Kundali Bhagya 21 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 21 अगस्त 2018, पृथ्वी की चाल कामयाब हो जाती है और करण को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. वो लड़की करण के लिये पुलिस और मीडिया के सामने झूठी बात करती है. वहीं ऋषभ अपने भाई को छुड़वाने के लिये कोशीश करता है.
नई दिल्ली: Kundali Bhagya 21 August 2018 Full Episode Written Update:
9.30 कुंडली भाग्य 21 अगस्त 2018 प्रीता थोड़े समय के लिये करण के कमरे से बाहर जाती है कि वो लड़की करण के कमरे के अंदर आकर करण के साथ मनमानी हरकत करने की कोशीश करती है.तभी कमरे के बाहर पुलिस और मीडिया आ जाती है और पुलिस करण को लेकर वहां से चली जाती है. पुलिस स्टेशन में वो लड़की रो रोकर करण पर बलात्कार की कोशीश करने का आरोप लगाती है. जिसके बाद करण की बहुत बदनामी होती है.
9.35 ऋषभ जैसे ही होटल के बाहर आताहै समीर वहां पहले ही खड़ा होता है. समीर ऋषभ को करण का सारा हाल बताता है जिसे सुन ऋषभ सन्न रह जाता है. ऋषभ समीर को वहीं छोड़ पुलिस स्टेशन की ओर भागता है जिसे पृथ्वी देख लेता है. वो लूथरा भाईयों को परेशान देखकर काफी खुश होता है. वो और शर्लिन इस बात की खुशी मनाते हैं.
9.40 कुंडली भाग्य 21 अगस्त 2018 दूसरी तरफ एक वेटर उसी वाशरूम की तरफ जाता है जहां प्रीता बंद होती है वो सोचता है कि उसने अभी तो इसे साफ किया था फिर किसने बाहर से बंद किया वो बॉशरूम कादरवाजा खोल देता है जिसके बाद प्रीता बाहर आ जाती है. वो वेटर से कहती है कि वो करण की कमरे में जाकर देखे उसकी तबीयत खराब है लेकिन वेटर उसे बताता है कि करण को तो पुलिस लेकर चली गई.
9.45 कुंडली भाग्य 21 अगस्त 2018 प्रीता ये सुनकर हैरान रह जाती है वो करण के कमरे की तरफ भागती है क्योंकि करण के कमरे में ही प्रीता का फोन छुटा हुआ है. लेकिन करण का कमरा पुलिस सील कर देती है. वो समझ नही पाती है कि आखिर करण के साथ इतनी जल्दी ऐसा कैसे हो गया. प्रीता को याद आता है कि कैसे वो लड़की करण के उपर गिरती है और कहती है कि वो उससे प्यार करना चाहती है और करण उसे अपने उपर से हटाता है.
9.50 ऋषभ पुलिस स्टेशन जाता है बाहर शर्लिन और ऋषभ खड़े होते है वो दोनो उसे देखकर छुप जाते हैं. ऋषभ करण को देखकर उसे गले लगा लेता है. वो करण से कहता है कि वो बिलकुल परेशान ना हो क्योंकि वो उसे साफ बचा लेगा. ऋषभ मीडिया और पुलिस को करण की अच्छाइयों के बारे में बताता है लेकिन वो लोग उसकी बात नही मानते हैं. करण भी सोचता है कि उसे कुछ भी होता है तो ऋषभ पागल हो जाता है कहीं वो सारा काम और ना बिगाड़ दे.
9.55 ऋषभ पुलिस से कहता है कि वो किसी भी तरह करण को जेल से बाहर निकालना चाहता है. मीडिया वाले ऋषभ से करण के बारे में भला बुरा कहते हैं जिससे ऋषभ अपना आपा खो देता है.ऋषभ उस लड़की से भी कहता है कि वो सच बोले ऋषभ उससे रिक्वेस्ट करता है कि वो सच बोले लेकिन पुलिस उसे भी लड़की को डराने के जुर्म में जेल में डाल देते हैं.
10 ऋषभ भी उसी जेल में बंद हो जाता है जिसमें करण होता है. ऋषभ करण से कहता है कि वो भले ही उसे बाहर नही निकाल पाया पर वो उसके साथ उसी जेल में रहेगा. ऋषभ पुलिस वालों पर चिल्लता है और कहता है कि उसका भाई निर्देश है और उसने किसी भी लड़की के साथ कुछ गलत नही किया है.
ब्लैक सेक्सी साड़ी के बाद नजर एक्ट्रेस मोनालिसा ने हॉट पिंक गाउन में सोशल मीडिया पर लगाई आग