जानकी ही है जो सृष्टी के बारे में जानती है कि उस रात घर में कौन आया था घरवाले इशारों में ही लेकिन जानकी से जान लेते हैं कि सृष्टी को अगवा करने वाला कोई औकर नही बल्कि खुद नील ही है.
नई दिल्ली
9.30 पृथ्वी के फोन पर जैसे ही वो गुंडा सृष्टी की फोटो भेजता है पृथ्वी और शर्लिन परेशान हो जाते हैं. शर्लिन बार बार पृथ्वी से लड़ती है और कहती है कि आज जो भी समस्या है वो पृथ्वी के कारण ही है. शर्लिन उसे लूजर बोलती है जिसे सुन पृथ्वी उसे भी मारता है.
9.35 घर में प्रीता और करण आते हैं जिनसे दादी पूछती है कि सृष्टी क्यों नही आई जिसके बाद पूरा घर उन्हे समझाता है कि सृष्टी घर आ जाएगी. वे लोग ये भी जानते हैं कि घर में क्या हुआ ये सिर्फ जानकी जानती है वे लोग उनके पास जाते हैं. वे एक एक कर जानने की कोशीश करते हैं और पता लगवा लेते हैं कि नील ही घर में आया था और उसने ही सृष्टी को अगवा किया है.
9.40 करण और ऋषभ जैसे ही नील का नाम सुनते हैं उन्हे ढूढ़ने की कोशीश में निकल जाते है ंपहले तो सरला उन लोगो को रोकने की कोशीश करते हैं कि नील गुंडा है और उन लोगो को पुलिस की मदद लेनी चाहिये लेकिन करण कहता है कि नील एक नेता है और पुलिस नेताओं से मिली होती है.
9.45 सरला करण और ऋषभ को कहती है कि अगर उन दोनो में से किसी को कुछ हो गया तो वो राखी को क्या मुंह दिखाएगी. प्रीता भी सरला को समझाती है कि वो उन लोगो को जाने दे और सृष्टी को वो कुछ नही होने देगी.
9.50 करण के घर में ऋषभ और करण को राखी ढ़ूढ़ती है लेकिन वो लोग उसे नही मिलते हैं राखी का पति से वहां से ले जाता है वो कहता है कि उन दोनो भाई को बाहर भेजा है.
9.55 गुंडो के चंगुल में सृष्टी उन लोगो से लड़ती है वो उन लोगो को धमकी देती है कि अगर वो किसी भी तरह वहां से निकल गई तो उन लोगो को पुलिस के हवाले कर देगी. सृष्टी की बात सुनकर वे गुंडे काफी परेशान हो जाते हैं वो नील का इंतजार करते हैं कि अगर वो कहे तो वे सृष्टी को वहीं जान से मार देंगे.
10. नील के फोन पर अचानक मां का फोन आ जाता है और वो ्पने घर के लिये निकल जाता है वहीं वो गुंडे परेशान होकर नील के पास आते हैं लेकिन नील उन लोगो से कहता है कि वो किसी काम से घर जा रहा है लेकिन वे लोग सृष्टी का ख्याल रखे और उसे भागने का मौका ना दे.