Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 19 September 2018 Full Episode Written Update: मोनिशा का झूठ आया प्रीता के सामने

Kundali Bhagya 19 September 2018 Full Episode Written Update: मोनिशा का झूठ आया प्रीता के सामने

Kundali Bhagya 19 September 2018 Full Episode Written Update: प्रीता पर मोनिशा इतना गुस्सा हो जाती है कि उसे गुस्से से उसके और पृथ्वी के रिश्ते के बारे में पूछती है वो कहती है कि वो भले ही पृथ्वी की मंगेतर है लेकिन करण पर डोरे डालती है जिसे सुन प्रीता को अचरज होता है वो मोनिशा से सवाल करती है कि वो पृथ्वी को कैसे जानती है और उसे ये कैसे पता की पृथ्वी उसका मंगेतर है.

Advertisement
Kundali Bhagya 19 September Full Episode Written Update: preeta shocked how monisha knows prithvi
  • September 19, 2018 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 19 September 2018 Full Episode Written Update

9.30 प्रीता कुछ सोचते हुए जा रही थी कि अचानक उससे मोनिशा टकरा जाती है वो प्रीता को कहती है कि वो खेल खेल रही है वो उसे कहती है कि वो करण के साथ दोस्ती की आड में गलत रिश्ते में हैं वो प्रीता को कहती है कि वो करण के साथ खुशी से रह सकती है लेकिन वो जानती है कि मोनिशा के साथ शादी का नाटक करने के लिये उसने ही करण को बहकाया है ये सुनकर प्रीता को गुस्सा आ जाता है वो कहती है कि करण उसके साथ अपना जीवन बिताना चाहता है ऐसे में प्रीता खुद किसी को शादी के लिये कैसे मना सकती है. 

9.35 मोनिशा प्रीता को डराती है और कहती है कि वो अगर करण को उससे शादी करने के लिये मना नही करेगी तो वो पृथ्वी के बारे में जानती है कि पृथ्वी को प्रीता और करण के रिश्ते को लेकर शक है वो कहती है कि एक तरफ तो वो पृथ्वी की मंगेतर है वहीं दूसरी तरफ वो करण को घूमा रही है अपने लिये ऐसे शब्द सुनकर प्रीता आग बबूला हो जाती है और मोनिशा को खूब खरी खोटी सुनाती है.  

9.40 प्रीता को अचानक ये भी सूझता है कि आखिर मोनिशा पृथ्वी को कैसे जानती है और उसे पृथ्वी के बारे में ये कैसे पता कि उसे प्रीता और करण के रिश्ते के बीच शक है. वो मोनिशा से ये सारे सवाल करती है जिसे सुन मोनिशा घबरा जाती है वो घबराहट में कह देती है कि उसने पृथ्वी को उसकी मां से माफी मांगते देखा था. 

9.45 वो दोनो आपस में बात कर ही रहे होते हैं कि अचानक वहां घर के सारे लोग आ जाते हैं वो लोग कहते हैं कि रोके का वक्त हो गया है. वो प्रज्ञा को कहते हैं कि वो मोनिशा को लेकर जल्दी से आ जाए क्योंकि पंडितजी आ गए हैं. मोनिशा को प्रज्ञा लेकर करण के बगल में बैठा देती है. 

9.50 करीना बुआ किसी काम से किचन में जाती है जहां वो नकली पंडित के हाथ में बंदूक देख लेती है वो पहले तो अंजान बनने की कोशीश करती है लेकिन वो समझ जाता है और बुआ को बंधक बना कर वहां से चला जाता है. बाहर रोके की रस्म हो रही होती है कि करण को प्रीता दिखाई नही देती है और वो परेशान हो जाता है. वो देखता है कि नकली पंडित भी वहां नही है. 

9.55 सरला किसी काम से किचन में जाती है जहां वो करीना को बंधा देखकर हैरान हो जाती है. करण बड़े पंडित के पास जाता है और उस नकली पंडित के बारे में पूछता है लेकिन वो कहते है ंकि उन्होने ऐसे किसी पंडित को पहले देखा ही नही था. घर के सारे लोग श्योर हो जाते हैं कि दाल में कुछ काला है. 

10 करण के सामने अचानक प्रीता आ जाती है करण उससे पूछता है कि वो कहां गायब थी प्रीता उसे बताती है कि उसे एक पंडित पर शक है करण भी प्रीता की बात में अपनी सहमती देता है वहीं मूर्ति के पीछे छुपा गुंडा घर वालों की सारी बाते सुन रहा होता है.

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement