Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Update: क्या ऋतविक के सामने खुल जाएगी लूथरा की चाल

Kundali Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Update: क्या ऋतविक के सामने खुल जाएगी लूथरा की चाल

Kundali Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य प्रीता शर्लिन और पृथ्वी को एक कमरे में देख लेती है लेकिन पृथ्वी उसे अपनी झूठी बात पर समझाने की कोशीश करता है लेकिन प्रीता का शक बरकरार रहता है. वहीं मोनिशा और ऋतविक को लूथरा घेरने में कामयाब हो जाते हैं.

Advertisement
Kundali Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Update: ritvik knows the secrets foe luthra
  • November 21, 2018 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kundali Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य प्रीता जैसे ही उस कमरे में कदम रखती है वो देखती है कि उस कमरे में पृथ्वी के साथ शर्लिन भी होती है जिसे देख कर प्रीता हैरान रह जाती है. लेकिन पृथ्वी को कमरे के बाहर किसी की परछांई देख लेता है और वो वक्त रहते शर्लिन को धकेल देता है जिसे वो कुछ देर पहले गले लगा कर रखा होता है. प्रीता कमरे में शर्लिन को बेड पर बैठा देखती है लेकिन प्रीता को देखकर पृथ्वी कहता है कि वो बाहर से निकल रहा था तो उसने देखा की शर्लिनजी रो रही है और वो उन्हे चुप कराने कमरे में आ गया. वो कहता है कि हो सकता है कि शर्लिन शारिरिक रूप से कमजोर फील कर रही हो इसलिये वो रो रही है. लेकिन प्रीता उससे पूछती है कि कमरे का दरवाजा बंद क्यों था. पृथ्वी कहता है कि वो बाहर का माहौल खराब नही करना चाहता था इसलिये वो दरवाजा बंद कर दिया था. प्रीता पृथ्वी को शक की निगाह से देखती है जिसके बाद पृथ्वी भी समझ जाता है कि प्रीता को उसपर शक है. 

9.35 कुंडली भाग्य करण और ऋषभ प्रीता की अंगूठी की बात पर हंस रहे होते हैं कि अचानक वहां समीर और सृष्टी आते हैं वो बताते हैं कि उन लोगो को मोनिशा और ऋतविक कही नही मिले लेकिन तभी वहां राखी आ जाती है और उन लोगो को बताती है कि कैसे उसने मोनिशा और ऋतविक को पास देखा वो दोनो एक दूसरे से प्यार कर रहे थे. जिसे सुन वो लोग खुश हो जाते हैं. 

9.40 कुंडली भाग्य पृथ्वी किसी तरह प्रीता की तारिफ करता है और उसे लेकर पार्टी में चला जाता है वो कोशीश करता है कि किसी भी तरह उसपर विश्वास कर ले. लेकिन प्रीता के मन में चल रहा होता है कि करण ने उसके मन में पृथ्वी के लिये गलत बात डाली है तभी वो उसपर शक कर रही है वो सोचती है कि हो सकता है कि सच में पृथ्वी शर्लिन की मदद कर रहा हो और वो उसपर शक कर रही है. 

9.45 कुंडली भाग्य मोनिशा ऋतविक को समझाने की कोशीश करती है कि लूथरा उसे फंसा रहे है लेकिन होशियार ऋतविक उसे कहता है कि उसे तो पता भी नही था कि जिसे वो बचा रहा है वो ऋषभ लूथरा है वो कहता है कि कोई सिर्फ फंसाने के लिये अपने घर के लड़के का एक्सिडेंट करा उसे बेहोश नही करेंगे. वो कहता है कि वो काफी ज़िम्मेदार है और उसकी काबिलियत को देखकर ही लूथरा ने उसे अपना पार्टनर बनाया है वो कहता है कि लूथरा असली लोग है और उनका पैसा भी असली है. 

9.50 कुंडली भाग्य ऋतविक मोनिशा को कहता है कि वो पृथ्वी के प्लान में उसके कहने पर ही हिस्सा लिया था वो कहता है कि अब वो चाहता है कि वो लोग उसका साथ छोड़ कर लूथरा का हिस्सा बन जाए क्योंकि उन लोगो के पास पृथ्वी से ज्यादा पैसा है. जिसके बाद मोनिशा उसके इस प्लान को मान जाती है वो कहती है कि वो उसके लिये ये भी करने के लिये तैयार है. इन सारी बातों को बाहर खड़ी सृष्टी और समीर सुन लेते हैं. 

9.55 कुंडली भाग्य करण शर्लिन की रिपोर्ट ढ़ूढ़ रहा होता है कि अचानक उसके हाथ से वहां का डैकोरेशन गिर जाती है जिसके बाद वो मन में कहता है कि ये काम सिर्फ लड़कियों का है लेकिन प्रीता वहां आ जाती है और उसे लड़के लड़कियों के काम पर जोरदार लैक्चर देती है. जिसके बाद करण उसे कहता है कि वो उसका दुश्मन नही है जो वो उससे हर बात पर लड़ती है. 

10 कुंडली भाग्य प्रीता करण को कहती है कि उसे याद नही है कि एक दिन लड़कियों ने करण को हराया था जिसे सुन करण किसी बच्चे  की तरह रूठ जाता है लेकिन प्रीता उसे मना लेती है. करण प्रीता को कहता है कि वो कहां थी लेकिन वो उसे बताती है कि वो पृथ्वी को देखने गई थी. करण पूछता है कि पृथ्वी कमरे मेंअकेला था या शर्लिन भी वहां थी. करण प्रीता को कहता है कि उसने कई बार उससे कहा है कि वो लड़का ठीक नही है लेकिन वो उसकी बात नही सुनती है.  

Kundali Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Update: क्या ऋतविक के सामने खुल जाएगी लूथरा की चाल

Tags

Advertisement