Kundali Bhagya 20 July 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 20 जुलाई 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, ऋषभ को शर्लिन की सारी सच्चाई प्रीता बता देती है. पृथ्वी लूथरा हाउस में घूसकर डॉक्टर और संजू का काम तमाम करने का प्लान बनाता है.
नई दिल्ली: Kundali Bhagya 20 July 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 20 जुलाई 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, ऋषभ कल प्रीता और करण की सारी बात सुन लेता है. वो उन दोनो से सच्चाई जानने की कोशीश करता है. लेकिन कल करण उसे कुछ नही बताता है. आज ऋषभ प्रीता से कहता है कि वो सारा सच जानना चाहता है.प्रीता करण से कहती है कि उन लोगो को ऋषभ से सारी बात बता देनी चाहिये.
9.35 प्रीता ऋषभ को शुरू से शर्लिन की सारी बात बताती है कि उन लोगो ने कब कब और कैसे कैसे शर्लिन को किसी और के साथ देखा है. वो उसे बताती है कि शर्लिन प्रैग्नेंट है. जिसे सुन ऋषभ परेशान हो जाता है.
9.40 पृथ्वी और शर्लिन परेशान होकर घर आ जाते हैं वो सोचते हैं कि संजू को होश आ चुका है और अगर वो उन लोगो की सच्चाई बता देगा तो उन्हे जेल हो जाएगी. ऋषभ से प्रीता माफी मांगती है कि उन लोगो को ऋषभ से सब कुछ पहले ही बता देना चाहिये था.
9.45 ऋषभ प्रीता को कहता है कि उन लोगो ने उसका साथ दिया. हालांकि ऋषभ खुश भी है कि उसे शर्लिन जैसी लड़की से छुटकारा मिल जाएगा. पृथ्वी प्रीता के घर में आधी रात को फोन करता है और कहता है कि उसे प्रीता से बात करनी है. ये पृथ्वी की चाल है वो जानता है कि प्रीता घर में नही है.
9.50 कुंडली भाग्य 20 जुलाई 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, पृथ्वी की बात सुन कर राखी उसे पहले तो कहती है कि प्रीता सो रही है लेकिन फिर वो उसे बता देती है कि वो घर में नही है. जिसके बाद प्लान के मुताबिक पृथ्वी प्रीता के बारे में काफी भला बुरा कहने लगता है. लेकिन सरला उसे रोक कर कहती है कि उसे प्रीता पर पूरा भरोसा है.
9.55 बाजी पलटती देख पृथ्वी बात बदल देता है और सरला से कहता है कि अगर प्रीता ने करण से प्यार कर शादी करने का फैसला कर लिया तो वो क्या करेगा. लेकिन सरला उसे कहती है कि वो उसकी शादी प्रीता से कर के ही रहेगी.
10 पृथ्वी लूथरा हाउस में घूसने में कामयाब हो जाता है और वहां सो रहे समीर पर हमला कर देता है लेकिन समीर उसे देख नही पाता है और बेहोश हो जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=rl-tVwWwKok