Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी के गुंडे को प्रीता ने पकड़ा

Kundali Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी के गुंडे को प्रीता ने पकड़ा

Kundali Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Update: प्रीता और करण उस डॉक्टर को लेकर घर आ जाते हैं जो शर्लिन के गुनाहों की गवाह है. लेकिन पृथ्वी वहां अपना गुंडा संजू को भेजता है डॉक्टर को वहां से उठा ले जाए. पर फिर क्या होता है जिससे प्रीता और करण आ जाते हैं करीब.

Advertisement
Kundali Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Update: prithvi will win again with karan
  • July 17, 2018 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Update, 9.30 संजू जो कि पृथ्वी का गुंडा लूथरा हाउस में घूसने में कामयाब हो जाता है. वो पृथ्वी को फोन करके बताता है लेकिन शर्लिन उस वक्त पृथ्वी से लड़ रही होती है. वो संजू को कहती है कि वो पकड़ा जाएगा जिससे गुस्सा कर पृथ्वी उसे कहता है कि उसे प्रीता अच्छी लगती है और शादी के बाद वो शर्लिन की तरफ देखेगा भी नही.

9.35 समीर सृष्टी की बात को ध्यान में रखकर प्रीता और करण के कमरे में उन लोगो को देखने के लिये जाता है जहां उसे वे दोनो ही सोते हुए दिखते हैं. संजू घर में आकर सबके कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर देता है जिसे समीर खोल देता है.

9.40 संजू किसी तरह डॉक्टर के कमरे में घुस जाता है लेकिन इससे पहले वो डॉक्टर को उठाता वहां करीना बुआ आ जाती है और दरवाजा बंद कर के चली जाती है. समीर देखता है कि करण और प्रीता सो रहे हैं तो वो भी करण के साथ सो जाता है. संजू का रास्ता साफ हो जाता है. वो पृथ्वी को फोन कर कहता है कि वो डॉक्टर को वहीं मार देगा लेकिन पृथ्वी उसे कहता है कि वो डॉक्टर को उठा कर लाए.

9.50 गुंडे पृथ्वी को समझाने की कोशीश करता है कि डॉक्टर को उठाने में दिक्कत है लेकिन पृथ्वी नही मानता है. जिसके बाद संजू गुंडा डॉक्टर को उठा कर घर से निकलने की कोशीश करता है. संजू जैसे ही डॉक्टर को उठाता है वो जग जाती है लेकिन गुंड़ा डॉक्टर को बेहोश कर देता है. वहीं प्रीता की आंख अचानक खुल जाती है वो दखने जाती है कि क्या डॉक्टर ठीक है.

10 प्रीता कहती है कि करण तो सो रहा होगा. वो सोचती है कि समीर भी सृष्टी की तरह ही लापरवाह है लेकिन जैसे ही वो कमरे से बाहर निकलती है उसकी नजर गुंडे पर पड़ती है जो डॉक्टर को लेकर वहां से जा रहा होता है.

Tags

Advertisement