नई दिल्ली: Kundali Bhagya 2 August 2018 Full Episode Written Update, कुंडली भाग्य 2 अगस्त 2018 कल तक ऋषभ सरला से माफी मांगकर ये बार बार कहता है कि वो उनकी फैमली को माफ कर दे क्योंकि वो सब उनसे प्यार करते हैं लेकिन सरला उससे कहती है कि वो जब चाहे तब उनके घर आ सकता है.ऋषभ घर आता है जहां करीना बुआ उससे कहती है कि जो हुआ वो अच्छा हुआ.
9.35 कुंडली भाग्य 2 अगस्त 2018, ऋषभ करीना से कहता है कि जिल्लत की जिंदगी आखिर प्रीता कब तक सहती इसलिये अच्छा ही हुआ की वो अब घर नही आएगी.करीना बुआ सोचती है कि वक्त से साथ ऋषभ ठीक हो जाएगा. करण प्रीता को लेकर डॉक्टर सीमा के घर जाता है लेकिन अंदर मौजूद संजू शर्लिन और पृथ्वी समझ जाते हैं कि करण और प्रीता दरवाजे में है वो लोग दरवाजा नही खोलते हैं. घर के अंदर डॉक्टर उन लोगो से बोलकर बहाने से अंदर पानी पिलाने के बहाने अंदर चली जाती है.
9.45 दरवाजे में खड़ी प्रीता करण से कहती है कि हो सकता है डॉक्टर सीमा ने जो कुछ भी उन लोगो के साथ किया उसके बाद वो उन लोगो से नजर मिलाने में शरमा रही हो. वो करण से कहती है कि शर्लिन के रिपोर्ट्स की एक फाइल अस्पताल में होगी वो उसे कहती है कि उन्हे अस्पताल जाना चाहिये जो बात दरवाजे के इस पार खड़ी शर्लिन सुन लेती है.
9.50 प्रीता और करण अस्पताल जाते हैं जहां पृथ्वी पहले ही अस्पताल जाकर वहां से शर्लिन की रिपोर्ट लेकर निकल जाता है. प्रीता कहती है कि उसकी किस्मत ही खराब है इसलिये उसकी बेगुनाही का एक रास्ता था वो भी पूरा नही हो सका.
9.55 पृथ्वी और शर्लिन अपनी जीत का जश्न मनाते है वो दोनो बात करते हैं कि कैसे वो एक के बाद एक मुशक्लिों में जीत हासिल कर रहें हैं. शर्लिन पृथ्वी से कहती है कि वो उसकी लकी चार्म है. कुंडली भाग्य 2 अगस्त 2018, डॉक्टर किसी तरह उन लोगो के चंगुल से भागने में कामयाब हो जाती है लेकिन पृथ्वी अपने गुंडे को डॉक्टर के पीछे लगा देता है और कहता है कि वो बिना पैसों के ही उन लोगो को जान से मार देगा.
Fanney Khan Review Ratings: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को समीक्षकों से मिले इतने स्टार
Mulk Movie Review Ratings: तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क को समीक्षकों से मिले 3.5 स्टार
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…