिन्ह वाले नोटों को…
बता दें की 4th डे जसप्रीत बुमराह ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. चौथे…
नई दिल्ली: शनिवार शाम हैलीफैक्स के स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कनाडा की एक फ्लाइट…
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू…
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट में अपने 200…