नई दिल्ली : शर्लिन आदत के मुताबिक सृष्टी और ऋषभ के सामने प्रीता को काफी भला बुरा कहती है, वो कहती है कि प्रीता शादी से पहले किसी और आदमी के साथ रात भर घूम रही है. उसकी इस बात पर ऋषभ उसे कहता है कि अगर वो प्रीता की जगह होती और वो अचानक कहीं चला जाए तो क्या वो उसे ढूढ़ंने नही आएगी. ऋषभ शर्लिन से कहता है कि एक लड़की होने के नाते उसे प्रीता के बारे में ऐसी गलत बात नही करनी चाहिये.
प्रीता और करण सुबह वापस आते हैं घर आते ही पृथ्वी प्रीता से उल्टे पुल्टे सवाल करता है वो कहता है कि उसने उन दोनो के पवित्र रिश्ते का खून किया है. पृथ्वी प्लान के अनुसार उन दोनो के बारे में काफी बुरा कहता है. घरवालों के सामने उन दोनो के बारे में बुरा भला कहता है. वो कहता है कि उसे उन दोनो पर पहले से ही शक था लेकिन अब उसे उनलोगो पर पूरा विश्वास है कि वो दोनो के बीच कुछ गलत है.
ये सुनते ही करण गुस्से में आ जाता है वो प्रीता को रोता हुआ देख कुछ ऐसा कहता है जिससे पूरा घर हैरानी में पड़ जाता है. करण गुस्से में कहता है कि हां वो प्रीता से प्यार करता है और वो पूरी रात प्रीता के प्यार में था. ये सुनकर पृथ्वी करण को मारने लगता है और गुस्से में कहता है कि प्रीता उसकी होने वाली बीवी है और वो उसके साथ ऐसा नही कर सकता. ये सुनकर करण उसे कहता है कि अगर वो उससे इतना ही प्यार करता है तो फिर उसपर शक नही करना चाहिये था.
करण प्रीता को कहता है कि उसकी मां सरला को उसपर पूरा विश्वास है. उसने उनके ना रहने पर पूरी कोशीश की होगी घरवालों को ये मनाने में की प्रीता सही है लेकिन घर के कुछ लोगो के दिमाग में गंदगी बसी है और वे कभी सुधर नही सकते हैं. सरला करण को कहती है उसे उन दोनो पर विश्वास है.
करण घरवालों के सामने अब रास्ते की पूरी सच्चाई बताता है वो कहता है कि कैसे प्रीता को वो पृथ्वी की अमानत मानकर उसका साथ दिया. करण करीना बुआ के साथ सारे घरवालों को ये विश्वास दिला देता है कि ना तो प्रीता उसके साथ जाना चाहती थी और ना ही वो.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…