नई दिल्ली: Kundali Bhagya 22 june 2018 Full Episode Written Update: 9.30 शर्लिन और पृथ्वी कमरे में बात कर रहे थे कि अचानक वहां राखी आ जाती है. जिसे देख पृथ्वी शर्लिन को धक्का देकर खुद छुप जाता है. राखी को शर्लिन कहती है कि उसे एसिडिटी हो गई थी . वो कहती है कि उसे डायटिंग करने की वजह से चक्कर आ गया था.
9.35 शर्लिन कहती है कि ऋषभ ने एक ड्रैस लेकर आाया था जो शर्लिन को छोटी हो गई थी. इसलिये वो डायटिंग कर रही थी कि वो उस ड्रेस में फिट हो जाए. जिसके कारण उसे चक्कर आ गया.
9.40 शर्लिन कि इस बात को सब मान लेते हैं. और वो लोग कहते हैं कि डॉक्टर का क्या इंतजार करना हैं, वैसे भी शर्लिन को डॉयटिंग की समस्या थी. और बिलकुल वैसा ही होता है जैसा वो चाहती थी. वही करण भी बहाने से वहां से निकल जाता है.
9.45 करण जब सृष्टी और प्रज्ञा को घर छोड़ने जाता है वो रास्ते में कहता है कि उसे पूरा विश्वास है कि शर्लिन झूठ बोल रही है वो कहता है कि वो जानता है कि शर्लिन को कोई एसिडिटी की समस्या नही है बल्कि वो मां बनने वाली है.
9.50 शर्लिन ऋषभ से मिलती है और झूठमूठ का उससे कहती है कि वो उससे माफी मांगना चाहती है क्योकि उसके कारम लोगो ने उन दोनो को ना िर्फ गलत समझा बल्कि उससे कई बेफिजूल से सवाल भी किये.
9.55 शर्लिन को ऋषभ भी कहता है कि वो भी उसे गलत समझ रहा था. शर्लिन ऋषभ से कहती है कि वो जितना प्रीता पर भरोसा करता है उतना ही वो उसपर भी करे ये कहकर शर्लिन ऋषभ के गले लग जाती है.
10. करण को गुस्सा आता है. प्रीता सृष्टी और करण को कहती है कि डॉक्टर ने खुद कहा है कि शर्लिन प्रैग्नेंट नही है. लेकिन करण कसम खाता है कि वो शर्लिन और पृथ्वी का सच सबके सामने लाकर रहेगा.
Kumkum Bhagya 22 June 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि के बीच बढ़ी नजदीकि
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…