नई दिल्ली:
9.30 करण प्रीता की मां को फोन करके बताता है कि वो चाहता है कि प्रीता रात में उसके घर रूके, सृष्टी सरला को पहले ही बता चुकी होती है कि करण और प्रीता शर्लिन का सच सामने लाने के लिये डॉक्टर की केयर कर रहे हैं.
9.35 सरला करण को कहती है कि उसे पता है कि वो लोग ऋषभ के भविष्य के लिये काम कर रहे हैं इसलिये वो लोग रात में प्रीता को वहां रखना चाहते हैं और सरला प्रीता को रात में रूकने की इजाजत दे देती है.
9.40 प्रीता करण डॉक्टर को लेकर घर आते हैं जहां उन्हे समीर मिल जाता है वो लोग समीर को शर्लिन का सारा प्लान बताते हैं. वो समीर को डॉक्टर के कमरे के सामने रात भर जग कर डॉक्टर पर कड़ी नजर रखने की जिम्मेदारी देती है.
9.45 रॉकी वो गुंडा है जिसे पृथ्वी डॉक्टर को जान से मारने की सुपारी देता है वो पृथ्वी को फोन कर करण और प्रीता के बारे में बताता है वो कहता है कि वो लोग डॉक्टर को लेकर घर चले गए हैं. पृथ्वी उसे कहता है कि वो वहां जाकर डॉक्टर को मार दे.
9.50 पृथ्वी का गुंडा करण के घर में घुसने में कामयाब तो हो जाता है लेकिन वहां समीर चौकीदारी कर रहा है.समीर किसी भी तरह जगने के लिये सृष्टी को फोन करता है वो उसके आगे होशियार बनता है कि वो एक बड़े प्लान का हिस्सा है लेकिन सृष्टी उसका मजाक उठाती है.
9.55 सृष्टी उसे कहती है कि वैसे भी लूथरा हाउस में कोई आ नही सकता है. ऐसे में वो लोग उसे सिक्योरिटी गार्ड बनाकर सो गए हैं. शर्लिन और पृथ्वी परेशान है कि कहीं डॉक्टर को होश ना आ जाए.
10. गुंडा किसी तरह घर में दाखिल होने में कामयाब हो जाता है वो डॉक्टर को उठा कर निकल ही रहा होता है कि प्रीता उसे देख लेती है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…