नई दिल्ली:
9.30 कैद में सृष्टी को नील के गुंड़े काफी परेशान करते हैं. वो उसपर पर्सनल अटैक करते हैं. लेकिन सृष्टी उन लोगो से हारती नही है और डंटकर उन लोगो का सामना करती है.
9.35 नील के अड्डे में करण झूठा इंस्पैक्टर बनकर पहुंच जाता है और वहां ऋषभ को ढ़ूढ़ने का नाटक करता है. जिसे देख नील घबरा जाता है और वो उससे पूछता है कि वो किसके कहने पर वांरट लेकर आया है.जिसके बाद करण ्पने ही अंदाज में उन लोगो पर हावी हो जाता है.
9.40 सृष्टी को अचानक समीर दिख जाता है और वो उसे बताती है कि वो उससे कितना प्यार करती है. जहां सृष्टी को लग रहा है कि वो उससे प्यार करती है और उसे इसे कारण हर जगह वो दिख रहा है. वहीं समीर को लगता है कि सृष्टी आखिर क्यों उन लोगो को गुंड़े के सामने पहचानने की बात कर रही है.
9.45 राखी सरला और महेशजी उस जगह जाने की कोशीश करते हैं जहां सृष्टी को नील ने कैद कर रखा है. पूरे रास्ते सरला रोते हुए जाती है जिसे राखी जी संभालती है. महेशजी के धीरे गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी राखी संभालती है.
9.50 वहीं नही की कैद में एक नया ड्रामा चल रहा होता है जहां प्रीता बाहर खड़ी होती है और ऋषभ और करण भेष बदलकर अंदर नील को फुसलाने की कोशीश करते हैं और प्लान के मुताबिक समीर को सृष्टी को कैद से छुड़वाना है.
9.55 करण जैसे ही वहां नील को कहता है कि उसे उस हीरा चोर वापस कर दे हिरा चोर यहां ऋषभ बना हुआ है कि अचानक करण के पीछे से ऋषभ नील को कहता है कि वो चुप रहे. प्लान भी दोनो का यही होता है कि वो किसी भी तरह नील को उलझा कर रखे.
10. सीरीयल में करण नील को फंसान में सफल हो जाता है लेकिन ऐन वक्त में बाजी पलट कर नील के हाथ आ जाती है तो क्या करण जीत जाएगा सृष्टी को बचाने में या फिर हो जाएगा कोई बड़ा हादसा.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…