Kundali Bhagya 19 July 2019 Full Episode Written Update: आज यानी 19 जुलाई 2019 के एपिसोड में प्रीता करण के पिता महेश की जिंदगी को बचाने के लिए ब्लड डोनेट करेंगी. महेश को बी पॉजोटिव ब्लड ग्रुप की जरुरत होती जो उनकी लूथरा फैमली में किसी का भी नहीं होता है,लेकिन प्रीता बिना किसी को बताए महेश को अपना खून देती हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Kundali Bhagya 19 July 2019 Full Episode Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे की प्रीता पर अपने पिता के एक्सिडेंट का जिम्मेदार करन लगाता है. इसके बाद प्रीता को करन की पूरी फैमली भला-बुरा भी बोलती है. इस बीच पता चलता है कि महेश को बचाने के लिए बी पॉजटिव ब्लड ग्रुप की जरुरत होती है. ऐसे में लूथरा फैमली में किसी का भी ये ब्लड़ मैच नहीं हो पता है. शर्लिन और प्रीता का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटव होता है. अब शर्लिन ने ही तो महेश का एक्सिडेंट कराया होता है तो भला वो कैसे उनकी जान बचा सकती हैं. करण की फैमली ने प्रीता पर इल्जाम लगाया, बेज्जत किया, लेकिन प्रीता फैसला करती हैं कि वह करण के पिता को अपना खून देकर बचाएंगी.
आज प्रीता करन के पिता महेश को खून देंगी. इस बात की जानकारी पृथ्वी को होती है, लेकिन लूथरा परिवार में से किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं होती है कि प्रीता उनके पिता की जान अपना ब्लड देकर बचा रही हैं. दरअसल प्रीता खुद चाहती हैं कि इस बारे में लूथरा परिवार में किसी को भी ना चले.
लेकिन जब करन को पता चलता है कि उनके पिता की जान किसी ने अपना खुन देकर बचाई है तो वह उससे मिलने की कोशिश करता है, पर जैसे ही वह उस लड़की को देखने जाते हैं तो प्रीता छिप जाती है जिससे करन को सच का पता नहीं चल पाता है. इसके बाद करन उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करने लगता है, जिन्होंने उनके पापा की जान बचाई. अब देखना होगा कि क्या करन ये सच जान पाएगा कि उनके पिता महेश की जान प्रीता ने बचाई है.