मनोरंजन

Kundali Bhagya 21 December 2018 Full Episode Written Updates: क्या ऋतविक बनेगा शर्लिन और पृथ्वी का अगला निशाना

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 21 December 2018 Full Episode Written Updates:

9.30 शर्लिन ये जानकर घबरा जाती है कि ऋतविक पृथ्वी की सारी बात लूथरा को बताने वाला है. वो घबरा कर अपना फोन गिरा देती है. लेकिन प्रीता उसकी इस हकरकत को पहचान लेती है वो उसे कहती है कि वो एक डॉक्टर है और वो उसे अपनी सारी बात उससे शेयर कर सकती है वो कहती है कि वो उसे बता दे कि उसका कौन सा महिना चल रहा है. वहां खड़े सारे लोग शर्लिन के साथ साथ हैरान हो जाते हैं लेकिन प्रीता बात पलट देती है कि दिसंबर महिना चल रहा है ऐसे में उसे ढंड लग सकती है. ऋषभ कहता है कि वो शर्लिन को डॉक्टर के पास ले जाता है लेकिन करण उसे वहां से जाने के लिये कहता है वो शर्लिन के सामने नही बता सकता है कि उसे कहां जाना है वो उसे इशारा भी करता है लेकिन ऋषभ समझ नही पाता है. 

9.35 हारकर करण शर्लिन को पकड़ लेता है उसके कंधे में करण का हाथ देखकर प्रीता को गुस्सा आता है. करण शर्लिन को लेकर कमरे में जाता है और कहता है कि वो उसके लिये निंबू पानी लेकर आ रहा है. प्रीता करण का शर्लिन के प्रति व्यवहार देखकर गुस्सा हो जाती है वो उसे कुछ नही कहती है कि औ सृष्टी को लेकर वहां चलने के लिये कहती है जहां ऋषभ गया है. करण उसे कहता है कि वो थोड़ी देर रूक जाए लेकिन गुस्से में प्रीता वहां से तली जाती है करण समझ नही पाता है कि प्रीता को क्या हुआ है. 

9.40 सृष्टी करण को समझाती है कि वो शर्लिन की जो केयर कर रहा है शायद प्रीता उस कारण से नराज है. करण प्रीता के पास जाता है और उसे समझाता है कि वो शर्लिन की केयर सिर्फ इसलिये कर रहा है क्योंकि वो नही चाहता है कि ऋषभ शर्लिन के कारण वहां रूके वो कहता है कि ऋषभ एक अच्छे दिल का इंसान है लेकिन उसका ऋतविक से मिलना भी जरूरी है. प्रीता पहले तो उसकी बात मान जाती है लेकिन दिखावे के लिये वो कहती है कि उसे क्यों फर्क पड़ेगा अगर वो शर्लिन की केयर कर भी रहा है तो.

Kundali Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: क्यों परेशान है पृथ्वी ऋतविक खोलेगा राज   

9.45 प्रीता गुस्से से निकल जाती है तो वहीं करण शर्लिन के लिये निंबू पानी बनाने चला जाता है. कमरे में मौका देखकर शर्लिन करण के लैंडलाइन से पृथ्वी को फोन लगाकर सारी बात बता देती है. पृथ्वी परेशान हो जाता है. शर्लिन के फोन पर बात करता करण देख लेता है वो उससे पूछता है कि वो किससे बात कर रही थी लेकिन शर्लिन उसे झूठ बोल देती है कि वो डॉक्टर से बात कर रही थी  जिसके बाद करण फोन से लास्ट डायल पर कॉल करता है शर्लिन जानबूझकर उसी के सामने नंबर बदल देती है करण को उसपर पूरा शक हो जाता है वो उससे कई तरह से जानने की कोशीश करता है कि आखिर चल क्या रहा है लेकिन वो कुछ नही बताती है. 

9.50 ऋषभ प्रीता को वीडियो कॉल करता है जहां वो उसे रास्ते में देखकर हैरान हो जाता है वो उसे कहता है कि वो तो करण के साथ कार में आने वाली थी लेकिन प्रीता उसे बताती है कि कैसे वो शर्लिन में व्यस्त था वो कहती है कि वो ऋषभ से सॉरी बोलना चाहती है क्योंकि वो ऋथविक से पेपर साइन होने को रोक नही पाई. ऋषभ उसे कहता है कि वो भी ऋतविक को पंसद करता है और ये प्रीता के कारण ही हो पाया है. प्रीता का ऋषभ तारिफ करता है जिसे सृष्टी सुन लेती है. 

Kundali Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: ऋषभ को ऋतविक बताएगा पृथ्वी का सच  

9.55 सृष्टी प्रीता से कहती है कि करण और ऋषभ दोनो ही प्रीता से प्यार करते हैं. प्रीता उसे समीर के नाम से चिढ़ाती है लेकिन वो बाद में सृष्टी की बात को सोचती है. दोनो ऑटो में बैठकर उस जगह जाती है जहां ऋषभ ऋतविक से मिलने वाला होता है. 

10 पृथ्वी के फोन पर किसी गुंडे की वीडियो कॉल आती है वो उससे कहता है कि वो उसे ऋतविक को मारने के कितने पैसे देगा. पृथ्वी उसे ऋथविक की गाड़ी का नंबर और रंग बता कर कहता है कि उसने पैसे उसके बैंक में पहले से ही डाल दिये हैं जिसके बाद वो ऋतविक को मारने के लिये उसकी कार का पीछा करता है. 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

MT Vasudevan: मलयालम सिनेमा के दिग्गज लेखक एमटी वासुदेवन नायर का निधन

तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…

7 hours ago

क्रिसमस से तौबा करें मुसलमान! मौलाना बोले- चर्च जाना नाजायज मिलेगी सबको सजा

वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…

7 hours ago

कछुए की चाल सी महाकुंभ की तैयारी..,अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…

7 hours ago

महाकुंभ से योगी का बड़ा ऐलान–अब बचेगा नहीं आतंकी पन्नू, हिंदुओं को मिटाने की दी थी धमकी

रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…

8 hours ago

कुछ दिनों पहले तक गठबंधन में रही कांग्रेस अब AAP से आर-पार के मूड में क्यों? जानें अंदर की बात

माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…

8 hours ago

5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा मौका, जानें कितने बार दे सकेंगे एग्जाम

शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…

8 hours ago