Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 19 june 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन स्लैमबुक और सस्पैंस

Kundali Bhagya 19 june 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन स्लैमबुक और सस्पैंस

Kundali Bhagya 19 june 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन को चक्कर और उल्टी आती है जिससे पूरी पार्टी के सामने राखी की चाची कहती है कि शर्लिन प्रैग्नेंट है लेकिन करीना इस बात को नही मानती है. करण ये बात सुन लेता है और प्रीता को बताता है लेकिन प्रीता कहती है कि हो सकता है कि ये बच्चा ऋषभ का हो.

Advertisement
Kundali Bhagya 19 june 2018 Full Episode Written Update : sharlin slam book and suspense
  • June 19, 2018 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : Kundali Bhagya 19 june 2018 Full Episode Written Update, 9.30 प्रीता सोचती है कि वो जब भी पृथ्वी पर वो शक करती है वो हमेशा गलत साबित होती है. लेकिन वो इस बार पृथ्वी से उसके और शर्लिन के बारे में सीधे पूछ लेगी. वो पृथ्वी के पास जाती है और बात की शुरूआत भी करती है लेकिन सृष्टी उसे समझाती है और बहाने से वो वहां से ले जाती है. 

9.35 पार्टी में सब डांस करते हैं. ऋषभ प्रीता के साथ डांस करते हुए बहुत खुश होता है वहीं प्रीता को दूसरे के साथ नाचते देख पृथ्वी को जलनव होती है. जिसे शर्लिन नोटिस करती है. वो पृथ्वी को कुछ बोलती कि इसके पहले उसे चक्कर और उल्टी आने लगती है. 

9.40 राखी की चाची कहती है कि वो बिलकुल कन्फर्म है कि शर्लिन के जो हालत है वो गर्भवती है. जिस सुन करीना बुआ राखी को भला बुरा कहती है. वो कहती है कि उसकी चाची शर्लिन के लिये ये सब नही बोल सकती लेकिन फिर भी शर्लिन के लिये चाची यही कहती है कि वो प्रैग्नेंट है. 

9.40 प्रीता को करण समझाने की कोशीश करता है लेकिन प्रीता कहती है कि जब तक वो डॉक्टर से ये नही सुन लेती तब तक वो ये नही मानेगी कि शर्लिन प्रैग्नेंट है और बच्चा पृथ्वी का है. 

9.45 चाची नराज होकर चली जाती है और उनके पिछे राखी उन्हे ंमनाने जाती है. जिसे ऋषभ देख लेता है वो करीना से पूछता है कि वो क्यों जा रही है लेकिन करीना ऋषभ को कुछ नही बताती है.

9.50 शर्लिन ऋषभ को बताने की कोशीश करती है लेकिन करीना उसे रोक देती है. ऋषभ के जाने के बाद करीना शर्लिन से प्रैग्नेंसी के बारे में जानना चाहती है लेकिन वो उसे कहती है कि ऋषभ और उसके बीच एसा कुछ नही हुआ है.

9.55 शर्लिन किसी बहाने से पृथ्वी को अकेले में बुलाती है और उसे बताती है कि वो प्रैग्नेंट है लेकिन पृथ्वी उससे पूछता है कि बच्चा किसका है जिसके बाद शर्लिन उसे जोर से थप्पड मारती है. शर्लिन को विश्वास है कि वो प्रैग्नेंट नही है और अगर होती भी तो बच्चा पृथ्वी का ही होता.

Tags

Advertisement