Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 2 July 2018 Full Episode Written Update: बच्चा गिराने डॉक्टर के पास पहुंची शर्लिन

Kundali Bhagya 2 July 2018 Full Episode Written Update: बच्चा गिराने डॉक्टर के पास पहुंची शर्लिन

Kundali Bhagya 2 July 2018 Full Episode Written Update शर्लिन अपने बच्चे के अबॉर्शन के लिए डॉक्टर के पास पहुचती है जहां डॉक्टर उसे काफी समझाती है. उधर प्रीता और करण के बीच आज जबरजस्त रोमांस सीन देखने को मिलता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 2 July 2018 Full Episode Written Update : Will sharlin face the pragya
  • July 2, 2018 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 2 July 2018 Full Episode Written Update

9.30 शर्लिन को रेस्पनिस्ट पर गुस्सा आता है कि आखिर उसने कैसे उससे बुरी तरह से बात करने की कोशिश की. पृथ्वी उसे कहता है कि प्रैग्नेंसी के कारण उसके साथ ऐसा हो रहा है. शर्लिन डॉक्टर को कहती है कि वो ये बच्चा नही चाहती है. डॉक्टर उसे समझाती है कि वो जानती है कि अगर वो अपने बच्चे की दिल की धड़कन सुनेगी वो जरूरी अपना बच्चा चाहेगी.

9.35 डॉक्टर पृथ्वी को देख कर कहती है कि वो सिर्फ ऋषभ के कहने पर ही बच्चा के बारे में बात करेगी. वो कहती है कि वो लूथरा को जानती है. वो कहती है कि वो इस आदमी को नही जानती है जिसके साथ वो आएगी यहां. जिसे सुन पृथ्वी बौखला जाता है और डॉक्टर पर गुस्सा होता है.

9.40 वो डॉक्टर को कहता है कि वो शर्लिन के बच्चे का अबार्शन करवाने उसके साथ आया है वो ़डॉक्टर को भला बुरा कहता है जिससे डॉक्टर वार्ड बॉय को कहकर पृथ्वी को कमरे से बाहर भगा देती है.प्रीता दादी की फिज्योथैरपी करती है वो दादी को इनडॉयरेक्टली दादी को ऋषभ और शर्लिन की कहानी बताती है.

9.45 करण उसे फोन करके जल्दी आने के लिये कहता है वो उसे कहता है कि शर्लिन कही अस्पताल से चली ना जाए. प्रीता दौड़ती भादती करण के पास आती है और उसपर गिर जाती है. हमेशा की तरह ही वक्त रहते करण उसे पकड़ लेता है और बैकग्राउंड में रोमांटिक धून बजने लगती है. 

9.50 प्रोमो के अनुसार करण प्रीता को चार पांच रोमांटिक लाइंस कहता है तो आज प्रीता भी करण से पूछ ही लेती है कि क्या वो उसे पंसद करता है. प्रीता के मुंह से ये सुनकर करण तो मानों सातवे आसमान पर चढ़ जाता है. 

9.55 अक्षय कृतिका से लड़ता है और घरवालों को कहता है कि वो उससे शादी नही करेगा. जिसे सुन कृतिका परेशान हो जाता है लेकिन अक्षय का ये सारा गेम प्लान था. वो चाहता है कि कृतिका से उसकी शादी जल्द से जल्द हो जाए. शर्लिन डॉक्टर को डांटती है और कहती है कि वो पैसे लेकर उसका अबार्शन कर दे. जिसे सुन डॉक्टर उसपर गुस्सा हो जाती है. 

10 अक्षय कृतिका को डराता है कि अगर वो नही बदली तो वो उसे छोड़ देगा. वो उसे कहता है कि वो उससे बहुत प्यार करता है. अक्षय कृतिका को लेकर काफी पजेसिसव होता है. वो उसकी बात नही सुनता है. पृथ्वी अस्पताल में सब पर गुस्सा होता है. 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=Mk9Iu1dTW8I

Tags

Advertisement