Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 22 November 2018 Full Episode Written Update: मोनिशा और ऋतविक ने छोड़ा पृथ्वी का साथ

Kundali Bhagya 22 November 2018 Full Episode Written Update: मोनिशा और ऋतविक ने छोड़ा पृथ्वी का साथ

Kundali Bhagya 22 November 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य करण प्रीता में पृथ्वी को लेकर लड़ाई हो जाती है. वहीं पृथ्वी ऋतविक पर हमला कर देता है साथ ही मोनिशा और शर्लिन के बीच भी हो गया है झगड़ा ऐसे में कहां जाएगा कुंडली भाग्य.

Advertisement
Kundali Bhagya 22 November Full Episode Written Update
  • November 22, 2018 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 22 November 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य करण प्रीता को समझाता है कि पृथ्वी उसके लिये ठीक नही है वो उसे कहता है कि उसके कहने पर ही सही लेकिन वो पृथ्वी को देखने गई और उसने वहां वही देखा जो उसने कहा था मतलब पृथ्वी शर्लिन के साथ था लेकिन प्रीता को उससे बात करके अच्छा नही लगता है उसे गिल्ट फील होता है कि उसने पृथ्वी पर शक किया. वो करण को डांटती है कि वो पृथ्वी पर उससे ज्यादा विश्वास करती है जिसे सुन करण को गुस्सा आ जाता है वो कहता है कि वो अब प्रीता से कभी बात नही करेगा. 

9.35 कुंडली भाग्य राखी और ऋषभ के सामने समीर उन्हे बताता है कि कैसे उन लोगो ने मोनिशा और ऋतविक को बात करते सुना है कि वो लोग अब अपने मास्टर माइंड का साथ ना देकर लूथरा का साथ देंगे. जिसे सुन कर वो लोग खुश हो जाते हैं कि तभी पृथ्वी वहां आ जाता है जहां खुशी के मारे राखी पृथ्वी के सामने सारी बात कबूल करती है कि वो लोग उस मास्टरमाइंड के पीछे है जो अब तक ऋतविक का साथ दे रहा था. 

9.40 राखी और पृथ्वी लोग सभी जब कमरे में होते हैं तो वहां ऋतविक आ जाता है उसे देखकर पृथ्वी उससे बात करने की कोशीश करता है लेकिन ऋतविक पृथ्वी को भाव नही देता है वो ऐसा फील करवाता है कि वो उससे बात नही करना चाहता है. कुंडली भाग्य वो ऋषभ से डील के बारे में पूछता है और कहता है कि उसे आज ही साइन कर लिया जाए जिसके बाद ऋषभ उसे हां कर देता है. घरवाले सभी जानकर उन दोनो को कमरे में अकेला छोड़कर जाने की कोशीश करते हैं लेकिन ऋतविक उनके साथ निकलता है पर पृथ्वी उसका हाथ पकड़ कर उसे रोकने की कोशीश करता है लेकिन ऋतविक उसे छोड़कर भाग निकलता है.

9.45 कुंडली भाग्य राखी को डर है कि कहीं ऋषभ सच में असली कांट्रेक्ट साइन कर रहा है क्या लेकिन ऋषभ उसे बताता है कि कागज असली है वो कहता है कि कहीं ऋतविक को शक ना हो जाए कि वो लोग उससे नकली डील साइन करवा रहे हैं तो सारा मामला उल्टा ना पड़ जाए. लेकिन राखी को समझ नही आता है कि वो क्या कर रहा है. 

9.50 कुंडली भाग्य शर्लिन मोनिशा पकड़ कर उसे कहती है कि उसकी औकात नही थी लूथरा के सामने खड़े होने की लेकिन उन लोगो ने उसे वहां जगह दी. वो मोनिशा को कहती है कि ऋतविक ने उन लोगो को धोखा दिया है जिसे सुन मोनिशा आग बबूला हो जाती है वो उसे कहती है कि वो ऋतविक के खिलाफ एक बात भी सुन नही सकती है. वो शर्लिन को कहती है कि वो उसे सलाह दे रही है कि वो भी ऋषभ से शादी कर ले क्योंकि पृथ्वी आस्तिन का सांप है. 

9.55 राखी के सामने प्रीता आती है वो उसके सामने चिंता जताती है कि ऋषभ पक्के और असली पेपर पर साइन करवा रहा है लेकिन प्रीता कहती है कि वो कुछ ऐसा करेगी जिससे साइन दो चार दिन के लिये टल जाए तब तक सबकी हकीकत सामने आ जाएगी. कुंडली भाग्य सबको प्रीता पर विश्वास होता है कि वो जो सोचेगी सही सोचेगी ऋषभ और प्रीता के बीच आज कुछ रोमांटिक सा भी सीन देखने को मिला.

10 कुंडली भाग्य पृथ्वी ऋतविक के पीछे जाता है जहां वो अकेले में खड़े होकर ;्अपने भाई से फोन करता है. वो ऋतविक को पीछे से वार कर कमरे में ले जाता है वो उसे कहता है कि उसने जो सोचा है वो वैसा होने नही देगा. ऋतविक और पृथ्वी के बीच काफी लड़ाई होती है. जिसके बाद वो लोगो मारपीट तक उतर जाते हैं. प्रीता सोचती है कि वो क्या करेगी और कैसे पेपर साइन होने सेरोकेगी फिर उसे आईडिया आता है कि वो मिरगी का दौरा के बहाने से इंक गिरा कर पेपर खराब कर देगी. 

Kundali Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Update: क्या ऋतविक के सामने खुल जाएगी लूथरा की चाल

Kundali Bhagya 20 November 2018 Full Episode Written Update: प्रीता ने देखा पृथ्वी को शर्लिन की बाहों में

Tags

Advertisement