Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 18 October 2018 Full Episode Written Update: क्या प्रीता साबित होगी करण की लकी चार्म

Kundali Bhagya 18 October 2018 Full Episode Written Update: क्या प्रीता साबित होगी करण की लकी चार्म

Kundali Bhagya 18 October 2018 Full Episode Written Update: करण के कोर्ट में सुनवाई होती है जहां करण के घरवाले प्रीता से कहते हैं कि वो करण के साथ कोर्ट जाए क्योंकि प्रीता जब भी उसके पास होती है उसे कुछ नही होगा.

Advertisement
Kundali Bhagya 18 October Full Episode Written Update: will preeta become a lucky charm for karan
  • October 18, 2018 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 18 October 2018 Full Episode Written Update:

9.30 सृष्टी के गुस्से को किसी तरह करण और ऋषभ प्रीता के साथ उसे मनाने की कोशीश करते हैं लेकिन वो नही मानती है वहीं दादी प्रीता को अवाज देती है कि घर चले दोनो जाने के लिये निकलते हैं प्रीता को देखकर ऋषभ सोचता है कि वो उन लोगो को घर छोड़ देगा जिससे उसे प्रीता के साथ वक्त बिताने का समय भी मिल जाएगा. ऋषभ सोच रहा होता है कि किसी भी तरह अगर वो शर्लिन से शादी के लिये मना कर देता तो आज वो प्रीता से शादी कर रहा होता. 

9.35 प्रीता के पिछे करण जोर से भागता है और फिसल जाता है और सीधे गिर जाता है प्रीता की गोद पर. वो दोनो एक दूसरे पर खो जाते हैं बैंकग्राउंड में धमाल का गाना बजता है. लेकिन इस रोमांटिक पल के बीच आ जाता है ऋषभ.ऋषभ  उन दोनो को ऐसे देखकर असहज हो जाता है वहीं प्रीता समझ नही पाती है कि वो क्या बोले ऐसे में वो झूठ बोलती है कि वो करण की कालर ठीक कर रही है. और वो वहां से चली जाती है. करण सोचता है कि प्रीता कभी झूठ नही बोलती है ऐसे में वो कैसे उसके लिये झूठ बोल दी. वही प्रीता भी सोचती है. 

9.40 प्रीता तैयार होकर लूथरा हाउस के लिये निकलती है. सरला उसे कहती है कि वो सृष्टी को भी लेकर जाए. लेकिन सृष्टी लूथरा हाउस के नाम पर घबरा जाती है जिसे सरला नोट कर लेती है वो उसपर दबाव बनाती है और सृष्टी उसे बताती है कि कैसे उसने करीना का पैर मोड़ा था. जिसे सुन कर सरला उसपर गुस्सा होती है. और उसे खाना ना देने की बात करती है. 

9.45 शर्लिन को लगता है कि पृथ्वी पिछले कई दिनो से परेशान है वो सोचती है कि वो पृथ्वी को सरप्राइज देगी. वो डुपलिकेट चाभी लेकर अंदर जाती है जहां वो देखती है कि पृथ्वी अपनी सारी प्रापर्टी मोनिशा के नाम कर रहा है वो घबरा जाती है लेकिन पृथ्वी उसे बताता है कि वो कैसे फंसा हुआ है उन दोनो के बीच. शर्लिन उसे कहती है कि वो उन लोगो की सेविंग है तो पृथ्वी उसे कहता है कि ये बस अभी के लिये है आगे वो सब ठीक कर देगा. 

9.45 प्रीता लूथरा हाउस पहुंचती है जहां वो करीना का पैर ठीक करने जाती है लेकिन राखी उसे कहती है कि वो करण के साथ कोर्ट जाए घर के सारे लोग एक एक कर प्रीता को कहते हैं कि वो जब भी करण के पास होती है वो सारी मुसिबतों से बच जाता है. ऋषभ भी प्रीता से कहता है कि वो जब भी उसके घर आती है सारी बुरी बला उनके घर से दूर हो जाती है. 

9.50 पृथ्वी ऋतविक को फोन कर कहता है कि वो मोनिशा को कोर्ट लेकर आ जाए. ऋतविक उससे प्रापर्टी के पेपर की बात करता है पृथ्वी कहता है कि वो पेपर लेकर कोर्ट आ रहा है और वो वहीं सबके सामने पेपर मोनिशा को दिखा देगा. जिससे वो मान जाता है. 

10 घर से तीनों कोर्ट के लिये निकलते हैं जहां करण प्रीता के साथ गाड़ी की सीट में पीछे बैठ जाता है. करण फिर बहाने से आगे आ जाता है. और प्रीता को कहता है कि वो उसे हमेशा फील करना चाहता है. 

 

https://www.youtube.com/watch?v=zL4e6RnWjPM

Tags

Advertisement