Kundali Bhagya 18 February 2019 Full Episode Written Updates : बिल्ला पृथ्वी पर हमला करने वाला होता है कि उसपर मोनिशा वार कर देती है. बिल्ला के बेहोश हो जाने पर मोनिशा और पृथ्वी कमरा बंद कर उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने लगता है लेकिन जैसे ही मोनिशा दरवाजा खोलती है सामने प्रीता खड़ी होती है. वो देख लेती है कि पृथ्वी और मोनिशा कमरे में बंद हैं.
Kundali Bhagya 18 February 2019 Full Episode Written Updates :
नई दिल्ली : कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में आप देखेंगे की पृथ्वी फाइनली बिल्ला के हाथ में पड़ जाता है. बिल्ला चुपचाप उसके पीछे जाता है और सोचता है कि वो आज उसे पीछे से जोर का वार कर उसे बेहोश कर देगी और उसका सच सारे घऱ के सामने रख देगा लेकिन इससे पहले की बिल्ला उसपर वार करता बिल्ला को मोनिशा मार देती है वो उसके सर पर जोर से वार करती है जिसके बाद वो बेहोश हो जाता है मोनिशा पृथ्वी को डांटती है वो उसे कहती है कि वो बार बार उसकी मदद के लिये नही आएगी. मोनिशा की बात सुन कर पृथ्वी को गुस्सा आ जाता है वो उसे डांटता है और कहता है कि वो उसे कभी नही बचाती है वो कहता है कि जिसे वो लड़ाई कह रही है वो ना जाने इस लड़ाई को कब से लड़ रहा है.
बिल्ला के बेहोश हो जाने के बाद वो लोग प्लान बनाते हैं कि वो उसे कैसे ठिकाने लगाएंगे. बिल्ला की बेहोश शरीर को वो लोग एक बक्से में डाल देते हैं. पृथ्वी मोनिशा का हाथ पकड़ कर उसका शुक्रिया करता है और उसे दरवाजा बंद करने के लिये कहता है. दोनो बंद दरवाजे के अंदर बिल्ला का मुंह बंद कर ठिकाने लगा देते हैं लेकिन जैसे ही काम पूरा होने के बाद मोनिशा दरवाजा खोलती है तो उसे सामने प्रीता खड़ी दिखती है. प्रीता मोनिशा और पृथ्वी को एक कमरे में बंद देख हैरान रह जाती है मोनिशा तो वहां से चली जाती है लेकिन पृथ्वी सोचता है कि वो भी वहां से निकल ले लेकिन प्रीता उसे रोक लेती है.
प्रीता कमरे में उसी बक्से को लेने आई होती है जिसमें बिल्ला बंद होता है. पृथ्वी उस बॉक्स को ले जाता देख परेशान सा हो जाता है. वो प्रीता को कहता है कि वो उस बॉक्स को नही ले जा सकती है. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि दादी को उसमें पूजा का समान रखना है जिसके लिये इस बॉक्स को ले जाना जरूरी है. नौकर बॉक्स लेकर चला जाता है लेकिन प्रीता पृथ्वी को रोक लेती है वो उसे कहती है कि वो उससे पूछना चाहती है कि वो मोनिशा के साथ बंद कमरे में क्या कर रहा था. पृथ्वी प्रीता के मुंह से ये बात सुनकर हैरान सा रहा जाता है वो समझ नही पाता है कि वो क्या जवाब दे.
पृथ्वी के चेहरे के हवाईयां उड़ जाती है लेकिन वो अपने को संभालते हुए प्रीता को कहता है कि वो मोनिशा को समझा रहा था कि वो करण से शादी ना करे वो कहता है कि वो लूथरा का भला चाहता है और वो देख रहा है कि उसकी प्रीता इस घर को संभालने के लिये कितना मेहनत कर रही है. वो उसे कहता है कि वो उसपर विश्वास रखे क्योंकि वो ऐसा कोई काम नही करेगा जिससे उसका दिल टूटे. प्रीता उसे कहती है कि उसके मन में सवाल था जिसका वो जवाब चाहती थी जिसके लिये उसने उससे ये बात कहीं.
करण सभी को कमरे में बुलाता है और कहता है कि उसकी शादी होने वाली है और वो उन लोगो को ये कहना चाहता है कि वो उन सभी को बहुत प्यार करता है. जिसके बाद दादी उसे कहती है कि उसकी शादी नही बर्बादी हो रही है करण जोर जोर से रोने लगता है. प्रीता वहां आ जाती है और कहती है कि वो तो शादी के बाद घर मेंही रहेगा वो कहीं जा तो नही रहा है जो रो रहा है जिसे सुनकर करण को और भी गुस्सा आ जाता है. वो उसे कहता है कि वो बर्बाद हो रहा है और उसे मजाक सूझ रहा है प्रीता पर करण को चिल्लाता देख ऋषभ को गुस्सा आ जाता है और वो उसे कहता है कि प्रीता ठीक कह रही है.
करण ऋषभ से कहता है कि वो क्यों नही मोनिशा से शादी कर लेता है जिसे सुन ऋषभ उसे मना कर देता है करण फिर बच्चों की तरह रोने लगता है तभी जानकी आंटी करण को बताती है कि उसने मोनिशा के शादी का लंहगा फाड़ दिया है जिसे सुन सब खुश हो जाते हैं. करण सोचता है कि चलो शादी थोड़े देर के लिये ही सही लेकिन रूक गई है. तभी वहां मोनिशा आ जाती है वो उन लोगो को कहती है कि वो जानती है कि वो लोग उसके खिलाफ है लेकिन वो भी शादी के बाद उन लोगो को परेशान कर देगी.
मोनिशा के मुंह से ये बात सुन कर करण को गुस्सा आ जाता है वो उसके पीछे कमरे में जाता है और उसे कहता है कि वो उसके परिवार के लिये ऐसा नही बोल सकती है लेकिन मोनिशा उसे पहले तो उसके परिवार फिर प्रीता के लिये बुरा कहती है जिसके बाद करण को गुस्सा आ जाता है और वो उसे मारने के लिये हाथ उठा लेता है.