Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates : समीर के आगे बिल्ला खोलेगा सारे राज 

Kundali Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates : समीर के आगे बिल्ला खोलेगा सारे राज 

Kundali Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates : पृथ्वी ढ़ेर सारी शराब पीकर मोनिशा के घर जाता है और अपनी खुशी जाहिर करता है जिससे मोनिशा को उसपर शक हो जाता है कि कहीं ऋतविक की मौत के पीछे उसका हाथ तो नही. दूसरी तरफ सृष्टी समीर के साथ जेल में बिल्ला से मिलने जाती है और उसे खरीदने की कोशीश करती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates : billa will open all secrets in front of billa 
  • January 16, 2019 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kundali Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates :

9.30 सृष्टी समीर को लेकर पुलिस स्टेशन जाती है जहां वो उसे कहती है कि वो उसके साथ बिल्ला से मिले लेकिन समीर समझ नही पाता है कि सृष्टी करना क्या चाहती है वो उससे जानना चाहता है कि वो क्या चाहती है. सृष्टी पुलिस वाले को कहती है कि वो बिल्ला की गर्लफ्रैंड है और उससे मिलना चाहती है. पुलिस वालों को शक तो होता है लेकिन नाटकबाज सृष्टी उसे इतना परेशान करती है कि वो उसे बिल्ला से मिलने के लिये मान जाता है. सृष्टी समीर से कहती है कि घर वाले काफी टूटे हुए है वो कहती है कि वो किसी को परेशान नही देख सकती है. 

9.35 लूथरा हाउस में दादी सरला पर गुस्सा कर रही होती है वो उसे कहती है कि उसके पति यानि महेश के कारण आज उसके बच्चे जेल में है वो रोती है लेकिन सरला उसे प्रीता की बात याद दिलाती है कि कैसे उन लोगो को स्ट्रांग रहने की जरूरत है तभी उनके बच्चे इस जंद को जीत पाएंगे अगर वो लोग रोएंगे तो कैसे काम चलेगा. दादी मान जाती है और बाहर खड़ी प्रीता अंदर आती है और दादी को दूध देती है वो तीनों गले लग जाते हैं और सबको संभाल लेती है. 

Kundali Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा ने खेला कोर्ट में ऋषभ के खिलाफ खेल 

9.40 शर्लिन के हाथ से पृथ्वी ऑटो में बैठकर निकल जाता है शर्लिन समझ जाती है वो इतनी शराब पीकर जरूर मोनिशा के घर गया होगा वो उसके पीछे मोनिशा के घर जाती है. पृथ्वी मोनिशा के घर शराब पीकर जाता है और उसकी बहुत तारिफ करता है. मोनिशा को शक होता है कि कहीं पृथ्वी ने ही ऋतविक को जान से तो नही मारा है. वहीं पृथ्वी नशे की हालत में अपनी खुशी को रोक नही पाता है. मोनिशा उसे कहती है कि वो जान गई है कि ऋतविक को मारने के लिये वो ही बिल्ला को पैसे दिये हैं जिसपर खुशी में पृथ्वी हां भर देता है जिसे सुन मोनिशा अपना आपा खो देती है. 

9.45 नशे की हालत में मोनिशा उसे जोर जोर से मारने लगती है वो उससे जानने की कोशीश करती है कि उसने कैसे ऋतविक को मारा है वो उसपर चिल्लाती है लेकिन तभी वहां शर्लिन आ जाती है वो उसे कहती है कि वो लोग ऋतविक के साइड थे वो कहती है कि वो बस लूथरा का बुरा चाहते हैं ऋतविक या मोनिशा का वो कुछ बुरा नही कर सकते हैं. मोनिशा शर्लिन को कहती है कि वो शराबी बॉयफ्रैंड को लेकर वहां से निकल जाए नही तो वो पुलिस को बुला लेगी. 

Kundali Bhagya 11 January 2019 Full Episode Written Updates : खुल गई पृथ्वी की पोल शर्लिन को भी आया मोनिशा पर गुस्सा 

9.50 बिल्ला को पुलिस वाला कहता है कि उसकी गर्लफ्रैंड शबाना उससे मिलने आई है. बिल्ला समझ नही पाता है कि कौन शबाना वो देखता है कि वो कोई और नही बल्कि वही लड़की है जिसने उसे पुलिस के हवाले किया था. सृष्टी बिल्ला को कहती है कि वो उसे सच बता दे कि उसे किसने ऋतविक को मारने के लिये पैसे दिये थे. पहले तो बिल्ला उसे कहता है कि वो उसे तभी सच बताएगा जब वो उसकी गर्लफ्रैंड बन जाएगी. लेकिन सृष्टी उसे उसके परिवार का हवाला देती है तो वो समीर से बात करने के लिये राजी हो जाता है. 

10  पहले तो सृष्टी बिल्ला के मुंह से ये बात सुनकर उसपर हमला कर देती है वो उसे जोर जोर से मारती है तो बिल्ला कहता है कि उसे करण ने पैसे दिये थे जिसके बाद सृष्टी उसे और मारती है. समीर बिल्ला को कहता है कि वो उससे जितने पैसे मांगेगा वो उसे उतना पैसा देगा बिल्ला फिर भी ऋषब का ही नाम लेता है जिसके बाद सृष्टी उसे डंडे से मारने लगता है. 

 

 

 

 

Tags

Advertisement