Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: ऋषभ को ऋतविक बताएगा पृथ्वी का सच  

Kundali Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: ऋषभ को ऋतविक बताएगा पृथ्वी का सच  

Kundali Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: जानकी घर आ जाती है लेकिन वो पृथ्वी को देखकर उसपर बरस पड़ती है वो पृथ्वी को कहती है कि वो डॉक्टर बनकर उसके कमरे में आया था और उसके गले पर चाकू रख रखा था जिसे सुन पृथ्वी परेशान होकर कमरे से बाहर निकल जाता है. सृष्टी पृथ्वी को समझ जाती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: ritvik will tell the truth of prithvi to rishabh   
  • December 19, 2018 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates:

9.30 कल आपने देखा की ऋतविक मोनिशा को कहता है कि वो खुद ऋषभ को पृथ्वी का सच बता देगा. जिसे सुन कर मोनिशा परेशान हो जाती है वो उसे पहले तो समझाने की कोशीश करती है कि लूथरा उसे इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन ऋतविक नही मानता है. वहीं जानकी की याद खो जाने की खुशी पृथ्वी से संभाली नही जाती है. वो खुश होता है कि मोनिशा का फोन उसे आता है वो पृथ्वी को बताना चाहती है कि ऋतविक उसका सच ऋषभ को बताने वाला है लेकिन पृथ्वी मोनिशा का फोन नही उठाता है. मोनिशा परेशान हो जाती है. लेकिन वो कहती है कि पृथ्वी के भाग्य में ही लूथरा के हाथों मरना लिखा है. 

9.35 जानकी को कमरे में लिटाकर पूरा घर उसके आस पास खड़ा होता है. वो लोग जानकी के लिये अच्छा माहौल होता है लेकिन अचानक पृथ्वी को देखकर वो उससे सवाल करने लगती है वो पृथ्वी से कहती है कि वो डॉक्टर के कपड़े पहनकर उसके कमरे में क्यों आया था. जिसे सुन पृथ्वी हैरान सा रह जाता है वो घरवालों को कहता है कि जानकी की तबीयत ज्यादा खराब है. वो उस कमरे से बाहर जा रहा है. पृथ्वी किसी तरह वहां से निकल जाता है. सृष्टी पृथ्वी के बदले हाव भाव पहचान लेती है. 

 Kundali Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: जानकी ने किया पृथ्वी की ओर इशारा 

9.40 सृष्टी पृथ्वी के पास जाती है वो देखती है कि घर के बाहर पृथ्वी कैसे रिलैक्स देखकर उसे पूछती है कि जानकी के कमरे में वो क्यों गया था. वो उससे सीधा सवाल करती है कि आखिर जानकी उसके बारे में क्या जानती है जो वो उसे जान से मारना चाहता है. पृथ्वी उससे लड़ने लगता है वो उसे भी भला बुरा सुनाता है जैसा उसने कल करण को कहा होता है. सृष्टी उसे कहती है कि वो समझ सकती है कि वो बहुत शातिर और चलाक है लेकिन वो उसका सच सबके सामने लेकर आएगी. लेकिन पृथ्वी उसे कुछ कहता वो देखता है कि प्रीता दरवाजे पर खड़ी है. 

9.45 प्रीता को देखकर पृथ्वी अपनी जबान बदल लेता है. वो सृष्टी से अचानक माफी मांगने लगता है और उसे कहने लगता है कि वो समझ सकता है कि वो उसे पंसद नही करती है लेकिन वो उससे प्रार्थना कर रहा है वो उसे गलत नही समझे. सृष्टी समझ नही पाती है कि अचानक से पृथ्वी को क्या हो गया है. पृथ्वी सृष्टी से इतना प्यार भरा और बेचारा बन कर बात करता है कि प्रीता को लगता है कि सृष्टी बेवजह से पृथ्वी को भला बुरा कह रह रही है.

Kundali Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates: जानकी के होश आने का इंताजर  

9.50 प्रीता सामने आ जाती है और सृष्टी को डांटती है वो उसे कहती है कि वो जानती है कि डॉक्टर ने क्या कहा था कि जानकी को जरूरी नही है कि सारी बात साथ याद आए लेकिन उसे जब भी कुछ याद आए तो उसे प्रेशर नही करे कि वो सब कुछ तुंरत याद करे इससे उसकी तबियत और खराब हो जाएगी. वो पृथ्वी को भी समझाती है कि वो सृष्टी की बात का बुरा ना माने. प्रीता पृथ्वी का शुक्रिया अदा करती है कि उसने उसके परिवार के लिये इतना कुछ किया है. 

9.55 पृथ्वी प्रीता से कहने ही वाला होता है कि वो उससे काफी प्यार करता है इसलिये वो जानकी के सेवा कर रहा है लेकिन वो बात संभाल लेता है वो कहता है कि वो पूरे घर से प्यार करता है इसलिये वो उसके लिये कुछ भी कर सकता है. सृष्टी पृथ्वी की बात से काफी गुस्सा होती है जिसे प्रीता समझ जाती वो पृथ्वी से कहती है कि वो काफी थक गया होगा तो वो घर जाकर अराम करे. पृथ्वी यही चाहता था वो प्रीता का शुक्रिया अदा कर वहां से निकल जाता है. 

10 ऋतविक करण को फोन करता है. मोनिशा भी वहीं होती है. ऋतविक करण को कहता है कि वो उससे मिलना चाहता है लेकिन करण उसे कहता है कि वो वयस्त है लेकिन ऋतविक उसे कहता है कि वो उससे माफी मांगना चाहता है वो कहता है कि उसे काफी गिल्ट हो रहा है वो कहता है कि बस वो उससे मिल ले क्योंकि एक बहुत बड़ी बात है जो वो उसे बताना चाहता है वो कहता है कि वो लोग काफी अच्छे लोग है वो भी अपना दिल साफ रखना चाहता है. वो कहता है कि वो ऋषभ को कभी धोखा नही देना चाहता है. वो उसे कहता है कि उन लोगो ने उसे अपना परिवार का हिस्सा बनाया है तो वो भी अपना परिवार होने का फर्ज अदा करना चाहता है. वो करण को कैफे में मिलने बुलाता है. 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement