नई दिल्ली: Kundali Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Updates :
9.30 शर्लिन और पृथ्वी बिल्ला के ट्रक में अंदर तक उसका फोन ढ़ूढ़ते है लेकिन वो फोन उन लोगो को नही मिलता है जिसके बाद हमेशा की तरह वो लोग लड़ने लगते हैं और समय खराब करते हैं इतने में वहां करण और प्रीता आ जाते हैं उन लोगो को देखकर दोनो डर जाते हैं ट्रक के अंदर होने के कारण पृथ्वी एक बॉक्स के अंदर छुप जाता है तो वहीं शर्लिन भाग कर पास के जंगल में छुप जाती है और दूर से उन लोगो को देखती है. वो देख लेती है कि पृथ्वी एक फ्रिज के खाली बॉक्स में छुपा है. तभी वो देखती है कि थोड़ी ही देर में करण ट्रक के अंदर जाता है जहां प्रीता भी उसके साथ ट्रक चेक करने ट्रक में घूस जाती है.
9.35 सरला ऑटो से लूथरा के घर जाती है वो कहती है कि उसके करीना की बात से ये पता चल रहा था कि उसकी बेटियां किसी मुसिबत में हैं वो सोचती है कि वो एक मां है और एक मां का दिल कभी गलत नही सोच सकता है वो सोचती है कि भले ही उन लोगो का लूथरा से बड़ा प्यार है लेकिन उसकी बेटियों की सुरक्षा उसके लिये अहम है राखी के लिये सरला के मन में आता है कि अगर उसकी कही बात सच साबित नही हुई तो वो उनसे बात करना छोड़ देगी. घर में बीजी जानकी को कहती है कि उसे शराब चाहिये क्योंकि उसे चिंता हो रही है और उन दोनो की प्यार भरी नोक झोक होती है.
9.40 ट्रक में जैसे ही करण उस बॉक्स के अंदर चैक करने जाता है जिसमें पृथ्वी छुुपा है उन लोगो को एक एक्सिडेंट की अवाज आती है वो लोग भाग कर बाहर जाते हैं जहां वो देखते हैं कि एक कार से एक ठेले को टक्कर हो गई है दरअसल पृथ्वी को बचाने और करण और प्रीता का ध्यान भटकाने के लिये शर्लिन ने वो एक्सिडेंट किया होता है और वो धीरे से गाड़ी से निकल कर भाग जाती है.
9.45 शर्लिन सोचती है कि जब तक करण और प्रीता बाहर है वो पृथ्वी को फोन कर बाहर निकल जाने को कहेगी लेकिन तभी वो देखती है कि उसका फोन तो उसी कार में छूट गया है औहर करण प्रीता उस कार को देख रहे हैं वो डर जाती है लेकिन अगले ही पल करण ट्रक की तरफ दोबारा जाता है वो कहता है कि उन लोगो के पास कम वक्त है ऐसे में वो जल्दी से वो काम करे जिसके लिये वो लोग वहां आए हैं.
Kundali Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates : करण के प्लान में पृथ्वी ने मारी सेंध
9.50 करण के पीछे प्रीता भी वहां जाती है. करण ट्रक पर चढ़ जाता है और प्रीता को कहता है कि वो उसे ट्रक पर चढ़ने की मदद करेगा. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि उसे अब ट्रक पर चढ़ना आ गया है. लेकिन जैसे ही प्रीता ट्रक चढ़ती है वो करण पर गिर जाती है और बैकग्राउंड पर गाना बजता है दोनो एक दूसरे में खो जाते हैं. लेकिन तभी उन लोगो को एक कार की अवाज आती है वो देखते हैं कि कोई उसी कार को वहां से ले जा रहा है.
9.55 करण प्रीता को कहता है कि क्या वो वही सोच रही हैजो वो प्रीता सोचती है कि वो करण के बारे में कैसे सोच सकती है उसकी तो शादी होने वाली है वो करण को मना कर देती है कि वो वैसा कुछ नही सोच रही है. करण कहता है कि लेकिन वो ये सोच रहा था कि कहीं ये एक्सिडेंट उन लोगो के ध्यान को भटकाने के लिये तो नही किया गया है जिसके बाद प्रीता हैरान सी रह जाती है उसे लगता है कि करण उन दोनो के बारे में सोचने के लिये कह रहा है.
10 सरला लूथरा क घर जाती है लेकिन वहां करीना उसे देखकर उससे गलत व्यवहार करती है सरला पहले से ही गुस्से में होती है और उसे अच्छे से खरी खोटी सुना देती है जिसे सुन करीना का पारा चढ़ जाता है. सरला करीना को कहती है कि उनकी बेटियों के बारे में वो कैसी बात कर रही थी और वो बस अब उन लोगो को वहां से लेने आई है. करीना उसे कहती है कि उनकी बेटियां उनके घर में नही है. तभी पीछे से सृष्टी जेल से छूटकर घर आ जाती है. सरला उसे गले लगा लेती है. करीना उसे बता देती है कि सृष्टी ने मारा पीटी की थी जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छह जनवरी से चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस ट्रेडमार्क गारंटी की…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और…
वीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के…
पनीर का सेवन करने से पेट जल्दी भर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन…
इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला…
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…