Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates : करण के प्लान में पृथ्वी ने मारी सेंध    

Kundali Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates : करण के प्लान में पृथ्वी ने मारी सेंध    

Kundali Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता और करण बिल्ला का फोन ढ़ूढ़ने वहां जाते हैं जहां ऋतविक का एक्सिडेंट हुआ था लेकिन उन लोगो से पहले वहां पृथ्वी और शर्लिन पहुंच जाते हैं. सरला को अपनी बेटियों की चिंता होती है और वो लूथरा हाउस उन लोगो से मिलने जाती है. सरला नही जानती है कि सृष्टी को जेल हो गई है.

Advertisement
Kundali Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates: prithvi having eye on karan plans
  • January 21, 2019 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates :

9.30 सृष्टी को जेल हो जाती है जिसके बाद सरला को घबराहट होती है वो लूथरा हाउस में फोन करती है जो करीना रिसिव करती है. करीना सरला को कहती है कि उसकी बेटिया पुलिस स्टेशन में है जिसे सुन कर सरला घबरा जाती है वो पूछती है कि वो वहां क्या कर रही है करीना सरला को बताने ही वाली होती है कि राखी उससे फोन ले लेती है वो सरला को कहती है कि उनकी बेटियां ऋषभ से मिलने पुलिस स्टेशन गई है लेकिन वो डरे नही क्योंकि उन लोगो के पास करण भी है वो सरला को विश्वास दिलाती है कि उनकी बेटियां बिलकुल ठीक है और जैसे ही वापस आएंगी वो उन्हे घर भेज देंगी. सरला उन्हे ये बोलकर फोन रख देती है कि वो कह रही है तो वो मान लेती है कि दोनो ठीक ठक है. 

9.35 राखी करीना को डांटती है और कहती है कि उसे सरला को ये नही बताना चाहिये था कि इतनी रात को उनकी बेटियां पुलिस स्टेशन में हैं. वो करीना को कहती है कि वो अगर वक्त में नही आती तो वो उन्हे ये भी बता देती कि सृष्टी को जेल हो गई है. करीना को गुस्सा आता है वो कहती है कि जब राखी उसकी बात नही मानती है तो वो उसे क्यों सुने जिसके बाद दोनो वहां से निकल जाती है. करीना राखी को धमकी देती है कि वो सच में सरला को ये बता देगी की सृष्टी को जेल होगी लेकिन राखी उसे रिक्वेस्ट करती है कि वो ऐसा ना करे. 

Kundali Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : बिल्ला का फोन खोलेगा मास्टर माइंड का राज 

9.40 पृथ्वी शर्लिन के साथ उस जगह जाता है जहां बिल्ला ने ऋतविक को जान से मारा था. वो देखता है कि उस ट्रक के पास पुलिस वाला वहां बैठा है लेकिन थोड़ी देर में वो पुलिस वाला चला जाता है. जिसके बाद वो दोनो अपनी कार पास में छुपा कर उस लोकेशन में जाते है. वो लोग बिल्ला का फोन ढ़ूढ़ने की कोशीश करते हैं लेकिन उन लोगो को वो फोन नही मिलता है. पृथ्वी को शर्लिन कहती है कि वो लोग जल्दी अगर फोन नही ढ़ूढ़गे तो वहां किसी भी समझ करण और प्रीता आ जाएंगे जिसके बाद पृथ्वी के मुंह से निकल जाता है कि अगर प्रीता ने उसे वहां देख लिया तो वो उसके हाथ से निकल जाएगी जिसे सुन शर्लिन को गुस्सा आ जाता है. 

9.45 शर्लिन पृथ्वी से कहती है कि वो लोग एक बड़ी मुसिबत में फंस सकते हैं और ऐसी हालत में भी उसे प्रीता को खोने का डर सता रहा है. प्रीता और करण रास्ते में होते है प्रीता करण से कहती है कि वो गाड़ी जल्दी से चलाए लेकिन करण उसकी आंखो में देखने लगता है वो प्रीता की बातों में खो जाता है जिसके बाद प्रीता उसे झगड़ा करती है दोनो बात कर रहे होते हैं कि उन लोगो का एक्सिडेंट होने से बच जाता है. प्रीता करण को कहती है कि वो गाड़ी चलाने में ध्यान दे.

Kundali Bhagya 17 January 2019 Full Episode Written Updates : सृष्टी ने मोली ली एक नई मुसिबत  

9.50 शर्लिन काफी कोशीश करती है लेकिन उससे ट्रक का गेट नही खुलता है. पृथ्वी उसे कहता है कि उससे कुछ नही हो सकता है वो किसी भी हालत में ट्रक का दरवाजा खोलने की कोशीश करता है. शर्लिन परेशान सी हो जाती है. शर्लिन को परेशान देख कर पृथ्वी उसे डांटता है लेकिन जल्द ही पृथ्वी से सच में दरवाजा खुल जाता है वो अंदर जाकर फोन ढ़ूढ़ने की कोशीश करता है.  

9.55 प्रीता के घर में सरला परेशान सी होती है. दादी उसे कहती है कि उसे क्या हुआ है. सरला उन्हे सारी बात बताती है कि कैसे राखी और करीना दोनो प्रीता और सृष्टी के लिये अलग अलग बात कर रही हैं. वो कहती है कि उसे चिंता हो रही है वो वहां जाने की बात करती है. जानकी दादी को समझाती है कि उनकी बच्ची बाहर है और उनका चिंतिंत होना लाजमी है. सरला घर से लूथरा हाउस जाने के लिये निकल जाती है. जानकी भी दादी को कहती है कि उसे लग रहा है कि सृष्टी किसी मुसिबत में हैं. वो कहती है कि उसका दिल कह रहा है कि सृष्टी को पुलिस वालों ने गिर्फ्तार कर लिया है. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=KgmYUjCkiA4

Tags

Advertisement