Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Update: एक बड़े झूठे स्कैंनडल में फंसा करण

Kundali Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Update: एक बड़े झूठे स्कैंनडल में फंसा करण

Kundali Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Update: प्रीता लाख कोशीश करती कि वो करण को बचा पाए लेकिन एक छोटी सी भूल के कारण वो उसे नही बचा पाती है जिसके बाद करण की होती है सबसे बड़ी बदनामी.

Advertisement
Kundali Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Update: karan stuck in a big fake scandal
  • August 20, 2018 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 20 August  2018 Full Episode Written Update:

9.30 प्रीता करण के कमरे से किसी तरह उस लड़की को भगाने में कामयाब हो जाती है जो उसका गलत इस्तेमाल कर करण को बदनाम करना चाहती है. प्रीता बेहोशी की हालत में करण को छोड़कर वॉशरूम जाती है मौका देखकर वो लड़की दोबारा करण के कमरे में घूस जाती है और कमरा अंदर से बंद कर देती है वहीं पृथ्वी चलाकी से प्रीता को वॉशरूम में ही बंद कर देता है.पृथ्वी मे पुलिस और मीडिया को वहां पहले ही बुला लिया था ऐसे में करण की हालत खराब होना तय था.

9.35 प्रीता कमरे से बाहर आती है और वेटर को करण के हालात के बारे में बताती है वो उसे कहती है कि करण एक रूम में फंसा है और किसी ने शायद उसके ड्रिंक में ड्रग डाल दिया था. वो उससे कहती है कि वो रूम में जाकर किसी तरह करण को देखे. वेटर जैसे ही करण के कमरे में जाने के लिये मुड़ता है कि उसकी टक्कर प्रीता से हो जाती है प्रीता की सारी ड्रेस खराब हो जाती है जिसे ठीक करने के लिये प्रीता वॉशरूम में जाती है.

9.40 प्रीता को वेटर से बात करते पृथ्वी देख लेता है. वो किसी तरह करके प्रीता को उसी वॉशरूम में बंद कर देता है वो कहता है कि अब वो ना सिर्फ करण को फंसाएगा बल्कि प्रीता को भी करण की ज़िदगी से दूर कर देगा. वो खुश होता है कि अब करण फंसने वाला है जिसके बाद प्रीता पृथ्वी से करीब हो जाएगी. 

9.45 वहीं पुलिस और मीडिया उस होटल में आ जाते हैं जहां करण होता है एक तरफ प्रीता वाशरूम में बंद होती है और उसका फोन भी उस कमरे में छूट गया होता है. प्रीता समझ नही पाती है कि वो कैसे करण को बचाए. पुलिस कमरे में जाती है और मास्टर की से कमरे को खोलती है. जहां अंदर का माहौल मीडिया तुंरत कैप्चर कर लेती है.मीडिया करण पर सवाल उठाती है. वो लड़की भी झूठा रो रो कर मीडिया के सामने करण की बारे में बात कहती है.

9.50 समीर ऋषभ को फोन कर सारी बात बताता है वो कहता है कि पुलिस करण को उठा ले गई है. ऋषभ समझ जाता है कि पृथ्वी की ही ये चाल रही होगी क्योंकि उस पार्टी में पृथ्वी का कोई लेना देना नही था फिर वो क्यों वहां था. समीर पुलिस का हाथ पकड़ लेता है और कहता है कि वो करण को नही ले जा सकते हैं. लेकिन पुलिस समीर को धक्का देकर वहां से करण को ले जाती है. 

9.55 घर में सृष्टी को लगता है कि वो यहां बोर हो रही है वहीं पार्टी में जरूर सब मजे कर रहे होगें घर में बीजी सरला को कहती है कि टीवी शुरू करे क्योंकि उसे मैसेज आया है कि करण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सरला के घर के साथ ही लूथरा हाउस में भी घर वालों को टीवी से करण के बारे में पता चलता है.  

10 सरला के घर में उन लोगो को पचा होता है कि प्रीता भी उसी पार्टी में है सृष्टी प्रीता को फोन करती है लेकिन प्रीता का फोन तो करण के रूम में छूटा होता है. मीडिया करण से सवाल जवाब करती है पुलिस मीडिया को कहती है कि करण पर अटैंप्ट टू रेप का चार्ज है ऐसे में उसपर केस चार्ज किया जाएगा. करण के घर में घरवाले टीवी देखकर परेशान हो जाते हैं वो नही समझ पाते है कि वो क्या करे.घर वाले पुलिस स्टेशन जाते हैं. वही ऋषभ को समीर बताता है कि पुलिस ने करण को लड़की को मोलेस्ट करने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया है जिसे सुन ऋषभ हैरान रह जाता है.

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=VMkL5vCj6mQ

Tags

Advertisement