Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Update: प्रीता के सामने क्या खुलेगा कोई बड़ा राज

Kundali Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Update: प्रीता के सामने क्या खुलेगा कोई बड़ा राज

Kundali Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Updates: सृष्टी को नील की कैद से छुड़वाने के लिये करण और ऋषभ का भारी भरकम मोलोड्रामा आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा. प्रीता भी करण के मना करने के बाद भी नील के अड्डे में चली जाती है वहीं समीर और सृष्टी के प्यार का इजहार इकरार भी आज ही दिखेगा.

Advertisement
Kundali Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Updates:
  • May 21, 2018 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 9.30 सृष्टी गुंड़ो की कैद में हैं जहां उसे बचाने के लिये समीर ऋषभ और करण जाते हैं. बाहर प्रीता उन लोगो का इंतजार करती है तो वहीं सरला राखी भी वहां जाने के लिये घर से निकल जाते हैं. गुंड़ो को बातों में फंसाकर करण उन लोगो को वयस्त रखता है कि समीर को सृष्टी को रिहा करवा कर भागने की जिम्मेदारी दी जाती है.

9.35 करण गुंड़ो से कहता है कि वो एक जेबकतरे को ढ़ूढ रहा है जिस पर 10 करोड़ का इनाम है नील और उसके गुंड़ो को ये बात हजम नही होती है कि अचानक वहां ऋषभ खुद निकल आता है वो कहता है कि वो जेबकतरा नही बल्कि हीरा चोर है. प्लान के मुताबिक नील उन दोनो की बात में आ जाता है और ऋषभ के हाथ में अपनी असली बंदूक दे देता है और कहता है कि वो करण को मार दे और हीरा आधाआधा बांट लेंगे. करण ऋषभ को समझाता है कि उसे क्या करना है.

9.45 समीर को देखकर सृष्टी को लगता है कि वो कोई सपना देख रही है. लेकिन जब समीर उसे बताता है कि वो सच में उसके सामने है तो वो उसे गले लगाने के लिये कहती है. फिर समीर सृष्टी के हाथ खोलकर निकाल लेता है. इस बीच प्रीता बाहर खड़ी होकर सोचती है कि कहीं अंदर करण ने कुछ गड़बड़ तो नही कर दी वो घर के अंदर जाने की कोशीश करती है कि अचानक गुंड़े उसे देख लेते है और उसका पीछा करते हैं.

9.55 नील के सामने करण की चाल अचानक उल्टी पड़ती नजर आती है. पर समय रहते दोनो हालात संभाल लेते हैं. वो दोनो उसे बताते है कि वो सृष्टी के लिये वहां आए हैं और उसे वो उनके हवाले कर दे. वहीं समीर सृष्टी को लेकर वहां से निकलने की कोशीश करता है जाते जाते सृष्टी एक गुंड़े पर पत्थर मार देती है. वहीं नील एण्ड कंपनी भी उन दोनो भाईयों पर हावी हो जाते हैं.

Tags

Advertisement