Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 2 April 2018 Full Episode Written Updates: करण का पृथ्वी को ऐलान नही होने देगा प्रीता की सगाई

Kundali Bhagya 2 April 2018 Full Episode Written Updates: करण का पृथ्वी को ऐलान नही होने देगा प्रीता की सगाई

Kundali Bhagya 2 April 2018 Full Episode Written Updates: सरला और राखी का प्लान फेल हो जाता है जहां वे दोनो पूरे प्लान से करण और पृथ्वी को एक जगह खाने के लिये भेजती है. लेकिन वहां उन दोनो के बीच कुछ ऐसी अनबन होती है जिससे नौबत प्रीता और पृथ्वी की सगाई तक आ पहुंची है.

Advertisement
Kundali Bhagya 2 April 2018 Full Episode Written Update
  • April 2, 2018 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : राखी और सरला चाहते हैं कि पृथ्वी और करण करीब आ जाए जिसके लिये वो उन लोगो को धोखे से एक ही रेस्त्रां में खाने के लिये भेजती है. वो सब एक ही टेबल में बैठकर खाना भी खाते है लेकिन होता वही है जिसका डर सबको होता है और करण गरम गरम सूप पृथ्वी के उपर डाल देता है. पृथ्वी वॉशरूम में जाता है जहां ऋषभ पीछे से करण को भेजता है कि वो वहां जाकर पृथ्वी से माफी मांगे. करण ऋषभ के कहने पर पृथ्वी के पीछे जाता है लेकिन पृथ्वी करण पर खूब गुस्सा होता है वो उसको कहता है कि वो जानता है कि प्रीता और उसकी सगाई होने वाली है जिस वजह से वो जानबूझकर ऐसा कर रहा है.

करण पृथ्वी से कहता है कि उसे उसकी जिदगी से कोई मतलब नही है जिसपर पृथ्वी करण से कुछ ऐसा कह जाता है जिससे करण का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच जाता है. पृथ्वी कहता है कि उसे पता है कि करण प्रीता से प्यार करता है वो कहता है कि जिस तरह से वो प्रीता को देखता है और उसके आसपास रहने की कोशीश करता है जिससे ये पता चलता है कि वो प्रीता से प्यार करता है.

पृथ्वी कहता है कि जैसे ही प्रीता के साथ उसकी सगाई होती है वो उसे साफ साफ प्रीता से कह देगा की वो करण से अब कभी बात नही करेगी. जिसे सुन करण को गुस्सा आ जाता है वो पृथ्वी से चैंलेज कर बैठता है कि अब वो पृथ्वी और प्रीता की सगाई होने ही नही देगा. करण ये सारी बात ऋषभ को बताता है जिसका पहले तो ऋषभ विरोध करता है लेकिन भाई के खातिर वो मान जाता है. और उसका साथ देने के लिये भी तैयार हो जाता है.

ऋषभ करण से बात करके वापस टेबल के पास लौटता है जहां ना तो शर्लिन होती है और ना ही करण और पृथ्वी वो उन लोगो के बारे में प्रीता से पूछता है प्रीता सबके बारे में ऋषभ को बताती है लेकिन करण के बारे में वो कुछ नही बोलती है. ऋषभ के बोलने पर प्रीता कहती है कि उसे लगता है कि करण नही चाहता है कि उसकी सगाई हो जिसपर ऋषभ उसे सही ठहराता है.

करण ऐलान तो कर चुका है कि वो प्रीता की सगाई नही होने देगा लेकिन कैसे ये सोच कर वो काफी परेशान होता है लेकिन अचानक उसे पृत्वी का एक ऐसा राज हाथ लगता है जिससे वो खुश हो जाता है.

Tags

Advertisement