Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : बिल्ला का फोन खोलेगा मास्टर माइंड का राज 

Kundali Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : बिल्ला का फोन खोलेगा मास्टर माइंड का राज 

Kundali Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates सृष्टी को जेल से निकलवाने करण और प्रीता जाते हैं जहां उन लोगो को पता चलता है कि बिल्ला लगातार अपने फोन से उस मास्टर माइंड के टच में था सृष्टी उन लोगो को बताती है कि बिल्ला को तो पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन फोन उन लोगो के हाथ नही लगा था. जिसे वहां छुपी शर्लिन भी सुन लेती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : billa's phone will open all secret of master mind    
  • January 18, 2019 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates :

9.30 शर्लिन को करीना बुआ से पता चलता है कि सृष्टी को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया है वो पृथ्वी को फोन कर ये बताती है कि सृष्टी को पुलिस ने पकड़ रखा है जिसे सुन पृथ्वी और खुश हो जाता है. वो कहता है कि वो ना जाने किसका मुंह देककर उठा कि उसे आज सारी खबर अच्छी ही मिल रही है शर्लिन उसे कहती है कि वो बेकार का खुश हो रहा है क्योंकि वो बिल्ला से मिलने वहां गई थी वो उससे मास्टर माइंड का नाम पूछने गई थी लेकिन उसने उसे नाम नही बताया. पृथ्वी को शर्लिन की बात सुन कर गुस्सा हो जाता है वो कहता है कि उसका दिन आज अच्छा है और वो उसकी मनहूस बात नही सुनना चाहता है. वो कहता है कि बिल्ला ने जब थर्ड डिग्री के बाद उसका नाम नही लिया तो सृष्टी की मार से कैसे बोल देता. 

9.35 सृष्टी जेल में बगल वाली गुंडी से बात करने की कोशीश करती है लेकिन वो कुछ नही बोलती है. पास की जेल में बैठे समीर से कहती है कि वो पहली बार जेल गई है. वो कहती है कि बिल्ला ने मास्टर माइंड का नाम भी नही लिया और उन लोगो को जेल भी हो गई है वो कहती है ना जाने प्रीता को किसी ने ये बताया होगा की नही वो जेल में हैं. समीर उसे डांटता है वो कहता है वो एक नंबर की गुंडी की तरह झगड़ा कर रही थी जिसे सुन सृष्टी उससे लड़ने लगती है. 

9.40 प्रीता जेल में सृष्टी से मिलने जाती है वो उसपर चिल्लाती है वो कहती है कि वो वहां क्यों गई सृष्टी उसे कहती है कि वो बिल्ला का बिल फाड़ने के लिये वहां आई थी लेकिन उसने किसी का नाम नही बताया. प्रीता उसे डांटती है और कहती है कि वो तो फंसी ही साथ में बेचारे समीर को भी फंसा दिया लेकिन करण समीर को डांटता है कि  सृष्टी को तो अक्ल नही है लेकिन वो तो समझदार है लेकिन समीर बताता है कि सृष्टी ने उसे वहां बिना बताए ले कर आई थी जिसे सुन वो फिर से भड़क जाती है. 

Kundali Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates : समीर के आगे बिल्ला खोलेगा सारे राज 

9.45 प्रीता के घर में उसकी मां सरला अपनी बेटियों के लिये परेशान होती है वो बीजी से कहती है कि आज करण घर वापस आ गया है ऐसे में उसकी बेटियों को आज के लिये तो घर वापस आ जाना चाहिये था. बीजी उसे समझाती है कि वो परेशान ना हो लेकिन सरला बात नही मानती है वो लूथरा हाउस में फोन करने जाती है लेकिन तभी जानकी उसे समझाती है कि वो फोन ना करे क्योंकि उन लोगो को सृष्टी और प्रीता की ज्यादा जरूरत है. 

9.50 जेल में प्रीता सृष्टी को कहती है कि वो मां को बता देगी की उसे जेल हो गई है लेकिन सृष्टी प्रीता से कहती है कि वो किसी भी हालत में मां को ये बात न बताए. दूसरी तरफ शर्लिन सोचती है कि वो जेल जाकर पता करे की सृष्टी को बिल्ला से क्या पता चला अगर वो उससे कुछ नही बताएगी तो वो उसे खरी खोटी सुना कर चली जाएगी वो जेल जाती है. करण सृष्टी को कहता है कि उसने सोचना चाहिये था की पुलिस की मार से बिल्ला कुछ नही बोला तो उसकी मार से कैसे बोल देता. लेकिन सृष्टी उसे कहती है कि उसने प्रीता को करण के लिये रोता देखकर वहां आने का सोचा जिसे सुन करण प्रीता की तरफ प्यार से देखता है लेकिन प्रीता बात को बदल देती है. 

Kundali Bhagya 17 January 2019 Full Episode Written Updates : सृष्टी ने मोली ली एक नई मुसिबत 

9.55 प्रीता सृष्टी से कहती है कि उसे जेल भी हो गई और वो कुछ बात भी बिल्ला से नही निकलवा पाई जिसके बाद सृष्टी उसे बताती है कि उसे बिल्ला ने कहा था कि उसने ऋतविक को मारने के लिये किसी से पैसे लिये थे वो कहती है कि वो लोग बिल्ला के फोन से ये पता लगा सकते हैं कि वो लगातार किससे बात कर रहा था. 

10 सृष्टी जब ये सारी बात प्रीता को बता रही थी कि तभी शर्लिन वहां आ जाती है वो सुन लेती है कि बिल्ला ने काफी सारी बात सृष्टी को बता दी है. लेकिन प्रीता उसे डांटती है वो कहती है कि ये सारी बात तो वो लोग जानते थे उसे तो सिर्फ मास्टर माइंड का पता लगाना बाकी था. वो वो कर नही पाई जिसके बाद सृष्टी उसे कहती है कि वो लोग बिल्ला का फोन का पता लगाए क्योंकि उसके फोन पर उसका नंबर है जिसने ये सारे काम किये हैं. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=tzzZIrSVywI

 

Tags

Advertisement