Kundali Bhagya 22 May 2018 Full Episode Written Update: नील के अड्डे में करण और ऋषभ का प्लान फेल हो जाता है और वो सारे नील के चंगुल में फंस जाते हैं. लेकिन वहां समय पर पहुंच जाती है सीरियल की हिरोइन प्रज्ञा. लेकिन क्या प्रज्ञा के पास है कोई प्लान जिससे सब बच जाए.
नई दिल्ली: 9.30 सृष्टी को नील की कैद से निकालने के लिये करण और ऋषभ पूरे प्लान के साथ नील के अड्डे में जाते हैं लेकिन वहां बाजी उल्टी पड़ जाती है. वो लोग करण को पहचान जाते हैं और उन दोनो भाईयों पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. वहीं उन लोगो को बाहर ना आता देख प्रज्ञा भी नील के अड्डे के दर चली जाती है.
9.35 समीर सृष्टी भागने में तो सफल हो जाते हैं लेकिन बीच में ही गुंडे उन दोनो को पकड़ कर फिर से कैद कर लेते हैं. कैद में दोनो दोबारा लड़ने लगते हैं. वहीं नील के अड्डे में करण और ऋषभ छुप जाते हैं जिन्हे ढ़ूढ़ने के लिये नील के गुंड़े लग जाते हैं लेकिन करण उन लोगो के हाथ नही आता है.
9.40 नील ऋषभ को पकड़ने में कामयाब हो जाता है. नील ऋषभ को कहता है कि वो उसे जान से मारेगा और उसे मरता देख उसका भाई करण तो सामने आ ही जाएगा. वो करण को कहता है कि अगर पांच मीनिट में सामने नही आया तो वो उसके भाई ऋषभ को मौत के घाट उतार देगा.
9.45 करण नील की बात सुन कर बाहर आ जाता है. दोनो भाई गले लगते हैं जिसे प्रीता देख लेती है जो वहीं छुपी होती है.प्रीता समझ जाती है कि करण का सारा प्लान फेल हो चुका है और वो सारे नील के गिरफ्त में हैं.
9.50 दरअसल नील पृथ्वी का इंतजार कर रहा होता है जो पैसे लेकर नील के पास जा रहा है. नील को नही पता है कि पृथ्वी प्रीता और करण लोगो को पहचानता है. पृथ्वी रास्ते में होता है कि शर्लिन का फोन आता है और वो उसे वापस आने के लिये कहती है शर्लिन पृथ्वी से कहती है कि उसे किसी अनहोनी का अंदेशा हो रहा है.
9.55 पृथ्वी शर्लिन की बात नही सुनता है और नील के अड्डे में जाता है इससे पहले की वो दर जाता है उसे प्रीता दिख जाती है जो किसी को फोन पर बता रही होती है कि वो वहां करण ऋषभ और समीर के साथ पृथ्वी को बचाने आई है. वो फोन पर उसे लोकेशन भी बता रही होती है जिससे पृथ्वी काफी डर जाता है.
10. पृथ्वी प्रीता को देखकर छुप जाता है. वो वहां से निकलने में भलाई समझता है लेकिन अचानक उसे याद आता है कि बिना पैसे दिये नील उसका काम नही करेगा और अगर उसने उन लोगो के सामने पृथ्वी का नाम ले लिया तो मुसिबत हो जाएगी. वहीं नील करण को बताता है कि समीर को भी उसने अपनी कैद में कर लिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=vQYsiCZ4dL8