नई दिल्ली: Kundali Bhagya 19 July 2018 Full Episode Written Update: 9.30 pm करण के घर में करीना बुआ कल पूरी ताकत लगा देती है कि वो किसी भी तरह प्रीता के घर में सरला को फोन कर परेशान करे लेकिन करण सब संभाल लेता है. प्रीता करण को देखकर समझ जाती है कि अब उसकी परेशानी खत्म हो जाएगी.
9.35 pm घरवाले गुंडे को बांध देते हैं. और पुलिस को फोन करते हैं लेकिन प्रीता पुलिस को नही बुलाना चाहती है. वो करण को एक बार फिर इशारा करती है और करण फिर एक झूठ बोलकर पुलिस को बुलाने से मना कर देता है.
9.40 pm समीर करण के सामने रोता है वो कहता है कि अगर वो रात को सोता नही तो प्रीता पर जानलेवा हमला नही होता. लेकिन करण उसे समझाता है कि वो रात में उसके कमरे में आया तभी बाहर से दरवाजा भी खुला नही तो वो प्रीता को बचा भी नही पाता.
9.45 pm सरला घर में परेशान होती है और ऑटो करके वो प्रीता से मिलने करण के घर आने को होती है लेकिन प्रीता उन्हे वहीं रोक देती है वो कहती है कि वो बिलकुल ठीक है और इतनी रात में किसी के घर आना ठीक नही है. प्रीता सरला को अपने पर हुए हमले के बारे में कुछ नही बताती है लेकिन सरला को ये अशंका हो जाती है कि उसकी बेटी खतरे में हैं.
9.50 pm राखी कमरे में जाती है और करण के पिता से कहती है कि उन लोगो ने पुलिस को ना बुलाकर ठीक किया. लेकिन उसका पति उसे कहता है कि वो जानता है कि करण ने संजू को लेकर जो कुछ भी कहा है वो गलत है. वो कहता है कि वो नही जानता है कि सच क्या ै लेकिन करण झूठ बोल रहा है जिसपर राखी उसे कहती है कि उन लोगो को करण पर भरोसा होना चाहिये.
9.55 pm करण प्रीता के कमरे में जाता है जहां प्रीता उसे बताती है कि कैसे उसकी मां को उसकी चिंता हो गई थी वो कहती है कि मां को सब पता होता है. करण प्रीता को डराता है और कहता है कि संजू यहीं है लेकिन प्रीता कहती है कि वो जानती है कि जब तो वो यहां है कोई उसे कुछ नही कर पाएगा.
10 pm प्रीता करण को कहती है कि उन लोगो को घरवालों को सारी बात बता देनी चाहिये क्योंकि संजू को जैसे ही होश आएगा वो शर्लिन की बात करेगा. वो कहती है कि घरवालों को सच बता देना चाहिये लेकिन करण उसे रोकता है लेकिन उन लोगो की बात ऋषभ सुन लेता है वो उन दोनो को कहता है किवो सच सुनना चाहता है.
Kumkum Bhagya 19 July 2018 Full Episode Written Updates: अभि को दीशा बताएगी कियारा का सच
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…