मनोरंजन

Kundali Bhagya 2 November 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन की प्रैग्नेंसी का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 2 November 2018 Full Episode Written Update:

9.30 पृथ्वी शर्लिन की मां को पुरानी बात याद कराने की कोशीश करता है कि शर्लिन ने अपनी पिछली जिंदगी में जो कुछ भी झेला है वो उसके कारण नही हुआ था बल्कि ऋषभ के कारण हुआ था. शर्लिन की मां उसे कहती की उन दोनो की ही शादी हो रही है तो अच्छा हो दोनो एक दूसरे से दूर ही रहे वो पृथ्वी को वहां से जाने के लिये कहती है लेकिन वो ज़िद करता है कि उसे सिर्फ शर्लिन को एक बार देखना चाहता है. लेकिन वो नही मानती है और पृथ्वी को वहां से निकाल देती है. 

9.35 सृष्टी और प्रज्ञा बात करते हैं कि अगर शर्लिन की प्रैग्नेंसी रिपोर्ट हाथ लग गई तो ऋषभ की शादी टूट सकती है और साथ ही करण की सगाई का मातम में मजा आ जाएगा वो कहती है कि ऋषभ बहुत सीधे है और अगर ऋषभ की शादी शर्लिन से हो जाती है तो वो उसे जोरू का गुलाम बना देती . सृष्टी कहती है कि वो प्रीता के साथ अस्पताल चलेगी लेकिन प्रीता उसे कहती है कि वो पार्टी में जाएं और मोनिशा पर नजर रखे क्योंकि उसके पीछे कोई तो हो जो सबपर नजर रखे. 

9.40 पार्टी में ऋषभ करण से कहता है कि मीडिया वाले आ चुके है. लेकिन वो किसी और को ही ढ़ूढ़ रहा है. वो कहता है कि वो प्रीता को ढ़ूढ़ रहा है. जिसे सुन ऋषभ को थोड़ा सा शक होता है कि कहीं करण प्रीता को पसंद करता है लेकिन फिर वो सोचता है कि वो तो हमेशा लड़ते रहते हैं तो दोनो के बीच प्यार हो ही नही सकता है. ऋषभ करण को ये मानवाता है कि वो ही हमेशा पहले झगड़ा करता है. वो दोनो आपस में बात करते हैं कि अचानक वहां खूबसूरत सी प्रीता आ जाती है. दोनो भाई उसे देखने लगते हैं. राखी उन दोनो को कहती है कि वो लोग पार्टी पर ध्यान दे वो कहती है कि आज उसे खुशी तो नही हो रही है लेकिन आज का दिन बिलकुल वैसा ही जाए जैसा उन लोगो ने सोचा था. 

9.45  करण और ऋषभ के पास प्रीता आती है. ऋषभ प्रीता की तारिफ करता है लेकिन करण उससे लड़ता है कि वो देर से क्यों आई. ऋषभ करण को कहता है कि उसे प्रीता की तारिफ करना चाहिये लेकिन वो नही करता है जिससे प्रीता उसपर गुस्सा हो जाती है. करण वहां से चला जाता है. ऋषभ प्रीता से करण की तरफ से माफी मांगता है और दोनो प्यार से बात करने लगते हैं. जिसे ऋषभ के पिता देख लेते हैं प्रीता की दादी उनसे कहती है कि वो ऋषभ के दिल की बात बड़े ही पहले से जानती है. वो दोनो फैसला करते हैं कि वो लोग इस विषय पर बात करेंगे. 

9.50 करण और प्रीता पार्टी में टकरा जाते हैं करण प्रीता को कहता है कि वो लेट क्यों आई है वो कहता है कि वो उसे देखना चाहता था इसलिये वो उसे ढ़ूंढ़ रहा था वो कहता है कि वो चाहता था कि वो उसकी सफेद ड्रेस देखे वो झटके में कह जाता है कि वो उसे देखना चाहता था उसे उसकी याद आ रही है जिसे सुन कर प्रीता हैरान सी हो जाती है. करण को अचानक लगता है कि वो क्या कह गया वो प्रीता से फिर कहता है कि उसके चेहरे से नजर नही हट रही है. करण उसकी तारिफ करता है कि वो इस कपड़े में अच्छी लग रही है. 

9.55 करण और प्रीता एक दूसरे के साथ काफी खुश होते हैं. करण उससे हाथ मिला कर ागे बढ़ता है और दोनो प्यार में कन्फूयुज़ हो जाते हैं. दोनो नजरों से एक दूसरे को ये एहसास दिला देते हैं कि दोनो ही एक दूसरे को पंसद करते हैं. लेकिन अचानक करण सोचता है कि आखिर उसे प्रीता कैसे अच्छी लगने लगी है वो सोचता है कि उसे अपनी ज़िदगी में फोकस करना है ना कि प्रीता पर. 

10 करण को ऋषभ खोया सा देखता है वो उससे पूछता है कि उसका भाई करण कहां है लेकिन करण उसे कहता है कि वो बिलकुल ठीक है. तभी अचानक वहां पृथ्वी आ जाता है जिसे देख कर ऋषभ उसकी बेज्जती करता है और कहता है कि वो वहां से निकल जाए लेकिन करण उसे रोक देता है और कहता है कि उसे पृथ्वी को देखकर खुशी हो रही है. 

 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल शुरू, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने खोल दी सारी पोल

दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…

4 minutes ago

मस्जिदों-कब्रिस्तान पर मोदी सरकार करेगी कब्जा, अयोध्या में.., मौलाना अरशद मदनी ने कह दी बड़ी बात

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…

44 minutes ago

इस साल भारत ने खेल जगत में गाड़े झंडे, हासिल किए कई कीर्तिमान

2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।

53 minutes ago

विजय दिवस पर भारतीय सेना की जीत को मिटाने की कोशिश, सर्वे में फूटा देशभक्तों का गुस्सा

भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…

59 minutes ago

संभल में 209 हिन्दुओं की हत्या हुई, UP विधानसभा में दिखा योगी का रौद्र रूप, विपक्ष का सुनाई खरी-खरी

सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…

1 hour ago