Kundali Bhagya 16 October Full Episode Written Update: मोनिशा और ऋतविक के सामने अपनी चाल नकामयाब होते देख कर पृथ्वी बंद कमरे में उन दोनो को बहुत से पैसों की लालच देकर एक बार फिर अपने फेवर में कर लेता है. लेकिन जब बंद कमरा करण प्रीता और ऋषभ खोलकर अंदर आएंगे तो कैसे संभलेगा माजरा.
नई दिल्ली: Kundali Bhagya 16 October 2018 Full Episode Written Update:
9.30 कल कुंडली भाग्य में हालात कुछ ऐसे बनते हैं जिसके बाद मोनिशा को एक बार फिर लालच में आकर पृथ्वी का साथ देना पड़ता है. वो दोनो एक कमरे में होते हैं. वो समझ नही पाते हैं कि वो लोग क्या करे क्योंकि दरवाजे को करण और ऋषभ मिलकर तोड़ने वाले हैं. किसी तरह दरवाजा खुलता है और अंदर प्रीता देखती है कि मोनिशा पृथ्वी से जबरजस्ती करने की कोशीश कर रही है जिसे देख कर वो होश को बैठती है.
9.35 करीना बुआ सृष्टी को डांटती है कि उसने उसकी दूसरी टांग भी तोड़ दी. वो उससे कहती है कि उसने जानबूझकर उसके टांग तोड़ दी है. वो महेश को सृष्टी की शिकायत करती है लेकिन वो भी सृष्टी की साइड लेता है जिससे करीना और चिढ़ जाती है. लेकिन समय रहते दादी बात संभाल लेती है वो महेश और सृष्टी को आंख मारती है फिर वो उन दोनो को डांटती है और कहती है कि वो लोग वहां से निकल जाए.
9.40 कमरे में प्रीता और करण पृथ्वी से जानने की कोशीश करते हैं कि वो लोगो अकेले इस कमरे में क्या कर रहे हैं. पृथ्वी उन लोगो को बताता है कि मोनिशा ने उसके साथ गलत काम करने की कोशीश की है लेकिन वो लोग पृथ्वी की बात नही मानते हैं. पृथ्वी उन्हे कहता है कि किसी ने मोनिशा को शराब पिला दी है जिसके बाद वो उसे यानि पृथ्वी को करण समझ रही है और उसके साथ बार बार गलत काम करने की कोशीश कर रही है.
9.45 प्रीता पृथ्वी को कहती है कि वो उस पर विश्वास नही कर सकती है लेकिन पृथ्वी प्रीता को अपने वो जख्म दिखाता है जो ऋथविक की मार से उसे लगे थे. वहीं बेड के नीचे छुपा ऋतविक मोनिशा को इशारे में कहता है कि वो कुछ ना बोले और जो हो रहा है वो होने दे. पृथ्वी करण को कहता है कि किसी बहुत बुरे आदमी ने मोनिशा को शराब पिला दी है. वो कहता है कि पता नही कौन है जो उसे शराब पिला दिया है. मोनिशा भी नशे में होने का झूटा नाटक करती है.
9.50 करण और ऋषभ को जलाने के लिये पृथ्वी प्रीता को कहता है कि उसे दर्द हो रहा है और वो चाहता है कि वो उसे दवाई लगा दे. प्रीता को लेकर पृथ्वी अलग कमरे में चला जाता है जहां बाहर खड़े करण और ऋषभ को गुस्सा आता है. पृथ्वी प्रीता को जोर जोर से कहता है कि उसके सिवा कोई दूसरी लड़की उसे हाथ नही लगा सकती है. वो कहता है कि वो उससे बहुत प्यार करता है ये सब सुन कर करण को काफी गुस्सा आता है लेकिन वो कुछ नही कर पाता है.
9.55 करीना के पास से बाहर आकर सृष्टी किसी भी तरह ये जानने की कोशीश करती है कि मोनिशा ने कैसे सारी बात उगली है. वो समीर से जानने की कोशीश करती है लेकिन समीर को जो हुआ वो बताने में शर्म लगती है. पृथ्वी प्रीता के साथ कमरे में हद पार करने की कोशीश करता है वो उसका हाथ पकड़ लेता है और प्रीता पर दबाव बनाता है कि वो उससे कहे की वो उससे प्यार करती है.
10 प्रीता का हाथ थामे देखकर बाहर खड़ा करण गुस्से से आग बबुला हो जाता है. और वो जैसे ही ये सुनता है कि वो उससे ये सुनना चाहता है कि प्रीता भी पृथ्वी से प्यार करती है. वो अंदर घूस आता है उसके पीछे सृष्टी और ऋषभ भी आ जाते हैं. करण प्रीता को बहाने से वहां से ले जाता है वो उससे कहता है कि केक काटने का वक्त हो गया है और उन लोगो को वहां से चलना चाहिये. पृथ्वी उन लोगो के जाने के बाद ये सोचता है कि भले ही थोड़े ही वक्त के लिये लेकिन उसकी प्रीता उसके साथ थी.
https://www.youtube.com/watch?v=KPl43o61qBA