नई दिल्ली: Kundali Bhagya 17 September 2018 Full Episode Written Update:
9. प्रीता करण को मोनिशा के साथ शादी का झूठा नाटक करने को कहती है कि मीडिया के सामने करण मोनिशा के पैरों पर गिर जाता है उसे शादी करने को कहता है जिससे मोनिशा शॉक्ड हो जाती है वो गुस्से में कह जाती है कि वो तो कभी भी उससे शादी करना ही नही चाहती थी. जिसके बाद मोनिशा के छवि मीडिया के सामने खराब होने लगती है. पृथ्वी अचानक अपनी चाल नकामयाब होता देख बौखला जाता है.
9.5 पृथ्वी के कहने पर मोनिशा भी करण के साथ रोका करने के लिये हां कर देती है. मोनिशा तय दिन में करण के यहां पहुंचती है जहां पहले से ही पूरा मीडिया होती है. वो सब मोनिशा और करण के बीच रिश्ते के बार में उससे बात करते हैं. मोनिशा सभी से चिढ़ चिढ़ कर बात करती है. राखी जो करण की मां है किसी भी हालत में ये नही मानती है कि मोनिशा उसके घर की बहू बने.लेकिन सृष्टी के समझाने में वो नाटक करने के लिये मान जाती है.
9.10 सृष्टी मोनिशा से कहती है कि वो भले ही शक्ल से मासूम बनने की कोशीश कर ही है लेकिन वो जानती है कि वो करण से शादी क्यों करने के लिये मान गई. सृष्टी मोनिशा को खूब खरी खोटी सुनाती है. जिससे वो गुस्सा हो जाती है वो सबके सामने सृष्टी को उससे माफी मांगने को कहती है वो कहती है अगर सृष्टी ने उससे माफी नही मांगी तो वो करण से शादी नही करेगी.
9.15 कृतिका सृष्टी को अचानक कहती है कि वो शर्त जीत गई वो मोनिशा को कहती है कि उसकी और सृष्टी की शर्त लगी थी उसे परेशान करने की और वो शर्त जीत गई. लेकिन मोनिशा कहती है कि वो करण से मिलना चाहती है.
9.20 मोनिशा सृष्टी को कहती है कि वो उसे करण के पास लेकर जाए. वो करण के पास जाकर उसे कहती है कि वो ये नाटक क्यों कर रहा है लेकिन करण उसे कहता है कि वो उससे पागलों की तरह प्यार करने लगा है और शादी करना चाहता है.
9.25 करण मोनिशा को कहता है कि वो इंतजार कर रहा है कि कब वो उसके घर उसकी बीवी बनकर आएगी और उसका घर साफ करेगी. मां बाप के पैस दबाएगी. उसके लिये रोज अलग अलग खाना बनाएगी. जिसे सुन मोनिशा के होश उड़ जाते हैं.
9.30 वहीं छुपी प्रीता ये सब देख रही होती है वो ये सब देख कर खुश हो जाती है वो बाहर निकलती है और मोनिशा के जाने के बाद करण के गले लग जाती है. करण उसे कहता है कि उसे उससे प्यार है लेकिन प्रीता उसकी बात को एक बार फिर मजाक में उड़ा देती है.
9.35 कृतिका अचानक करण के कमरे में जाती है जहां वो प्रीता और करण को गले लगा देख लेती है. वो उन दोनो से पूछती है कि मोनिशा ने क्या उन लोगो को गले लगा देख लिया था जो वो इतना सड़ कर गई है. लेकिन करण उसे कहता है किउल्टा उसने तो मोनिशा को ये विश्वास दिला दिया है कि वो उससे प्यार करता है.
9.45 करण के घर में गणेश पूजा का आयोजन है जहां जो मूर्ती होती है उसमें एक चोर के चोरी का हीरा लगा होता है. वो चोर बप्पा की मुर्ति के साथ अंदर आ जाता है जो घर में कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे घर वाले उसे देखे भी ना और वो हीरा लेकर निकल जाए.
9.55 मोनिशा को करण का सारा परिवार दबाव डालता है कि वो अपने माता पिता को बुलाए. करीना मोनिशा को कहती है कि वो अपनी मम्मी से उनकी बात कराए लेकिन मोनिशा उन लोगो को बहाना बना देती है कि इतने शार्ट नोटिस में वो लोग नही आ सकते हैं.
10 मोनिशा अकेले में जाकर पृथ्वी को फोन करती है और कहती है कि वो परेशान हो रही है वो कहती है कि करण उन लोगो से चार नही बल्कि आठ कदम आगे है. पृथ्वी उससे कहता है कि वो शर्लिन के साथ वहां आ रहा है उसे मोरल सपोर्ट देने के लिये. वहीं करण के घर ज़ी टीवी के सारे लोग आते है गणेश पूजा के लिये.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…
पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए…
बॉलीवुड सितारों ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया और उसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल…
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर आप फिर से सत्ता में आती है, तो…
सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन…