Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: क्यों परेशान है पृथ्वी ऋतविक खोलेगा राज  

Kundali Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: क्यों परेशान है पृथ्वी ऋतविक खोलेगा राज  

Kundali Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: कुंडली भाग्य ऋतविक करण को मोनिशा का सच बताने के लिये बुलाता है लेकिन वहां ऋषभ जाता है. मोनिशा पृथ्वी को ये बात नही बताती है लेकिन शर्लिन ऋषभ के कमरे के बाहर खड़ी होकर सारी बात सुन लेती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: why prithvi is in tension is ritvik will open his secret
  • December 20, 2018 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: कुंडली भाग्य पृथ्वी के जाने के बाद प्रीता किचन में जानकी के लिये सूप बनाने जाती है जहां उसे ऋषभ मिलता है वो प्रीता से कहता है कि वो जानकी के लिये सूप बनाएगा. दरअसल ऋषभ प्रीता के साथ समय बिताना चाहता है वो दोनो मिलकर किचन में काम कर रहे होते हैं कि वहां करण आ जाता है वो ऋषभ का मजाक उड़ाता है कि वो एक बड़ा बिज़नेसमैन होते हुए भी किचन में काम कर रहा है. प्रीता करण को इस बात के लिये डांटती है. सृष्टी भी वहां आ जाती है वो ऋषभ के इरादे समझ जाती है. वो उन लोगो को कहती है कि वो लोग प्रीता को क्यों परेशान कर रहें हैं. 

9.35 कुंडली भाग्य करण उन सब को बताता है कि कैसे उसके पास ऋतविक का फोन आया था और वो गिल्ट फील कर रहा था. वो कहता है कि वो जा रहा है और मओइशा का सच उससे सुन कर आ रहा है. प्रीता करण को कहती है कि वो जहां जाता है सब काम खराब कर देता है वो कहती है कि ऋषभ को ऋतविक से मिलने जाएगा क्योंकि वो उसे ज्यादा मानता है. वो कहती है कि वो लोग साथ जरूर होंगे लेकिन दूर खड़ी होकर उसकी बात सुनेगी.

9.40 मासूम सा ऋतविक मोनिशा को करण के पास जाने के लिये अलविदा कहता है वो उसे कहता है कि वो उससे शादी कर लेगा. वो कहता है कि वो उससे बहत प्यार करता है और वो जानता है कि वो जो कर रहा है ठीक कर रहा है. कुंडली भाग्य ऋतविक मोनिशा को कहता है कि अच्छे लोगो के साथ बुरा करना ठीक नही है. वहीं पृथ्वी मोनिशा को फोन करता है लेकिन मोनिशा ऋतविक के सामने उसका फोन नही उठाती है.

https://www.youtube.com/watch?v=wwAR2e0GDjs

9.45 लूथरा हाउस में सृष्टी और प्रीता को देखकर करीना का मूड खराब हो जाता है. वो सोचती है कि ऋषभ की शादी शर्लिन से होने वाली है लेकिन वो प्रीता के करीब आ रहा है. वो सोचती है कि वो किसी भी हालत में ऐसा नही होने देगी और शर्लिन को ऋषभ के आस पास रखेगी. वो समझ नही पाती है कि आखिर वो लोग कमरे में क्यों जा रहे हैं. करीना ये सब सोच रही होती है कि वहां शर्लिन आ जाती है. 

9.50 करीना शर्लिन को समझाती है कि वो ये क्या कर रही है. शर्लिन को समझ में नही आता है कि वो क्या कह रही है. करीना शर्लिन से सीधी बात करती है वो उसे जूस देकर कहती है कि वो ऋषभ के कमरे में जाए और उसे ये जूस देकर आए. कुंडली भाग्य शर्लिन जब ऋषभ के कमरे में जाती है तो वो देखती है कि कैसे सब मिलकर ऋतविक की बात कर रहें हैं वो सब सुन लेती है कि कैसे ऋतविक पृथ्वी का सच सबके सामने लाना वाला है वो घबरा जाती है.

9.55 शर्लिन पहले तो छुप जाती है. ऋषभ प्रीता और करण से ऋतविक की तारिफ करता है वो कहता है कि ऋतविक एक अच्छा लड़का है और अगर उसने आज सारी सच्चाई बता देगा तो वो सच में उसे अपना बिजनेस पार्टनर बना लेगा. प्रीता ऋषभ की इस बात से इंप्रैस हो जाती है. वो उसे कहती है कि ऋषभ खुद एक अच्छा इंसान है इसलिये उसे सब अच्छे लगते हैं.

10 वो लोग कमरे से बाहर निकलते हैं कि उन्हे वहां शर्लिन दिखाई देती है शर्लिन उन लोगो को देखकर घबरा जाती है और उसके हाथ से फोन छूट जाता है प्रीता उससे कहती है कि वो इतना ना घबराए, ऋषभ उसकी केयर करता है और डॉक्टर को बुलाने की बात करता है लेकिन करण उसे वहां से भेज देता है. कुंडली भाग्य प्रीता शर्लिन से सीधा सवाल कर लेती है कि उसे कौन सा महीना चल रहा है जिसे सुन सबके आंखे खुली रह जाती है.

Kundali Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: ऋषभ को ऋतविक बताएगा पृथ्वी का सच  

 Kundali Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: जानकी ने किया पृथ्वी की ओर इशारा 

Tags

Advertisement