Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Updates: पृथ्वी पर क्यों फूट रहा है करण का गुस्सा ये क्या कह गया करण  

Kundali Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Updates: पृथ्वी पर क्यों फूट रहा है करण का गुस्सा ये क्या कह गया करण  

Kundali Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Updates: पृथ्वी की हरकते देखकर करण को गुस्सा आ जाता है. प्रीता को करण किसी भी हालत में पृथ्वी के साथ नही देख सकता है ऐसे में करण के मुंह से निकल जाती है ये बात...

Advertisement
Kundali Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Updates: why karan upset  with prithvi 
  • April 16, 2019 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kundali Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में प्रीता पृथ्वी की मसाज करती है और उसे अपने हाथ से फ्रूट खिलाती है जिसे देखकर करण आग बबूला हो जाता है वो पृथ्वी से कहता है कि वोनाटक कर रहा है. करण कहता है कि प्रीता ने पृथ्वी को बता दिया है कि उसे कब दवा खाना है करण के मुंह से निकल जाता है कि प्रीता की जरूरत उसे है यानि दादी को है. करण कहता है कि दादी के पैर में दर्द है और वो अपना पैर किसी और को छूने नही देती है. करण पृथ्वी को कहता है कि वो प्रीता को जाने दे जिसके बाद सबको दिखाने के लिये ही सही लेकिन पृथ्वी प्रीता को जाने के लिये कह देता है. वो करण को कहता है कि प्रीता उसकी होने वाली बीवी है और उसकी फिक्र करती है जिसे सुन कर करण के खून खौल जाता है और वो प्रीता को लेकर चला जाता है. 

9.35 राखी और करीना शर्लिन के घर जाते हैं वो लोग उसे लेकर शापिंग पर जाना चाहते हैं. वो लोग शर्लिन का इंतजार कर रहे होते हैं कि तभी वहां वो आ जाती है राखी शर्लिन का शुक्रिया कहती है. करीना भी शर्लिन की तारिफ करती है. करीना संजना को बताती है कि कल उन लोगो के घर में ऋषभ की बैचलर पार्टी है और पार्टी का थीम ब्लैक एण्ड वाइट है. करीना कहती है कि कोई भी किसी के साथ इंजाय कर सकता है. 

Kundali Bhagya 12 April 2019 Full Episode Written Updates: ऋषभ ने शर्लिन से शादी को किया इंकार

9.40 सभी घर में बात कर रहे होते हैं कि तभी शर्लिन को उल्टी आ जाती है और वो वहां से चली जाती है. संजना को याद आता है कि कैसे पृथ्वी ने कहा था कि शर्लिन के पेट में उसका बच्चा है ये जानकर तो ऋषभ क्या कोई भी उससे शादी नही करेगा. संजना शर्लिन को बचाने के लिये कहती है कि जब शर्लिन को टेंशन होती है तो वो उल्टी करने लगती है. राखी शर्लिन के बच्चे का सपना देखने लगती है कि कैसे एक छोटा सा बच्चा उन लोगो के घर खुशियां लेकर आएगा. वो लोग वहां से चले जाते हैं. शर्लिन अपनी मां को शॉपिंग पर भेज देती है. 

9.45 प्रीता के साथ करण जा रहा होता है तो उसके सामने बार बार पृथ्वी का वो रूप आता है जहां प्रीता उसकी केयर कर रही होती है और वो उसे जला रहा होता है. गुस्से के मारे करण कार रोक देता है. फिर अचानक कार चलाने लगता है. करण सीधा प्रीता के घर पर कार रोकता है कि प्रीता उन लोगो से कहती है कि वो लोग क्या सारे रास्ते शर्लिन के बारे में सोच रहे थे लेकन वो लोग कुछ नही बोलते हैं लेकिन प्रीता के जाने के बाद अचानक दोनो बोलते हैं कि वो पृथ्वी के बारे में सोच रहे थे. 

Kundali Bhagya 12 April 2019 Full Episode Written Updates: ऋषभ ने शर्लिन से शादी को किया इंकार

9.50 अस्पताल में पृथ्वी प्रीता के सपने देख रहा होता है कि शर्लिन का फोन आता है वो उसे तुंरत मिलने के लिये बुलाती है लेकिन पृथ्वी उसे कहता है कि वो नही आ सकता है. शर्लिन पृथ्वी को धमकी देती है कि वो उससे मिलने नही आया तो वो ऋषभ से शादी करने से इंकार कर देगी. ये सुनकर पृथ्वी शर्लिन के पास जाता है. और उससे लड़ता है लेकिन शर्लिन उसे कहती है कि उसने आज प्रीता के साथ जो कुछ भी किया उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो प्रीता से प्यार करता है लेकिन पृथ्वी नही मानता है और शर्लिन को विश्वास दिलाने की कोशीश करता है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है. 

10 शर्लिन पृथ्वी के सामने शर्त रखता है कि जब तक उसे ये विश्वास नही होता की वे सिर्फ उसी से प्यार करता है तब तक वो ऋषभ से शादी नही करेगी. शर्लिन से पृथ्वी कहता है कि वो ये सब सिर्फ इसलिये कर रहा था जिससे किसी को उसपर शक ना हो. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement