नई दिल्ली : Kundali Bhagya 18 April 2018 Full Episode Written Updates: 18 अप्रैल के कुंडली भाग्य में आप देखेंगे कि करण घर में जिस पार्टी के बहाने प्रीता के सामने पृथ्वी की जिस सच्चाई को लाना चाहता था वो सच्चाई उसके सामने आ भी जाती है. प्रीता कमरे में पृथ्वी और तापसी को करीब आते देख लेती है, अपने होने वाले मंगेतर को ऐसी हालत में किसी और के साथ देख परेशान हो जाती है वो उसे बहुत भला बुरा भी कहती है प्रीता परेशान हो जाती है कि अगर उसकी मां को ये बात पता चली की पृथ्वी कैरेक्टर लेस है तो उनपर क्या बितेगी.
प्रीता पृथ्वी पर इंल्जामों की झड़ी लगा ही रही होती है कि अचानक पृथ्वी तापसी के हाथ में चाकू मार देता है जिससे तापसी चिल्लाने लगती है अचानक प्रीता का ध्यान तापसी के घाव में जाता है वो उसका हाथ पकड़ कर बैठ जाती है पृथ्वी प्रीता से कहता है कि वो भी इसी तरह तापसी का हाथ पकड़ कर बैठा था वो तो तापसी को जानता भी नही है. अचानक तापसी भी पृथ्वी की हां में हां मिलाती है और कहती है कि वो पृथ्वी को नही जानती है.
भोली भाली प्रीता को उन दोनो की बात पर विश्वास भी हो जाता है. समय रहते करण भी पहुंचता है वो प्रीता को सच्चाई समझाने की कोशीश करता है लेकिन प्रीता उसे चिल्ला कर वहां से भगा देती है. करण परेशान हो जाता है क्योंकि वो नही चाहता है कि उसकी दोस्त प्रीता को पृथ्वी जैसे लड़के के साथ नही देख सकता लेकिन प्रीता करण को वहां से जाने के लिये कहती है.
करण वहां से चला जाता है और पृथ्वी भी उसके साथ बाहर चला जाता है. करण को पृथ्वी बताता है कि उसने जानबूझकर तापसी का हाथ काटा था, वो उसको बताता है कि वो तापसी के साथ रहेगा और वो उसकी गर्लफ्रैंड है. तभी प्रीता वहां आ जाती है, और पृथ्वी से माफी मांगती है, पृथ्वी करण के सामने भोला बनकर उसे कहता है कि शाम को उसकी सगाई है और वो उसके साथ डांस करना चाहता है. पृथ्वी करण को जलाने के लिये जानबूझकर प्रीता का हाथ पकड़कर वहां से ले जाता है.
Kumkum Bhagya 18 April 2018 Full Episode Written Updates: एक बार फिर जीत हुई प्रज्ञा के कुमकुम की
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…