नई दिल्ली : Kundali Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Update: 9.30 करण और ऋषभ आपस में लड़ते कि अचानक वहां प्रीता आ जाती है ऋषभ प्रीता से करण की बुराई करता है जिससे करण परेशान हो जाता है और उसे कहता है कि हम दोनो के बीच प्रीता को शामिल ना करे वहीं प्रीता उन दोनो से कहती है कि एक तरफ शर्लिन बिमार है और वो दोनो लड़ रहें हैं.
9.35 राखी की चाची प्रीता को देखकर सोचती है कि ऋषभ की शादी शर्लिन से नही बल्कि प्रीता से होनी चाहिये. वहीं वो सोचती है कि ऋषभ चनचल है और उसे प्रीता जैसी सीधी लड़की मिलनी चाहिये.
9.40 ऋषभ शर्लिन की प्रैग्नेंट होने वाली खबर से परेशान है क्योंकि वो जानता है कि उन दोनो के बीच ऐसा कोई रिश्ता नही है. वहीं सृष्टी ऋषभ की हालत समझ जाती है वो उसके पास आकर बात करती है वो कहती है कि अगर ऐसा हुआ तो दोनो की शादी टूट जाएगी और प्रीता बिखर जाएगी. लेकिन ऋषभ के मुंह से निकल जाता है कि वो प्रीता से शादी कर लेगा.
9.45 प्रीता से ऋषभ की शादी करने की बाद उसके पिता सुन लेते हैं और वो जानते हैं कि ऋषभ कभीअपने दिल की बात जबान पर नही लाएगा.वो सोचता है कि वो ऋषभ से बात केरेंगे.
9.50 शर्लिन की प्रैग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है डॉक्टर उसे बताती है कि वो पक्का मां बनने वाली है लेकिन शर्लिन उसे कहती है कि वो पैसे लेकर बात को दबा दे लेकिन डॉक्टर उसूलों की पक्की होती है और उसकी बात नही मानती है घरवालों को बताने वो कमरे से बाहर जाती है लेकिन अचानक एमरजैंसी केस आने के कारण वो घरवालों को नही बता पाती है.
9.55 मौका देखकर पृथ्वी शर्लिन के कमरे में घूस जाता है जहां शर्लिन उसे बताती है कि वो मां बनने वाली है. पृथ्वी उसे बताता है कि डॉक्टर ने अभी घरवालों के सामने कुछ नही बोला है लेकिन पृथ्वी उससे भला बुरा कहता है. जिससे शर्लिन हर्ट हो जाती है. ऋषभ के पिता उससे पूछते हैं कि क्या वो प्रीता से प्यार है जिसका वो कोई जवाब नही दे पाता है वो उसे विश्वास दिलाते हैं कि वो उसके दिल की मुराद पूरी करेंगे क्योंकि वो उसके पिता है.
Kumkum Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा का प्यार
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…