नई दिल्ली: Kundali Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates:
9.30 घरवाले अस्पताल के रूम के बाहर खड़े होकर जानकी के ठीक होने की कामना करते हैं वो लोग कहते हैं कि माता रानी उन लोगो के साथ है और वो जरूर जल्दी अच्छी हो जाएंगी. वहीं समीर कहता है कि जल्दी ही ठीक हो जाएगी और ये भी बता देगी की उनकी ये हालत किसने किया है. राखी कहती है कि ये तो अच्छा है कि वो कोमा में वापस नही गई ये सुनकर वहां खड़ी पृथ्वी बौखला जाता है. वो वहां से निकल जाता है.
9.35 पृथ्वी वहां से निकल जाता है लेकिन उसे बीच में ही शर्लिन मिल जाती है शर्लिन पृथ्वी को बताती है कि जानकी अभी जिंदा है जिसके बाद पृथ्वी डिप्रैस सा हो जाता है. इस एपिसोड में पृथ्वी की शानदार एक्टिंग देखने को मिलती है वो पागल सा होकर शर्लिन से वो पूरा वाक्या बयां करता है कि कैसे जानकी के होश में आने के बाद उसकी पोल खुलेगी और वो कैसे लोगो को ये बताएगा कैसे जानकी झूठ बोल रही है लेकिन क्या प्रीता उसपर भरोसा कर पाएगी.
Kundali Bhagya 14 December 2018 Full Episode Written Updates: जानकी की जान ले पाएगा पृथ्वी
9.40 शर्लिन पृथ्वी को हौसला देती है कि वो लोग अगर अभी तक नही फंसे तो आगे भी नही फसेंगे लेकिन पृथ्वी परेशान सा ही रहता है. प्रीता पृथ्वी को फोन कर कहती है कि वो कहां है प्रीता का फोन देखकर पृथ्वी को लगता है कि कहीं जानकी को होश ना आ गया हो और उसने सब कुछ ना बता दिया हो. वो कहता है कि वो क्या करे शर्लिन के कहने पर वो फोन उठाता है. प्रीता उसे कहती है कि जानकी को होश आ गया है और वो भी कमरे में आ जाए. पृथ्वी को खुशी होती है कि जानकी ने अभी तक कुछ नही उगला है.
9.45 प्रीता को करण कहता है कि वो जानकी के ठीक होने पर उसे अपना मैच दिखाने के लिये बुलाएगा. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि जानकी के करीब जाने की वो कोशीश करेगा तो सृष्टी उससे लड़ेगी. वो कहती है कि सृष्टी जैसी फैन भी वो खो देगा. लेकिन करण उसे कहता है कि वो उसकी होने वाली साली है जिसे सुन प्रीता को शॉक्ड लग जाता है. अगले ही पल करण बात को बदल देता है वो उससे पूछता है कि वो किसकी फैन है लेकिन प्रीता उसे कहती है कि वो उसे ये कभी नही बताएगी.
Kundali Bhagya 14 December 2018 Full Episode Written Updates: जानकी की जान ले पाएगा पृथ्वी
9.50 जानकी को होश आ जाता है पूरा घर उनके आस पास खड़ा होता है. जानकी आंख खोल लेती है. सृष्टी को गले लगा लेती है. सरला जानकी को कहती है कि गोली उसपर चली थी फिर वो क्यों बीच में आ गई. प्रीता भी जानकी के लिये रोने लगती है. राखी जानकी को कहती है कि उनका परिवार उनसे काफी प्यार करता है. सृष्टी जानकी को कहती है कि उसे किसने परेशान किया है. पृथ्वी समीर के पीछे छुपने की कोशीश करता है लेकिन समीर के बैठ जाने के बाद पृथ्वी सामने आ जाता है.
9.55 जानकी को सबको देखती है लेकिन बोल नही पाती है. सृष्टी पूछती है कि कौन है जिसने उन्हे मारने की कोशीश की है. वो कहती है कि करण के घर जिस दिन वो गई थी वो क्या बात बताने गई थी. सृष्टी उस पर काफी प्रैशर करती है कि वो बताए नाम लेकिन वो कुछ नही बता पाती है. जानकी कुछ बोल नही पाती है तो वहीं पथ्वी समझ जाता है कि आज उसका काम खत्म होगा.
10 जानकी काफी समय बाद कहती है कि वो आदमी जिसने उसे इस हालत में पहुंचाया है वो यहीं है. ये सुनकर सब हैरान हो जाते हैं. पृथ्वी इतना सुनते ही घबरा सा जाता है. उसके चेहरे के बदले हाव भाव को देखकर करण समझ जाता है कि हो ना हो वो आदमी पृथ्वी ही है. वहीं जानकी की नजर भी पृथ्वी पर होती है जिससे उसका शक और पुख्ता हो जाता है.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…